महाद्वीप और महासागर के महत्वपूर्ण क्विज
- प्रशांत महासागर (Pacific Ocean)’
- अटलांटिक महासागर (The Atlantic Ocean)
- हिंद महासागर (The Indian Ocean)
- दक्षिणी महासागर (The Southern Ocean)
- आर्कटिक महासागर (TheArctic Ocean)
विश्व के महासागर क्विज
Q. कर्च जलडमरूमध्य निम्नलिखित में से किसे जोड़ता है?
(A) आजोव सागर को काले सागर से
(B) भूमध्य सागर को अटलांटिक महासागर से
(C) ओमान की खाड़ी को फारस की खाड़ी से
(D) मरमरा सागर को काला सागर से
सही उत्तर – आजोव सागर को काले सागर से
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी ठंडी जलधारा कनाडाई क्षेत्र में बैफिन द्वीप के तट से दक्षिण दिशा में अटलांटिक महासागर के ग्रैंड बैंक की ओर भारी मात्रा में बर्फ लिये हुए बहती है?
(A) ब्राजील धारा
(B) लैब्राडोर धारा
(C) हम्बोल्ट धारा
(D) गिनी धारा
सही उत्तर – लैब्राडोर धारा
Q. समुद्री जल में पाए जाने वाले लवणों का सही अवरोही क्रम कौन-सा है।?
(A) सोडियम क्लोराइड, मैग्नीशियम क्लोराइड, मैग्नीशियम सल्फेट, कैल्सियम सल्फेट
(B) कैल्सियम सल्फेट, मैग्नीशियम सल्फेट, मैग्नीशियम क्लोराइड, सोडियम क्लोराइड
(C) मैग्नीशियम क्लोराइड, सोडियम क्लोराइड, कैल्सियम सल्फेट, मैग्नीशियम सल्फेट
(D) सोडियम क्लोराइड, कैल्सियम सल्कफेट, मैग्नीशियम क्लोराइड, मैग्नीशियम सल्फेट
सही उत्तर – सोडियम क्लोराइड, मैग्नीशियम क्लोराइड, मैग्नीशियम सल्फेट, कैल्सियम सल्फेट
Q. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) कर्च जलसन्धि-रूस व यूकेन
(B) ओटराण्टो जलसन्धि-इटली व अल्बानिया
(C) बोन फैसियो जलसभ्यि कार्सिका व सार्डिनिया
(D) जिब्राल्टर जलसन्धि-स्पेन व अल्जीरिया
सही उत्तर – बोन फैसियो जलसभ्यि कार्सिका व सार्डिनिया
Q. नदियों द्वारा सागरों में निक्षेपित जल तथा अवसाद में किस लवण की मात्रा सर्वाधिक होती है?
(A) सोडियम
(B) कैल्सियम
(C) मैग्नेशियम
(D) पौटेशियम
सही उत्तर – कैल्सियम
Q. सऊदी अरब का कौन-सा शहर लाल सागर के तट पर स्थित है?
(A) जेद्दाह
(B) मक्का
(C) मदीनां
(D) अभा
सही उत्तर – जेद्दाह
Q. सारगैसो सागर निम्नलिखित में से किस महासागर से संबंध है
(A) हिंद महासागर
(B) अंटार्कटिक महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) अटलांटिक महासागर
सही उत्तर – अटलांटिक महासागर
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन अधिकतम ज्वारीय परास का कारण बनेगा?
(A) चंद्रमा की उपभू स्थिति के साथ वृहत ज्वार।
(B) चंद्रमा की अपभू स्थिति के साथ लघु ज्वार।
(C) चंद्रमा की अपभू स्थिति के साथ वृहत ज्वार।
(D) सूर्य की उपभू स्थिति के साथ लघु ज्वार।
सही उत्तर – चंद्रमा की उपभू स्थिति के साथ वृहत ज्वार।
Q. हाल ही में, सुर्खियों में रही ‘कर्च जलसंधि’ काला सागर को निम्नलिखित में से किस जल निकाय से जोड़ती है।
(A) अजोव सागर
(B) भूमध्य सागर
(C) लाल सागर
(D) एड्रियाटिक सागर
सही उत्तर – अजोव सागर
Q. मेरियाना खाई, किस महासागर तल में स्थित है?
(A) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
(B) पश्चिमी प्रशांत महासागर
(C) पूर्वी प्रशांत महासागर
(D) उत्तरी अटलांटिक महासागर
सही उत्तर – पश्चिमी प्रशांत महासागर
Q. हिन्द महासागर में सागरीय धाराओं की नियमित दिशा में परिवर्तन के लिए निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा एक उत्तरदायी है?
(A) हिन्द महासागर एक अर्धमहासागर है
(B) हिन्द महासागर में मानसूनी प्रवाह पाया जाता है
(C) हिन्द महासागर एक स्थल परिबद्ध महासागर है
(D) हिन्द महासागर में लवणता में अपेक्षाकृत अधिक विभिन्नता पाई जाती है
सही उत्तर – हिन्द महासागर में मानसूनी प्रवाह पाया जाता है
Q. बेलासंगमी (estiaroes) में एक रंजित डाइनोफ्लैजेलेट के अतिशय वृ वाले सुस्पष्ट पुष्पपुँज (Blooms) होते हैं। ये पुष्पपुँज कहलाते हैं
(A) लाल ज्वार
(B) सागर ज्वार
(C) काला ज्वार
(D) सागर पुष्प
सही उत्तर – लाल ज्वार
Q. निम्नलिखित में से किस एक में माल्टा अवस्थित है?
(A) बाल्टिक सागर
(B) भूमध्य सागर
(C) काला सागर
(D) उत्तरी सागर
सही उत्तर – भूमध्य सागर
Continents of the World Quiz in Hindi | विश्व के महाद्वीप क्विज
Q. मलक्का के जलडमरूमध्य में से यात्रा करते हुए निम्नलिखित में से किस एक से होकर गुजर सकते हैं?
(A) बाली
(B) ब्रुनेई
(C) जावा
(D) सिंगापुर
सही उत्तर – सिंगापुर
Q. महासागर की खड़ी काट में तीव्र लवण परिवर्तन के क्षेत्र के रूप में निम्नलिखित में से किसे जाना जाता है?
(A) ताप-प्रवणता
(B) हैलोक्लाइन
(C) प्रकाशी क्षेत्र
(D) पिक्नोक्लाइन
सही उत्तर – हैलोक्लाइन
Q. किस गर्म जलधारा को जापान की ‘काली धारा’ कहा जाता है?
(A) उत्तरी विषुवतरेखीय धारा
(B) विपरीत विषुवतरेखीय धारा
(C) क्यूरोशिवो धारा
(D) क्यूराइल धारा
सही उत्तर – क्यूरोशिवो धारा
Q. निम्नलिखित में से किसमें ज्वालामुखी उद्गार नहीं होते हैं?
(A) कैस्पियन सागर
(B) काला सागर
(C) कैरिबियन सागर
(D) बाल्टिक सागर
सही उत्तर – बाल्टिक सागर
Q. निम्नलिखित में से कौनसा एक, दीर्घकालीन समुद्र तल परिवर्तन का कारण है?
(A) वायुमंडलीय विक्षोभ
(B) समुद्री जल घनत्व में परिवर्तन
(C) हिमखंडों का पिघलना
(D) बर्फ-चादरों का पिघलना
सही उत्तर – बर्फ-चादरों का पिघलना
Q. शीत लैब्राडोर धारा की अनुपस्थिति मेंनिम्नलिखित में से कौन-सा एक घटित होगा?
(A) कोई उत्तर-पूर्व अटलांटिक मत्स्यन क्षेत्र नहीं होंगे
(B) कोई उत्तर-पश्चिम अटलांटिक मत्स्यन क्षेत्र नहीं होंगे
(C) उत्तर अटलांटिक महासागर में कोई मत्स्यन क्षेत्र नहीं होगा
(D) USA और कनाडा के अटलांटिक तट की अर्धशुष्क अवस्था अभिभावी होगी
सही उत्तर – कोई उत्तर-पश्चिम अटलांटिक मत्स्यन क्षेत्र नहीं होंगे
Q. निम्नलिखित में से कौनसा सागर बिना तटीय-रेखा के है?
(A) उत्तर सागर
(B) सरगासो सागर
(C) बाल्टिक सागर
(D) बेरिंग सागर
सही उत्तर – सरगासो सागर
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी एक शीतल महासागरी धारा है?
(A) कैनेरी धारा
(B) ब्राजील धारा
(C) गल्फ धारा
(D) कुरोशियो धारा
सही उत्तर – कैनेरी धारा