उपसर्ग और प्रत्यय क्विज
उपसर्ग क्या है-
उपसर्ग वह शब्दांश है, जो किसी अन्य शब्द के प्रारम्भ में जुड़कर उस शब्द के अर्थ में विशेषता या परिवर्तन उत्पन्न करते हैं। उपसर्ग को ‘आदि प्रत्यय’ भी कहा जाता है.
प्रत्यय क्या है और उसके भेद –
प्रत्यय उस शब्दांश को कहते हैं, जो किसी शब्द के अन्त में जुड़कर उस शब्द का भिन्न अर्थ प्रकट करता है। यह मूल शब्द के अर्थ में विशेषता ला देता है। जैसे-कवि + त्व- कवित्व, गरीब + ई – गरीबी, हर्ष + इत – हर्षित, श्री + मान श्रीमान् इत्यादि।
प्रत्यय के भेद : मूल रूप से प्रत्यय के दो भेद होते हैं-
- कृदन्त तथा
- तद्धित
(i) कृदन्त प्रत्यय : कृत प्रत्यय क्रिया या धातु के अन्त में प्रयुक्त होते हैं और उनके योग से बने शब्द ‘कृदन्त’ कहलाते हैं। जैसे-बनावट, चलनसार, बचत; इत्यादि।
(ii) तद्धित प्रत्यय : धातुओं को छोड़कर शेष शब्दों के आगे प्रत्यय लगाने से जो शब्द बनते हैं, उन्हें ‘तद्धित प्रत्यय’ कहते हैं। जैसे-लूटना, समझना, जाँचना; इत्यादि।
इस क्विज को भी खेले –
वाक्यांश के लिए एक शब्द क्विजहिंदी भाषा और व्याकरण Quiz
उपसर्ग एवं प्रत्यय क्विज हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण टॉपिक में से एक है उपसर्ग एवं प्रत्यय क्विज आपके प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते है इसी को ध्यान में रहते हुए हमारा वेबसाइट quizrs.com के हिंदी ग्रामर का संपूर्ण पोस्ट कर चुके है