यूजीसी नेट के महत्वपूर्ण क्विज
Que. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षा दर्शन वैज्ञानिक प्रगति का समर्थन करता है?
(a) यथार्थवादी शिक्षा
(b) आदर्शवादी शिक्षा
(c) प्रकृतिवादी शिक्षा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. यथार्थवादी शिक्षा
Que. प्रायः व्याख्यान विधि किस तरह ( स्तर) के विद्यार्थियों के लिये उपयोगी होती है?
(a) उच्च स्तर
(b) मॉण्टेसरी छात्रों
(c) सामान्य स्तर
(d) निम्न स्तर
Ans. उच्च स्तर
Que. शिक्षा सर्वाधिक सहायक है
(a) नैतिक विकास में
(b) मानसिक विकास में
(c) सर्वांगीण विकास में
(d) सामाजिक विकास में
Ans. सर्वांगीण विकास में
Que. लेखक कहता है कि
(a) जो हम अच्छा करते हैं, उसे हमें मापना नहीं चाहिए
(b) हमें बुराई के बारे में नहीं सोचना चाहिए
(c) एक निश्चित अवस्था पर हमें प्रयत्न छोड़ देना चाहिए
(d) हमें वही करना चाहिए जो हम सोचते हैं
Ans. जो हम अच्छा करते हैं, उसे हमें मापना नहीं चाहिए
Que. परिच्छेद का एक उपर्युक्त शीर्षक क्या होगा?
(a) नैतिकता और अनैतिकता
(b) आदर्श और नैतिकता
(c) अच्छा और बुरा
(d) सत्त्व और अनुभव
Ans. नैतिकता और अनैतिकता
Que. लेखक के अनुसार, हमें किसका अनुसरण करना चाहिए?
(a) बहुगत पथ
(b) सामान्य धर्म
(c) अपरिचित पथ
(d) सत्य पथ
Ans. सत्य पथ
Que. निम्नलिखित में से किस राज्य में परमाणु ऊर्जा केन्द्र अवस्थित नहीं हैं ?
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
Ans. कर्नाटक
Que. सफल सम्प्रेषण के लिये अध्यापक को चाहिये
(a) कक्षा-कक्ष की तैयारी
(b) सहायक सामग्री
(c) पूर्ण तैयारी
(d) अपूर्व तैयारी
Ans. पूर्ण तैयारी
Que. छात्रों में सम्प्रेषण कला का विकास करना चाहिये इससे छात्रों में होगा
(a) अधिगम का विकास
(b) विचारोभिव्यक्ति की क्षमता का विकास
(c) समझने की क्षमता का विकास
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. विचारोभिव्यक्ति की क्षमता का विकास
Que. कला के रूप में विचार सम्प्रेषण चाहता है
(a) मधुर सम्प्रेषण
(b) वस्तुनिष्ठ सम्प्रेषण
(c) तकनीकी सम्प्रेषण
(d) उपरोक्त सभी
Ans. उपरोक्त सभी
Que. सम्प्रेषण एक कला है जो सबसे नहीं होती आप इस विचार से ……….
(a) पूर्णतः सहमत
(b) आंशिक सहमत
(c) असहमत
(d) कह नहीं सकते
Ans. पूर्णतः सहमत
Que. निम्नलिखित में कौन-सा अन्य तीन से भिन्न है
(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) सफेद
Ans. सफेद
Que. कथन : “भारत में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है।
(a) कथन एक सत्य है
(b) कथन एक परामर्श है
(c) कथन एक मत है
(d) पूर्वाग्रह है
Ans. कथन एक सत्य है
Que. ‘ग्रीन मफलर’ किस प्रदूषण को रोकने के लिये प्रयुक्त होता है?
(a) जल प्रदूषण
(b) मृदा प्रदूषण
(c) वायु प्रदूषण
(d) ध्वनि प्रदूषण
Ans. ध्वनि प्रदूषण
Que. ऊर्जा का परम्परागत स्रोत माना जाता है
(a) सौर ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) जल ऊर्जा
(d) कोयला
Ans. कोयला
Que. बढ़ते तापमान का सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है
(a) जल चक्र पर
(b) वन्य जीवों पर
(c) वनों पर
(d) कृषि पर
Ans. कृषि पर
Que. ओजोन छिद्र की जानकारी मिली
(a) अन्टार्कटिका पर
(b) साइबेरिया पर
(c) ग्रीन लैण्ड पर
(d) प्रशान्त महासागर पर
Ans. अन्टार्कटिका पर
Que. शिक्षा के लोकव्यापीकरण से व्यक्ति को साक्षर बनाने का दायित्व सौंपा गया
(a) राष्ट्रीय साक्षरता प्राधिकरण
(b) राष्ट्रीय साक्षरता मिशन
(c) राष्ट्रीय साक्षरता समूह
Ans. राष्ट्रीय साक्षरता प्राधिकरण
Que. दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्य सभा का उपसभापति
(c) लोक सभा अध्यक्ष
(d) राज्य सभा का सभापति
Ans. लोक सभा अध्यक्ष
Que. निम्नलिखित में से किससे विनिर्धारित होता है कि भारत का संविधान परिसंघीय है?
(a) संविधान लिखित एवं अनम्य है
(b) न्यायपालिका स्वतंत्र है
(c) अवशिष्ट शक्तियां केन्द्र में निहित हैं
(d) केन्द्र एवं राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण
Ans. केन्द्र एवं राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण
Que. क्वान्टम कम्प्यूटर किस पीढ़ी के कम्प्यूटर हैं?
(a) चौथी
(b) पाँचवीं
(c) छठी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. पाँचवीं
Que. एल नीनो की उत्पत्ति कहाँ होती है?
(a) दक्षिण प्रशान्त महासागर
(b) दक्षिण अन्ध महासागर
(c) उत्तर अन्ध महासागर
(d) उत्तर प्रशान्त महासागर
Ans. दक्षिण प्रशान्त महासागर
Que. रेनुका जल विद्युत परियोजना कहाँ प्रस्तावित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) केरल
Ans. हिमाचल प्रदेश
Que. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान – पुणे
(b) एम जी आर शासकीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान – चेन्नई
(c) व्हिसलिंग वुड्स इन्टरनेशनल – मुम्बई
(d) शस्त्र विश्वविद्यालय – हम्पी
Ans. शस्त्र विश्वविद्यालय – हम्पी