रीजनिंग ब्लड रिलेशन क्विज
Que. एक लड़की की ओर संकेत करते हुए एक आदमी ने कहा “मेरे चाचा इस लड़की के चाचा के चाचा हैं ” इस आदमी का लड़की से क्या सम्बन्ध है ?
(a) भाई
(b) पिता
(c) ससुर
(d) चचेरा भाई
Ans. पिता
Que. रवि ने सीता से कहा “तुम्हारी माता मेरी दादी की लड़की है” रवि का सीता से क्या सम्बन्ध है ?
(a) चचा-भतीजी
(b) पिता-पुत्री
(c) फुफेरे भाई बहन
(d) कोई नहीं
Ans. फुफेरे भाई बहन
Que. A, B तथा C की माता है। यदि C, D की पत्नी हो तो A तथा D के बीच में रिश्ता बताइए?
(a) माता
(b) सास
(c) दादी
(d) कोई नहीं
Ans. सास
Que. एक महिला का परिचय कराते हुए अहमद ने कहा, “उसकी माता मेरी सास की इकलौती लड़की है।” अहमद का उस महिला से क्या रिश्ता है?
(a) भाई
(b) चाचा
(c) पति
(d) पिता
Ans. पिता
Que. पति 5. यदि S, Nका भाई हो, N की बहन M हो, P का भाई J हो और S की पुत्री P हो तो J का चाचा कौन है ?
(a) S
(b) M
(c) P
(d) N
Ans. N
Que. रवि ने एक महिला से कहा, “तुम्हारे इकलौते भाई का लड़का मेरी पत्नी का भाई है।” उस महिला का रवि से क्या रिश्ता है ?
(a) माता
(b) बहन
(c) पैत्रिक सास
(d) चाची
Ans. पैत्रिक सास
Que. Aका भाई F है, A की लड़की C है, F को बहन K है, और C का भाई J है। तो J का चाचा कौन है ?
(a) F
(b) A
(c) K
(d) C
Ans. F
Que. रवि ने सीता से कहा “तुम्हारे पिता मेरे पिता के म हैं।” रवि और सीता में क्या रिश्ता है
(a) चचेरे भाई-बहन
(b) भतीजा और चाची
(c) भाई-बहन
(d) उपरोक्त कोई नहीं
Ans. उपरोक्त कोई नहीं
Que. A, B का पिता है C, A का भाई है। F, B की ब है। यदि M, A का पिता हो तो F और C के बं रिश्ता स्थापित कीजिए ?
(a) पुत्री और पिता
(b) पति तथा पत्नी
(c) भाई-बहन
(d) उपरोक्त कोई नहीं
Ans. उपरोक्त कोई नहीं
Que. A तथा B, C के बच्चे हैं। यदि C, A का पिता किन्तु B, A का लड़का न हो तो B तथा C के ब में क्या रिश्ता है।
(a) पुत्री तथा पिता
(b) भतीजी तथा चाचा
(c) भतीजा तथा चाचा
(d) उपरोक्त कोई नहीं
Ans. पुत्री तथा पिता
Que. A, B तथा C की माता है। यदि D, C का पति तो A, D के लिए क्या है ?
(a) माता
(b) बहन
(c) सास
(d) चाची
Ans. सास
Que. A, B तथा K का भाई है D, B की माता है और (d) ससुर की बहन का पिता E है। तो निम्न में से कौन-सा कथन निश्चित रूप से सही नहीं है ?
(a) B, K का भाई है
(b) A, K का पिता है
(c) A, D का लड़का है
(d) A, E का लड़का है
Ans. A, E का लड़का है
Que. परोक्त प्रश्न के आधार पर यदि B की माता A की माता की लड़की हो तो A और B में क्या रिश्ता है।
(a) पिता
(b) बहन
(c) भाई
(d) मामा
Que. लीला जो कि सोहन की लड़की है, वह ललिता से कहती है, “तुम्हारी माता अलका मेरे पिता की छोटी बहन है ” जो कि राजा की तीसरी संतान है। राजा तथा ललिता के बीच क्या रिश्ता है ? (b) चाचा
(c) नाना
(d) उपरोक्त कोई नहीं
Ans. नाना
Que. एक परिवार के 6 सदस्य ABCDE तथा F साथ-साथ यात्रा कर रहे हैं। B, C का लड़का है किन्तु C, B की माता नहीं है। A तथा C विवाहित जोड़े हैं। E,C का भाई है। DA की लड़की है। F, B का है। परिवार में कुल कितने पुरुष हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Ans. 4
Que. उपरोक्त प्रश्न में दी गयी सूचना स्पष्ट करती है
(a) A, E, B तथा D की माता है
(b) E B तथा D तीनों C के बच्चे हैं।
(c) F का चाचा Eहै
(d) उपरोक्त सभी
Ans. उपरोक्त सभी
Que. प्रश्न 20 के आधार पर बताइए की E की पत्नी क है ?
(a) F
(b) B
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) A
Ans. निर्धारित नहीं किया जा सकता
Que. A ने B से कहा कि C उसके पिता का भतीजा है। D, A का चचेरा भाई है किन्तु C का भाई नहीं है। तो D तथा C के मध्य क्या रिश्ता है ?
(a) पिता
(b) बहन
(c) माता
(d) चाची
Ans. बहन
Que. A का भाई F है। A की लड़की C है। F की बहन K है। C का भाई G है । तो बताइए कि G का चाचा कौन है ?
(a) F
(b) K
(c) C
(d) कोई नहीं
Ans. F
Que. सुधा की तरफ संकेत करते हुए रंजन ने कहा, “इसकी माता की इकलौती लड़की मेरी माता है।” रंजन का सुधा से क्या रिश्ता है ?
(a) लड़का
(b) भतीजा
(c) भाई
(d) कोई नहीं
Ans. लड़का