Top 30+ CTET Quiz in Hindi

Online CTET quiz in Hindi

हेल्लो दोस्तों आज CTET Quiz in Hindi के महत्वपूर्ण क्विज इस पोस्ट में लाये CTET का पूरा नाम केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है इसे इंग्लिश में Central Teacher Eligibility Test के नाम से जानते है.CTET परीक्षा प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा का उद्देश्य शिक्षक की योग्यता को जांचना है।

अगर आपका भी सपना है प्राइमरी शिक्षक बनने का CTET का एग्जाम पास करना होगा तभी आप शिक्षक बन सकते है और इस परीक्षा में हमारा क्विज CTET Quiz in Hindi आपकी मदद करेगा नीचे दिय प्रश्न CTET प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जा चुके है.

ctet quiz 


Que. संरचना के आधार पर किए गए वाक्य के वर्गीकरण में इनमें से कौन-सा प्रकार नहीं है?

(a) सरल वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) आज्ञार्थक वाक्य
(d) संयुक्त वाक्य

Ans. आज्ञार्थक वाक्य


Que. ‘सुदामा के तन्दुल’ का अर्थ है

(a) गरीबी में जीना
(b) गरीबी में भी तन्दुल का शौक रखना
(c) सामान्य किन्तु प्रेमपूर्वक भेट
(d) बढ़-चढ़ कर बातें करना

Ans. सामान्य किन्तु प्रेमपूर्वक भेट


Que. ‘खरी मजूरी चोखा काम’ का अर्थ है

(a) लोग मजदूरी की परवाह करते हैं कार्य की नहीं
(b) पूरी मजदूरी देने पर अच्छा कार्य होता है
(c) साधारण काम के अधिक पैसे माँगना
(d) बिना काम के दौलत चाहना

Ans. लोग मजदूरी की परवाह करते हैं कार्य की नहीं


Que. हिन्दी भाषा शिक्षण की विधि है

(a) अनुकरण विधि
(b) आगमन निगमन विधि
(c) भाषा प्रयोगशाला
(d) ये सभी

Ans. ये सभी


Que. गृह कार्य का मुख्य उद्देश्य है।

(a) छात्र को घर पर व्यस्त रखना
(b) पढ़ाए गए पाठ को दोहराने के लिए अवसर देना
(c) सुलेख की योग्यता का विकास करना
(d) सम्बन्धित पाठ में रुचि उत्पन्न करना

Ans. पढ़ाए गए पाठ को दोहराने के लिए अवसर देना


Que. भाषा शिक्षण के उपागम हैं

(a) पाठ संसर्ग उपागम
(b) रचना शिक्षण उपागम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a) और (b) दोनों


Que. छात्रों के शब्द भण्डार में वृद्धि करने का उपाय है

(a) शब्दकोश का उपयोग
(b) छात्रों में स्वाध्याय की प्रवृत्ति को बढ़ाना
(c) शिक्षक द्वारा अच्छे व नये शब्दों का प्रयोग
(d) उपरोक्त सभी

Ans. उपरोक्त सभी


Que. आगमन विधि के रूपों की संख्या है

(a) पाँच
(b) दो
(c) सात
(d) तीन

Ans. दो


Que. शिक्षण कौशल का उपयोग किया जाता है

(a) कक्षा के अन्दर
(b) कक्षा के बाहर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a) और (b) दोनों


Que. बालकों को लिखना सिखाने से पहले यह आवश्यक है।

(a) अक्षर सिखाना
(b) बारहखड़ी सिखाना
(c) लेखन सम्बन्धी जिज्ञासा उत्पन्न करना
(d) उनको क्रियाशील बनाना

Ans. लेखन सम्बन्धी जिज्ञासा उत्पन्न करना


Que. प्रिण्ट मीडिया में सम्मिलित नहीं किया जा सकता

(a) समाचार पत्र
(b) पत्रिकाएँ
(c) पाठ्य पुस्तक
(d) विद्यालय पत्रिकाएँ

Ans. पाठ्य पुस्तक


Que. SITE क्या है?

(a) टी वी चैनल
(b) उपग्रह अनुदेशात्मक दूरदर्शन प्रयोग
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. उपग्रह अनुदेशात्मक दूरदर्शन प्रयोग


Que. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उपयोगिता का प्रमुख कारण है

(a) रटाई से मुक्ति
(b) पाठ्यक्रम व्याप्ति
(c) निष्पक्ष मूल्यांकन
(d) विद्यार्थियों का हित

Ans. निष्पक्ष मूल्यांकन


Que. विचारों की अच्छी अभिव्यक्ति किस प्रकार के प्रश्नों में हो सकती है?

(a) वस्तुनिष्ठ
(b) अतिलघुउत्तरात्मक
(c) निबन्धात्मक
(d) लघुउत्तरात्मक

Ans. निबन्धात्मक


Que. किसने मूल्यांकन प्रक्रिया को त्रिमुखी बताकर त्रिकोण के रूप में प्रस्तुत किया ?

(a) मौरीसन
(b) हरबर्ट
(c) ब्लूम
(d) क्रेथवाल

Ans. ब्लूम


Que. उपचारात्मक शिक्षण द्वारा

(a) अध्यापकों की कमियों का उपचार करते हैं
(b) छात्रों के घायल होने पर उपचार करते हैं।
(c) छात्रों की कमजोरियों का निदान कर उसे दूर करने हेतु शिक्षण करते हैं
(d) कुछ कह नहीं सकते

Ans. छात्रों की कमजोरियों का निदान कर उसे दूर करने हेतु शिक्षण करते हैं


Que. उच्चारण सुधारने का कार्य किन कक्षाओं में करना चाहिए

(a) प्रारम्भिक
(b) माध्यमिक
(c) उच्च माध्यमिक
(d) उच्च कक्षाओं में

Ans. प्रारम्भिक


Que. वह तत्सम शब्द बताइए, जिसके साथ उपसर्ग और प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है

(a) मानवीय
(b) मानवता
(c) अधीर
(d) विखण्डित

Ans. विखण्डित


Que. कर्म तत्पुरुष समास का उदाहरण इनमें से कौन-सा है?

(a) लोमहर्षक
(b) आत्मनिर्भरता
(c) देशवासियों
(d) सर्वाधिक

Ans. लोमहर्षक


Que. इनमें से कौन-सा शब्द तत्सम है ?

(a) स्वतन्त्रता
(b) श्रद्धा
(c) झोपड़ियों
(d) आजादी

Ans. श्रद्धा


Que. इनमें से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?

(a) शाम
(b) रात
(c) कलेवा
(d) आँखें

Ans. कलेवा


Que. ‘कुसुम शाम को घर गई।’ इस वाक्य में कौन-सा काल है?

(a) सामान्य भूत
(b) आसन्न भूत
(c) पूर्ण भूत
(d) संदिग्ध भूत

Ans. सामान्य भूत


Que. कारक चिह्न के प्रयोग के बावजूद इनमें से किस शब्द का बहुवचन नहीं बनता ?

(a) घी
(b) गीत
(c) घर
(d) सखी

Ans. घी


Que. इनमें से किस शब्द का लिंग नहीं बदलता?

(a) चाचा
(b) छात्र
(c) साइकिल
(d) मामा

Ans. साइकिल


Que. इनमें से कौन-सा शब्द सदैव बहुवचन में ही प्रयुक्त होता हैं

(a) दर्शन
(b) मन
(c) परांठा
(d) सितार

Ans. दर्शन

Leave a Comment

close