हेल्लो दोस्तों अगर आप SSC MTS Exam की ऑनलाइन तैयारी कर रहे है तो हम आपके लिए SSC MTS quiz in Hindi लेकर आये है जिसे आप Free में Online Practice कर सकते है|
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष मल्टी टॉस्किंग स्टाफ(MTS) की परिक्षा आयोजित की जाती है| और इसी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए महत्वपूर्ण SSC MTS Quiz in Hindi लेकर आए हैं।जो बीते वर्षी के परीक्षाओं में पूछे गये हैं आप एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये सभी Important SSC MTS Quiz in Hindi आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे।
इसके अलावा हमने आपके लिए पहले से एसएससी जीडी कांस्टेबल मैथ्स क्विज और एसएससी जीडी कान्सटेबल सामान्य ज्ञान क्विज पहले से पोस्ट किये है आप इसकी भी प्रक्टिस जरुर करे|
ssc mts quiz in hindi
Q. निम्नलिखित में से किसने ‘मैरीटाइम इंडिया समिट -2021’ का उद्घाटन किया है?
(a) राम नाथ कोविंद
(b) नरेंद्र मोदी
(c) धर्मेंद्र प्रधान
(d) अमिताभ कांत
Ans. नरेंद्र मोदी
Q. आग को बुझाने वाले यंत्र से कौन सी गैस छोड़ी जाती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) कार्बन डाई ऑक्साइड
(d) कार्बन मोनो ऑक्साइड
Ans. कार्बन डाई ऑक्साइड
Q. निम्नलिखित में से किससे भारतीय संविधान का उद्देश्य प्रतिबिम्बित होता है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) संविधान का प्रस्तावना
(c) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त
(d) संसद
Ans. संविधान का प्रस्तावना
Q. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का मुख्यालय किस अफ्रीकी शहर में स्थित है?
(a) नैरोबी (केन्या)
(b) काइरो (मिन)
(c) अबुजा (नाइजीरिया)
(d) अदीस अबाबा (इथियोपिया)
Ans. नैरोबी (केन्या)
Q. वह कौन सा महाद्वीप है जिसमें से सभी देशान्तर रेखाएं गुजरती है?
(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(c) अंटार्टिका
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans. अंटार्टिका
Q. नर्मदा नदी के तट पर हर्षवर्धन को हरा कर किस चालुक्य शासक ने दक्षिण के विस्तार को रोक दिया था?
(a) पुलकेशिन
(b) पुलकेशिन
(c) विनयादित्य
(d) विजयादित्य
Ans. पुलकेशिन
Q. भारत के निम्नलिखित पर्यावरण क्षेत्रों में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) दक्षिण पश्चिम घाट – आर्द्र वन
(b) तराई दुआर – चौड़ी पत्ती वाले वन
(c) कच्छ रण घास का मैदान
(d) पूर्वी दक्कन के पठार – आई वन
Ans. तराई दुआर – चौड़ी पत्ती वाले वन
Q. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त नहीं है?
(a) नशीले पेय की खपत पर निषेध
(b) गायों और बछड़ों के वध का प्रतिषेध
(c) पर्यावरण का संरक्षण और सुधार
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans. नशीले पेय की खपत पर निषेध
Q. कौन से हार्मोस को आपातकाल हार्मोस के रूप में जाना जाता है?
(a) इंसुलीन
(b) एड्रेनालाइन
(c) मेलाटोनिन
(d) थायरॉक्सिन
Ans. एड्रेनालाइन
इस क्विज को भी खेले – Top 20 सामान्य ज्ञान
Q. 1997 में किस भारतीय स्टार को पाकिस्तान सरकार ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान ए इम्तियाज’ से सम्मानित किया था?
(a) देव आनंद
(b) राज कपूर
(c) अमिताभ बच्चन
(d) दिलीप कुमार
Ans. दिलीप कुमार
Q. 18 मार्च 1965 में अंतरिक्ष में चलने वाले पहले व्यक्ति बने
(a) यूरी गागरिन
(b) एलेक्सी लियोनोव
(c) नील आर्मस्ट्रांग
(d) बज एल्डिन
Ans. एलेक्सी लियोनोव
Q. कथकली, मोहनीअट्टम और थुलाल नृत्य रूप किस राज्य से संबंधित है?
(a) कर्नाटक
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
Ans. केरल
Q. भारत को कितने भूकम्प जोखिम क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?
(a) 5
(b) 6
(c) 4
(d) 7
Ans. 4
Q. 1913 में, लाला हरदयाल ने गदर पार्टी की स्थापना अमेरिका के किस शहर में की थी?
(a) बोस्टन
(b) कैलिफोर्निया
(c) फिलाडेल्फिया
(d) सैन फ्रांसिस्को
Ans. सैन फ्रांसिस्को
Q. कर्नाटक के कुद्रेमुख हिल्स किस खनिज की खदानों के लिये प्रसिद्ध है?
(a) स्वर्ण
(b) लिग्नाइट
(c) बाक्साइट
(d) लौह अयस्क
Ans. लौह अयस्क
Q. निम्नलिखित में किस देशान्तर को भारत में मानक मेरिडियन के रूप में जाना जाता है?
(a) 87° 30′ पूर्व
(b) 85° 30′ पूर्व
(c) 84° 30′ पूर्व
(d) 82° 30′ पूर्व
Ans. 82° 30′ पूर्व
Q. संघ लोक सेवा आयोग अपनी वार्षिक रिपोर्ट किसे सौंपता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) लोकसभा के स्पीकर
(d) गृहमंत्री
Ans. राष्ट्रपति
Q. निम्न एल्यूमीनियम कंपनियों में से किसे भारत सरकार ने नवरत्न कम्पनी का दर्जा प्रदान किया है?
(a) नाल्को
(b) बाल्को
(c) हिंडालको
(d) माल्को
Ans. नाल्को
Q. निम्न में से कौन सा एक जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(a) नांगल बांध – सतलज नदी
(b) सरदार सरोवर परियोजना – नर्मदा नदी
(c) नागार्जुन सागर परियोजना – गोदावरी नदी
(d) हीराकुंड बांध – महानदी
Ans. नागार्जुन सागर परियोजना – गोदावरी नदी
Q. कील नहर जोड़ती है
(a) उत्तरीय सागर और बाल्टिक सागर को
(b) सुपीरियर और हूरोन को
(c) कैस्पियन सागर और आजोव सागर को
(d) कैस्पियन सागर और बाल्टिक सागर को
Ans. उत्तरीय सागर और बाल्टिक सागर को
Q. निम्न में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) लिपुलेख – उत्तराखंड
(b) नाथूला – अरूणाचल प्रदेश
(c) रोहतांग – हिमाचल प्रदेश
(d) पालघाट – केरल
Ans. नाथूला – अरूणाचल प्रदेश
Q. किस संविधान संशोधन के द्वारा लोकसभा में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को आरक्षण का प्रावधान है?
(a) 76वाँ
(b) 77वाँ
(c) 78वाँ
(d) 79वाँ
Ans. 79वाँ
Q. निम्न में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) समानता का अधिकार
(b) शोषण के विरूद्ध अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Ans. संपत्ति का अधिकार
Q. एक संख्या (x) का 5% अन्य संख्या (Y) से 25% अधिक हैयदि संख्याओं के बीच अंतर 96 है तो x का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 90
(b) 96
(c) 100
(d) 98
Ans. 100
Q. 3 साल पहले A की उम्र और 5 वर्ष पहले B की उम्र का अनुपात 45 है। यदि A, B से 4 वर्ष छोटा है तो B की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 16
(b) 14
(c) 11
(d) 15
Ans. 15
Q. एक भिन्न 4 हो जाता है जब अंश और हर दोनों में 1 जोड़ 4 दिया जाता है और यह 7 हो जाता है जब अंश और हर दोनों में से 1 घटा दिया जाता है तो भिन्न का अंश है
(a) 15
(b) 3
(c) 45
(d) 7
Ans. 15
Q. एक समबहुभुज का एक आंतरिक कोण इसके वाह्य कोण का 5 गुना है। तो बहुभुज की भुजाओं की संख्या है
(a) 12
(b) 15
(c) 18
(d) 24
Ans. 12