एसएससी जीडी कांस्टेबल मैथ्स क्विज | SSC GD Constable Math Quiz In Hindi | quizrs 04

Categories:

हेल्लो स्टूडेंट ! क्या आप एसएससी जीडी एग्जाम के लिए ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज खोज रहे है? अगर हा, तो हम आपके लिए SSC GD Math quiz लेकर आये है जिसे आप यहाँ पर फ्री में ऑनलाइन टेस्ट दे सकते है| और अपने एग्जाम की तैयारी आप अच्छे से कर सकते है.

और इस पोस्ट में हमने सामान्य गणित के ssc gd math mock test in hindi लेकर आये है इसके अलावा हमने एसएससी जीडी कान्सटेबल सामान्य ज्ञान क्विज के ऊपर भी क्विज पोस्ट किये है जिसे आप क्विज को भी पढ़े.

Q. आशीष 50 किमी / घंटा की औसत गति से 150 किमी दूर अपनी कार चलाकर जाता है और किसी चाल से लौटता है। वापसी की यात्रा के लिए उसकी चाल क्या है यदि पूरी यात्रा की उसकी औसत गति 37.5 किमी / घंटा है?

(a) 18.25
(b) 36
(c) 30
(d) 42

Ans. 30


Q. एक नल का व्यास ‘d’ है जो टंकी को 40 मिनट में खाली कर सकता है। अन्य दूसरा नल जिसका व्यास ‘2d’ है, इसी टंकी को कितने समय में खाली करेगा?

(a) 5 मिनट
(b) 20 मिनट
(c) 10 मिनट
(d) 80 मिनट

Ans. 10 मिनट


Q. एक वृत्त, वर्ग तथा समबाहु त्रिभुज की परिधि समान है तथा उसका क्षेत्रफल ‘C’, Sतथा ‘T’ हैइसमें से कौन सा कथन सही है?

(a) C=ST
(b) C>S>T
(c) C (d) S

Ans. C>S>T

 


इन्हें भी पढ़े – RRB Group D General Science Quiz In Hindi


Q. इनलेट पाइप A एक टैंक को 1 घंटे में भर सकता है। 1 आउटलेट पाइप B उस टैंक को 3 घंटे में खाली कर देता है। टैंक की क्षमता ज्ञात कीजिये यदि दोनों पाइप मिलकर टैंक को 8000 लीटर/घंटा की दर से भर्ती हैं।

(a) 12000 ली
(b) 8000 ली.
(c) 6000 ली.
(d) 4000 ली.

Ans. 12000 ली



Q. एक कक्षा के 40 छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 86 है। यदि 5 सर्वाधिक अंकों को निकाल दिया जाए तो औसत एक अंक कम हो जाता है। शीर्ष 5 छात्रों के औसत अंक 5 बताइए।

(a) 92
(b) 96
(c) 93
(d) 97

Ans. 93


Q. एक नल से एक बूंद/ से, पानी टपकता है600 बूदों से 100 मिली लीटर बनता है। 300 दिन में कितने लीटर पानी व्यर्थ चला जाएगा?

(a) 4,320,000
(b) 432,000
(c) 43,200
(d) 4,320

Ans. 4,320


इन्हें भी पढ़े General Science questions and answers in Hindi


Q. तीन संख्याएँ 12 : 3 के अनुपात में हैं और उनका महत्तम समापवर्तक 12 है। संख्याएँ कौन सी हैं?

(a) 12,24,36
(b) 5,10,15
(c) 48,12
(d) 10,20,30

Ans. 12,24,36


Q. वह महत्तम संख्या ज्ञात कीजिए जिससे कि 130, 305 और 245 को भाग देने पर क्रमश 2, 1 और 5 शेषफल बचता है

(a) 8
(b) 5
(c) 16
(d) 24

Ans. 16



Q. एक क्रिकेट खिलाड़ी 10 टेस्ट खेलने के बाद 11 वें टेस्ट में 100 रन बनाता है। परिणामस्वरूप उसके रनों का औसत 5 तक बढ़ जाता हैरनों का वर्तमान औसत कितना है?

(a) 45
(b) 40
(c) 50
(d) 55

Ans. 50


Q. किसी राशि पर 5% प्रतिवर्ष की दर पर 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज रू. 410 है। उसी राशि पर उसी दर पर उसी अवधि का साधारण ब्याज क्या होगा?

(a) रू. 400
(b) रू. 300
(c) रू. 350
(d) रू. 405

Ans. रू. 400


Q. एक व्यक्ति 28 किमी. की दूरी प्रवाह के अनुदिश 5 घंटों में तैर सकता है और प्रवाह के विरूद्ध 13 किमी. की दूरी 5 घंटों में तैर सकता हैप्रवाह का वेग क्या है?

(a) 2 किमी./घं.
(b) 1.5 किमी./घं.
(c) 2.5 किमी./घं.
(d) 1.8 किमी./घं.

Ans. 1.5 किमी./घं.


Q. X एक काम 6 दिनों में करता है जबकि Y इसी काम को 5 दिनों में करता है। यदि इस काम के लिए कुल धनराशि 660 रू. दी जाती है तो Y का इसमें क्या भाग होगा यदि दोनों एक साथ काम करते है?

(a) 240 रू.
(b) 380 रू
(c) 360 रू.
(d) 290 रू.

Ans. 360 रू.



Q. रवि 15000 रू. एक वर्ष के लिए 10% प्रतिवर्ष की दर से निवेश करता हैयदि चक्रवृद्धि ब्याज प्रति छमाही संयोजित किया जाता होतो रवि वर्ष के अन्त में कितनी धनराशि प्राप्त करेगा?

(a) 16537.5रू
(b) 16500 रू
(c) 16525.50 रू
(d) 18150 रू.

Ans. 16537.5रू


Q. कितने वर्षों में कंपनी का व्यय दिए गए वर्षों के औसत व्यय से अधिक था?

(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1

Ans. 2


Q. वर्ष 2007 और 2008 में कंपनी के लाभ में अंतर (रू. करोड़ में) कतना है?

(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20

Ans. 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *