SSC GD GK question in Hindi pdf
Q. भारत में आर्थिक नियोजन की अवधारणा निम्न से ली गई है
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) रूस
Ans. रूस
Q. फोटोडायनामिक थेरेपी का उपयोग जा सकता है।
(a) त्वचा कैंसर
(b) रक्त कैंसर
(c) यकृत कैंसर
(d) इनमे से कोई भी नहीं
Ans. त्वचा कैंसर
Q. कलादान नदी निम्न में से किस राज्य में बहती है?
(a) मिजोरम राज्य
(b) कर्नाटक
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गोवा
Ans. मिजोरम राज्य
Q. उपराष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष होता है
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) विधान सभा
(d) सशस्त्र बल के कमांडर
Ans. राज्यसभा
Q. अक्रिय गैसों की खोज किसने की?
(a) विलियम रामसे
(b) मेरी कुरिए
(c) आइजैक न्यूटन
(d) चार्ल्स डार्विन
Ans. विलियम रामसे
Q. बाणभट्ट के दरबार में रहते थे।
(a) हर्षवर्धन
(b) अशोक
(c) अकबर
(d) B और C दोनों
Ans. हर्षवर्धन
Q. CACP का पूर्ण रूप क्या है?
(a) कृषि लागत और मूल्य आयोग
(b) कृषि लागत और मूल्यों की समिति
(c) कृषि और आयोग की कीमतों की समिति
(d) इनमे से कोई भी नहीं
Ans. कृषि लागत और मूल्य आयोग
Q. निम्नलिखित में से कौन ‘वंशानुगत’ बीमारी है?
(a) सिस्टिक फाइब्रोसिस
(b) रक्त वर्णकता
(c) A और B दोनों
(d) इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A और B दोनों
Q. भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर कौन हैं?
(a) प्रधान मंत्री
(b) रक्षा मंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) उप राष्ट्रपति
Ans. राष्ट्रपति
Q. एक गहरी और संकीर्ण घाटी जिसमें खड़ी किनारें होती हैं, को कहा जाता है –
(a) गार्ज
(b) V- आकार की घाटी
(c) प्राकृतिक लेवी
(d) हिमशैल
Ans. गार्ज
Q. उत्तरी अमेरिका के घास के मैदानों को क्या कहा जाता है?
(a) प्रेयरी
(b) स्टैप्पीस
(c) पंपास
(d) A और B दोनों B
Ans. प्रेयरी
Q. निम्न में से किस धातु को ऑक्सीजन और आर्द्रता के संपर्क में आने से रोकने के लिए मिट्टी के तेल में रखा जाता है?
(a) सोडियम
(b) कैल्शियम
(c) पैलेडियम
(d) रेनीयम
Ans. सोडियम
Q. संविधान दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है?
(a) 26 नवंबर
(b) 22 दिसंबर
(c) 23 सितंबर
(d) 6 जून
Ans. 26 नवंबर
Q. मॉर्ले-मिन्टो सुधार या भारतीय परिषद अधिनियम निम्नलिखित में से किस वर्ष अस्तित्व में आया?
(a) 1909
(b) 1919
(c) 1965
(d) 1856
Ans. 1909
Q. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का उद्देश्य क्या है?
(a) मुद्रास्फीति और मूल्य स्थिरता सुनिश्चित करना
(b) अस्थिर आर्थिक विकास
(c) A और B दोनों
(d) इनमे से कोई भी नहीं
Ans. मुद्रास्फीति और मूल्य स्थिरता सुनिश्चित करना
Q. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी द्वारा स्थापित किया गया था
(a) जमशेदजी टाटा
(b) रतन टाटा
(c) जेआरडी टाटा
(d) सर दोराब टाटा
Ans. जमशेदजी टाटा
Q. किस अनुच्छेद के अंर्तगत धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार आता है?
(a) अनुच्छेद 25-30
(b) अनुच्छेद 25-28
(c) अनुच्छेद 35-38
(d) अनुच्छेद 45-48
Ans. अनुच्छेद 25-28
Q. दोमट मिट्टी किस फसल के लिए सबसे उपयुक्त होती है?
(a) गेहूँ
(b) गन्ना
(c) कपास
(d) ऊपर के सभी
Ans. ऊपर के सभी
Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी गंगा नदी की सहायक नदी है?
(a) सोन
(b) गोमती
(c) महानंदा
(d) ऊपर के सभी
Ans. ऊपर के सभी
Q. समान नागरिक संहिता का उल्लेख किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
(a) अनुच्छेद 54
(b) अनुच्छेद 49
(c) अनुच्छेद 44
(d) अनुच्छेद 40
Ans. अनुच्छेद 44