साधारण ब्याज क्विज | Simple Interest Quiz in Hindi – quizrs

साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज गणित का महत्वपूर्ण टॉपिक में से एक है साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग करते ही है तो आज के इस क्विज में हमने साधारण ब्याज के महत्वपूर्ण क्विज तैयार किये है जो निचे दिया गया है.

जब कोई व्यक्ति बैंक, साहूकार, या किसी इन्सान से व्याज में पैसा लेता है तो उस उधार में लिया गया धन मूलधन कहलाता है. उधार लिया गया धन जब एक निश्चित समय के बाद साहूकार या बैंक को लौटाया जाता हैं तो मूलधन के अतिरिक्त कुछ और धन देना पड़ता हैं इसी अतिरिक्त धन को ही ब्याज कहलाता हैं।

साधारण ब्याज का सूत्र

A = P (1 + rt)
A = अंतिम राशि
P = प्रारंभिक मूलधन शेष
r = वार्षिक ब्याज दर
t = समय (वर्षों में)
तो ऊपर जाना की साधारण ब्याज क्या क्या हैं साधारण ब्याज के क्विज निचे दिया गे है साधारण ब्याज क्विज से पहले चक्रवृद्धि ब्याज क्विज पहले से बना हुआ है इस क्विज को खलने के बाद चक्रवृद्धि ब्याज क्विज जरुर खेले.

Simple Interest Quiz


Que. कितने समय में 5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से ₹ 700 का ब्याज १ 70 होगा?

(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष

Ans. 2 वर्ष


Que. साधारण ब्याज की किस वार्षिक दर पर ₹ 30,000 का 5 वर्ष का साधारण ब्याज ₹7500 प्राप्त होगा?

(a) 0
(b) 0
(c) 0
(d) 0

Ans. 0


Que. राजीव ने संजीव से ₹ 5000 साधारण ब्याज पर उधार लिये 5 वर्ष बाद राजीव ने संजीव को उधार लिये गये धन से ₹ 500 अधिक वापस किये, ब्याज की वार्षिक दर ज्ञात कीजिए।

(a) 0
(b) 0
(c) 0
(d) 0

Ans. 0


Que. ₹16250 पर 8% वार्षिक दर से 73 दिन का साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए।

(a) ₹ 290
(b) ₹ 280
(c) ₹ 270
(d) ₹ 26

Ans. ₹ 260



Que. ₹ 1125 पर 4% वार्षिक दर से 292 दिन का साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए।

(a) ₹ 36
(b) ₹ 40
(c) ₹ 42
(d) ₹ 45

Ans. ₹ 36


Que. साधारण ब्याज की किस वार्षिक दर पर ₹ 3900 का 5 वर्ष का मिश्रधन 4485 हो जायेगा?

(a) 2%
(b) 3%
(c) 4%
(d) 5%

Ans. 3%


Que. यदि ₹ 6132 साधारण ब्याज पर 4 वर्ष में ₹ 6951 हो जाता है, तो ब्याज की वार्षिक दर लगभग कितनी है?

(a) 5%
(b) 6%
(c) 8%
(d) 3%

Ans. 3%


Que. यदि ₹ । पर | माह का साधारण ब्याज । पैसा हो, तो ब्याज की दर ज्ञात | कीजिए।

(a) 12%
(b) 10%
(c) 9%
(d) 7%

Ans. 12%


Que. कोई धन किस साधारण ब्याज की दर से 20 वर्षों में तिगुना हो जाएगा?

(a) 10%
(b) 20%
(c) 12%
(d) 30%

Ans. 10%


Que. कितने वर्षों में कोई धन 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से अपने का तिगुना होगा

(a) 15 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 40 वर्ष

Ans. 20 वर्ष



Que. यदि कोई धन साधारण ब्याज की दर से 8 वर्षों में दुगुना हो जाता है, तो 8 वह कितने वर्षों में तिगुना हो जाएगा?

(a) 24 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 20 वर्ष

Ans. 16 वर्ष


Que. ₹900 का 6% वार्षिक ब्याज की दर से कितने समय का साधारण ब्याज उतना ही होगा जितना कि ₹ 540 का 5% वार्षिक ब्याज की दर से 8 वर्ष का है?

(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 6 वर्ष

Ans. 4 वर्ष


Que. यदि कोई धन साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर 5 वर्ष में दोगुना हो जाता है, तो उसी दर पर ₹300 कितने वर्षों में ₹ 2400 हो जाएगा?

(a) 40 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 25 वर्ष

Ans. 35 वर्ष


Que. कोई धन साधारण ब्याज पर 2 वर्ष में ₹2520 तथा 5 वर्ष में ₹ 2700 हो जाता है। ब्याज की दर ज्ञात कीजिए।

(a) 3%
(b) 4%
(c) 5%
(d) 5%

Ans. 3%


Que. साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर ₹2000 की धनराशि 5 वर्ष में ₹ 2600 हो जाती है। यदि ब्याज की दर 3% बढ़ा दी जाय, तो वह धनराशि कितनी हो जाएगी?

(a) ₹900
(b) ₹2200
(c) ₹2900
(d) आँकड़े अपर्याप्त

Ans. ₹2900

मुझे उम्मीद है की Simple Interest Quiz आपको समझ में अय्या होगा साथ ही चक्रवृद्धि ब्याज का भी क्विज तैयार किये है आप उस क्विज को खेले.

 

Leave a Comment

close