September current affairs quiz 2021
जैसा कि आप सभी जानते हैं, किसी भी परीक्षा में चाहे वह SSC, RAILWAY, BANK, CGPSC, RRB, इस तरह के प्रतियोगी परीक्षाओ में मंथली कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे ही जाते हैं और आज के इस मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज में September monthly current affairs quiz 2021 लेकर आये है इस क्विज के माध्यम से आप अपनी तैयारी कोऔर अच्छी कर सकते है.
September 2021 current affairs quiz
Q. हाल ही में सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप कौशल शिक्षा के लिए निम्नलिखित में से कौन सा नया पाठ्यक्रम शुरू किया है?
(a) ‘कोडिंग’
(b) ‘डेटा साइंस’
(c) ब्रह्मांड मानवतावाद
(d) केवल 1 और 2
Ans. केवल 1 और 2
Q. हाल ही में निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हॉटलाइन स्थापित की गई है?
(a) सिक्किम सेक्टर
(b) अरुणाचल प्रदेश सेक्टर
(c) असम सेक्टर
(d) उत्तराखंड सेक्टर
Ans. सिक्किम सेक्टर
Q. पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता, वह निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?
(a) शतरंज
(b) टेनिस
(c) टेनिस टेबल
(d) बैडमिंटन
Ans. बैडमिंटन
Q. निम्नलिखित में से किसने वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के तहत लेखा महानियंत्रक (CGA) के रूप में पदभार संभाला है?
(a) जी सी मुर्मु
(b) के के वेणुगोपाल
(c) तुषार मेहता
(d) दीपक दास
Ans. दीपक दास
इस क्विज को भी खेले – अगस्त माह करंट अफेयर्स क्विज 2021
Q. हिंडाल्को अपने तीन संयंत्रों में कितनी राशि का निवेश करेगी?
(a) 8000-15000 करोड़ रुपये
(b) 6000-12,000 करोड़ रुपये
(c) 10 000-20 200 करोड़ रुपये
(d) 8000-10 000 करोड़ रुपये
Ans. 10 000-20 200 करोड़ रुपये
Q. हाल ही में पेटीएम ने फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव को नियुक्त करने की योजना बनाई है?
(a) 40,000
(b) 30,000
(c) 20,000
(d) 10,000
Ans. 20,000
Q. हर साल, ‘विश्व रेंजर दिवस’ निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 1 अगस्त
(b) 2 अगस्त
(c) 29 जुलाई
(d) 31 जुलाई
Ans. 31 जुलाई
Q. कराईकल कांकेसंथुरई निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत की एक नौका सेवा है?
(a) जापान
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) मलेशिया
Ans. श्रीलंका
Q. ‘स्वचालन से प्रभाव’ की दृष्टि से भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 10 वीं
(b) 5 वीं
(c) 6 वीं
(d) 7 वीं
Ans. 5 वीं
इस क्विज को भी खेले – April month current affairs quiz 2021
Q. निम्नलिखित में से किस बैंक को RBI द्वारा ‘एजेंसी बैंक’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है?
(a) यस बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(d) इंडसइंड बैंक
Ans. इंडसइंड बैंक
Q. हाल ही में सेना का हेलीकॉप्टर ‘रंजीत सागर बांध’ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, यह बांध किस राज्य में स्थित है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) सिक्किम
Ans. पंजाब
Q. प्रसिद्ध कलाकार नेलियोड वासुदेवन नंबूदिरी का निधन हो गया, वह किस नृत्य से संबंधित थे?
(a) भरतनाट्यम
(b) कथक
(c) कथकली
(d) मणिपुरी
Ans. कथकली
Q. वर्ष 2021-22 वर्ष के लिए बैंक ऑफ इंडिया की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ कितना है?
(a) 720 करोड़ रुपये
(b) 800 करोड़ रुपये
(c) 920 करोड़ रुपये
(d) 1050 करोड़ रुपये
Ans. 720 करोड़ रुपये
Q. कुथिरन सुरंग निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
(a) गोवा
(b) केरल
(c) उड़ीसा
(d) पंजाब
Ans. केरल
इस क्विज को भी खेले – March Monthly Current Affairs Quiz In Hindi 2021
Q. निम्नलिखित में से किसने तमिलनाडु में आयोजित भारत केसरी कुश्ती दंगल 2021 जीता?
(a) विनेश फोगट
(b) सुशील कुमार
(c) साक्षी मलिक
(d) लाभांशु शर्मा
Ans. लाभांशु शर्मा
Q. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में से कौन सा भुगतान समाधान लॉन्च किया है?
(a) जीपे
(b) पीसा
(c) ई-रूपी
(d) ई-चेक
Ans. ई-रूपी
Q. इस्माइल हनीयेह को निम्नलिखित में से किस इस्लामी समूह के नेता के रूप में फिर से चुना गया है?
(a) आईएसआईएस
(b) हमास
(c) तालिबान
(d) हौथी
Ans. हमास
Q. विश्व स्तनपान सप्ताह निम्नलिखित में से किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 1-7 अगस्त
(b) 2-9 अगस्त
(c) 3-10 अगस्त
(d) 4-11 अगस्त
Ans. 4-11 अगस्त
इस क्विज को भी खेले – Railway group d math quiz in Hindi
Q. वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में एसबीआई का शुद्ध लाभ कितना हुआ है?
(a) 7504 करोड़ रु
(b) 6,504 करोड़ रु
(c) 8504 करोड़ रु
(d) 9,504 करोड़ रु
Ans. 6,504 करोड़ रु
Q. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का जुलाई 2021 में कच्चे इस्पात का उत्पादन कितना रहा है?
(a) 6.5 लाख टन
(b) 7.5 लाख टन
(c) 8.5 लाख टन
(d) 9.5 लाख टन
Ans. 6.5 लाख टन
Q. हाल ही में पद्मा सचदेव का निधन हो गया है, वह निम्नलिखित में से किस पेशे से संबंधित थीं?
(a) लेखक
(b) राजनीतिज्ञ
(c) पत्रकार
(d) सामाजिक कार्यकर्ता
Ans. लेखक
Q. निम्नलिखित में से किसने “G20 अनुसंधान मंत्रियों की” बैठक को अनिवार्य रूप से संबोधित किया है?
(a) के सिवन
(b) जी सतीश रेड्डी
(c) सुभाष सरकार
(d) नरेंद्र मोदी
Ans. सुभाष सरकार
Q. केंद्र सरकार ने मार्च 2025 तक देश भर में कितने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है?
(a) 20,500
(b) 15,500
(c) 12,000
(d) 10,500
Ans. 10,500
इस क्विज को भी खेले – RRB NTPC Chemistry Quiz In Hindi
Q. DefExpo 2022 निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित किया जाना है?
(a) पंजाब
(b) गोवा
(c) गुजरात
(d) केरल
Ans. गुजरात
Q. निम्नलिखित में से कौन होमलेन का पहला ब्रांड एंबेसडर बना?
(a) युवराज सिंह
(b) एम एस धोनी
(c) मैरी कॉम
(d) मीराबाई चानू
Ans. एम एस धोनी
Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश आईएसए के साथ साइन अप करने वाला पांचवां देश बन गया है?
(a) स्वाजीलैंड
(b) न्यूज़ीलैंड
(c) हैती
(d) जर्मनी
Ans. जर्मनी
Q. निम्नलिखित में से किसने एलआईसी के एमडी के रूप में कार्यभार संभाला है?
(a) अरविंद कुमार
(b) ईशा मंडल
(c) मिनी आईपे
(d) नेहा सेजवाल
Ans. मिनी आईपे
इस क्विज को भी खेले – RRB Group D Biology Quiz In Hindi
Q. वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा को कितनी राशि का लाभ प्राप्त हुआ है?
(a) 1309 करोड़ रुपये
(b) 1,209 करोड़ रुपये
(c) 1509 करोड़ रुपये
(d) 1,609 करोड़ रुपये
Ans. 1,209 करोड़ रुपये