संधि विच्छेद के महत्वपूर्ण क्विज
सम+ धि – दो ऐसे शब्द हैं जो संधि बनाते हैं। संधि का मतलब मिलना, हिंदी भाषा में संधि को पूरे शब्दों के साथ नहीं लिखा जाता है।
हिंदी ग्रामर में संधि विच्छेद का महत्वपूर्ण प्रश्न एग्जाम में देखने को मिलता है.संधि विच्छेद पूरी जानकारी और इनसे संबंधित क्विज हम आपके लिए लाये है. संधि-विच्छेद करने से पहले आपको संधि के प्रकार और कैसे विच्छेद होता है इसके कुछ उदहारण निचे दिया गया है जो आपको समझने में मदद करेगा.
संधि विच्छेद कुछ इस प्रकार होता है
आ + छादन (आ + छ = आच्छ) व्यंजन संधि
नर+इंद्र-नरेंद्र
सम्बंधित क्विज
Sandhi Viched का क्विज आपको उपयोगी लगा हो रोजाना क्विज के लिए हमारे वेबसाइट quizrs.com में आते रहिये और इसी तरह रोजाना क्विज खेले और अपना ज्ञान और बढ़ाते रहिये.