हिंदी व्याकरण (समास) : Samas Quiz in Hindi

Categories:

समास के महत्वपूर्ण क्विज (Samas Quiz)

दो या दो से अधिक पदों के संयोग से बना पद समास अथवा सामासिक पद कहलाता है। इसमें पद मिलकर एक हो जाते हैं तथा पदों का विभक्ति प्रत्यय लुप्त हो जाता है। शब्दों में सम्बन्ध को प्रकट करने वाले लुप्त शब्द को फिर से दिखला देने को समास-विग्रह कहते हैं।
हिंदी व्याकरण में समास क्विज हिंदी महत्वपूर्ण योगदान है अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओ में हिंदी व्याकरण में समास के प्रश्न पूछे जाते है इसके आलावा और भी प्रश्न हिंदी ग्रामर से पूछे जाते है. इस क्विज में आपको समास से जुड़े प्रश्नों के संग्रह है जो आपको परीक्षा में फाफी हद तक मदद करेगा. 

हिंदी व्याकरण : समास MCQ in Hindi

Q. ‘प्रत्यक्ष’ शब्द में कौन-सा समास है?

(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) द्वन्द्व

सही उत्तर – अव्ययीभाव


Q. ‘पंकज’ में कौन-सा समास है?

(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) बहुब्रीहि

सही उत्तर – बहुब्रीहि


Q. किस समास में पहला पद प्रधान होता है?

(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) बहुब्रीहि

सही उत्तर – अव्ययीभाव


Q. ‘धर्माधर्म’ में समास बताइए

(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय

सही उत्तर – द्वन्द्व


इन्हें भी खेले – हिंदी भाषा और व्याकरण


Q. ‘प्राप्तांक’ में समास है?

(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) तत्पुरुष

सही उत्तर – तत्पुरुष


Q. त्रिफला’ में समास बताइए

(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय

सही उत्तर – द्विगु



Q. ‘निर्धन’ शब्द में कौन-सा समास है?

(A) कर्मधारय
(B) बहुब्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व

सही उत्तर – बहुब्रीहि


Q. ‘महात्मा’ में समास बताइए ?

(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु

सही उत्तर – कर्मधारय


Q. इनमें से किस शब्द में कर्मधारय समास नहीं है?

(A) भारतवासी
(B) परमेश्वर
(C) महाजन
(D) पीताम्बर

सही उत्तर – भारतवासी


Q. सूर्योदय’ में समास बताइए

(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष

सही उत्तर – तत्पुरुष


इन्हें भी खेले – Sandhi Viched संधि क्विज़ पार्ट 1


Q. ‘युधिष्ठिर’ में समास बताइए

(A) द्वन्द्व
(B) बहुब्रीहि
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष

सही उत्तर – बहुब्रीहि


Q. ‘षडानन’ में समास बताइए

(A) बहुब्रीहि
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव

सही उत्तर – बहुब्रीहि


Q. ‘सुख-दुख’ में कौन-सा समास है?

(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय

सही उत्तर – द्वन्द्व


Q. किस समास में दोनों पद मिलकर एक नया अर्थ प्रकट करते हैं?

(A) बहुब्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष

सही उत्तर – बहुब्रीहि


Q. तत्पुरुष 17. ‘नरसिंह’ में प्रयुक्त समास बताइए

(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव

सही उत्तर – कर्मधारय


इन्हें भी खेले – हिंदी भाषा और व्याकरण Quiz part 1


Q. ‘इकलौता’ में समास बताइए

(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय

सही उत्तर – द्विगु


Q. ‘पथभ्रष्ट’ में कौन-सा समास है?

(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व

सही उत्तर – तत्पुरुष


Q. ‘देशसेवा’ में समास बताइए

(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) बहुब्रीहि

सही उत्तर – तत्पुरुष


Q. ‘कुलश्रेष्ठ’ में कौन-सा समास है?

(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु

सही उत्तर – तत्पुरुष


Q. ‘सतसई’ में समास बताइए

(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु

सही उत्तर – द्विगु


Q. ‘दीर्घायु’ में समास बताइए

(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष

सही उत्तर – कर्मधारय



Q. ‘पंचानन’ में समास बताइए

(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) बहुब्रीहि

सही उत्तर – बहुब्रीहि


Q. ‘त्रिनेत्र’ में समास बताइए

(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) बहुब्रीहि
(D) तत्पुरुष

सही उत्तर – बहुब्रीहि 


Q. ‘आकण्ठ’ में समास बताइए

(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष

सही उत्तर – अव्ययीभाव


Q. ‘संगीतज्ञ’ में समास है

(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष

सही उत्तर – तत्पुरुष


Q. ‘यथासाध्य’ में कौन-सा समास है?

(A) द्वन्द्व
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष

सही उत्तर – अव्ययीभाव


Q. ‘चतुर्वेद’ में समास बताइए

(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव

सही उत्तर – द्वन्द्व


Q. ‘नाक-कान’ में कौन-सा समास है?

(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष

सही उत्तर – द्वन्द्व


Q. ‘एकदन्त’ में समास बताइए

(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) बहुब्रीहि
(D) तत्पुरुष

सही उत्तर – बहुब्रीहि


Q. तत्पुरुष समास में प्रधान होता है

(A) दूसरा पद
(B) पहला पद
(C) दोनों पद
(D) नवीन अर्थ

सही उत्तर – पहला पद

  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *