Online Reasoning Mock Test | Reasoning Quiz In Hindi
ऑनलाइन रीजनिंग टेस्ट इन हिंदी
प्रश्न : अशोक का नगर ग्रीन लैख पर स्थित है प्रदीप का नगर अशोक के पश्चिम में है। रमेश, अशोक के पूर्व में हैसुरेश, बिपिन के पूर्व लेकिन रमेश और प्रदीप के पश्चिम में हैयदि वे सभी एक ही जिले में है तो किसका नगर सबसे पश्चिम में है?
(a) प्रदीप
(b) अशोक
(c) बिपिन
(d) रमेश
सही उत्तर – बिपिन
प्रश्न : रवि को याद है कि लोकेश का जन्मदिन नवम्बर 19 के बाद लेकिन नवम्बर 22 से पहले है, जबकि दीपक को याद है कि लोकेश का जन्मदिन 20 नवम्बर के बाद लेकिन 24 नवम्बर से पहले हैलोकेश का जन्मदिन किस दिन है, जिस पर दोनो सहमत हैं?
(a) 21 नवम्बर
(b) 20 नवम्बर
(c) 22 नवम्बर
(d) 23 नवम्बर
सही उत्तर – 21 नवम्बर
रिलेटेड क्विज – Alphabet Reasoning Online Test Quiz in Hindi
प्रश्न : राहुल गीता के पिता और राजू के पुत्र हैं जिनकी शादी लवी से हुई है। राजू सोनल का भाई है। सोनल राहुल से कैसे संबंधित है?
(a) बहन
(b) माता
(c) ग्रैंडमदर
(d) पैतृक आण्ट
सही उत्तर – पैतृक आण्ट
प्रश्न : एक निश्चित कूट भाषा में, ‘DRONE’ को SERFO’ के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में ‘HOUSE’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) PQWGS
(b) PIVFT
(c) PIXFT
(d) QJXGB
सही उत्तर – PIXFT
प्रश्न : यदि एक कूट भाषा में ‘PARENT को ‘BDFGJK’ लिखा जाता है और ‘CHILDREN’ को ‘MOXQUFGJ’ लिखा जाता है तो उस कूट भाषा में ‘REPRINT’ को कैसे लिखा जाता है?
(a) FGBFXJK
(b) FGBUXJK
(c) FGBFXGD
(d) BGFXJKB
सही उत्तर – FGBFXJK
रिलेटेड क्विज – Analogy quiz with answers in Hindi
प्रश्न : यदि महीने का 9वां दिन रविवार के दिन से पहले आता है तो महीने के 1 तारीख को कौन सा दिन पड़ेगा?
(a) शुक्रवार
(b) शनिवार
(c) रविवार
(d) सोमवार
सही उत्तर – शुक्रवार
प्रश्न : चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं और एक अलग है। विषम अक्षर समूह का चयन करें।
(a) RSTU
(b) TVXZ
(c) ADGJ
(d) JNQS
सही उत्तर – JNQS
प्रश्न : ‘इथियोपिया’ का संबंध ‘पूर्व अफ्रीका’ से उसी तरह है जैसे ‘ब्राजील’ का संबंध
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) अफ्रीका
(d) ब्रासीलिया
सही उत्तर – दक्षिण अमेरिका
प्रश्न : 60 छात्रों ने तीन प्रतियोगिताओं अर्थात् क्विज, एक्सटेम्पोर और डिबेट में एक या एक से अधिक संख्या में भाग लिया। कुल 22 छात्रों ने या तो केवल क्विज में या केवल एक्सटेम्पोर में भाग लिया। तीनों प्रतियोगिताओं में 4 छात्रों ने भाग लिया। केवल दो प्रतियोगिताओं में से कुल 14 छात्रों ने भाग लिया। केवल डिबेट में कितने छात्रों ने भाग लिया?
(a) 22
(b) 11
(c) 14
(d) 20
सही उत्तर – 20
प्रश्न : चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं और एक अलग है। विषम शब्द का चयन करें।
(a) Gallon
(b) Volume
(c) Weight
(d) Distance
सही उत्तर – Gallon
प्रश्न : चार संख्या जोड़े दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं और एक अलग है। उस संख्या जोड़ी का चयन करें जो अन्य से भिन्न है।
सही उत्तर – 53 : 378
(b) 37 : 266
(c) 45 : 322
(d) 43 : 318
सही उत्तर – 43 : 318
प्रश्न : एक परिवार में एक पिता है, एक माता है, 3 शादीशुदा बेटे है और एक अविवाहित बेटी है। प्रत्येक बेटे की दो बेटियां हैं तो परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 4
सही उत्तर – 4
प्रश्न : राहुल ने मीना से कहा, ‘तुम्हारी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है। राहुल, मीना की माँ से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) बहन
(b) भाई
(c) माता
(d) पुत्र
सही उत्तर – भाई
प्रश्न : लेखक’, ‘किताब’ से संबंधित है उसी प्रकार बढ़ई संबंधित है –
(a) औजार
(b) लकड़ी
(c) मेज
(d) लोहा
सही उत्तर – मेज
प्रश्न : एक पंक्ति में, G बाएं छोर से 9वां और K दाएं छोर से 7 वां है तो पंक्ति में कुल कितने लोग है ज्ञात कीजिए।
(a) 41
(b) 16
(c) 17
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
सही उत्तर – निर्धारित नहीं किया जा सकता
प्रश्न : एक निश्चित कोड भाषा में, GLOBAL को 36 के रूप में कोडित किया जाता है तो TEMPLE के लिए कोड क्या होगा?
(a) 48
(b) 57
(c) 49
(d) 36
सही उत्तर – 36
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन सा समूह सही नहीं है?
(a) पोलैण्ड = वॉरसाँ
(b) पुर्तगाल =एम्स्टर्डम
(c) यूगांडा = कम्पाला
(d) जमैका = किंग्स्टन
सही उत्तर – पुर्तगाल = एम्स्टर्डम
प्रश्न : दिए गए विकल्पों में से भिन्न ज्ञात कीजिए।
(a) 157
(b) 161
(c) 179
(d) 181
सही उत्तर – 161
प्रश्न : दिए गए विकल्पों में से भिन्न ज्ञात कीजिए।
(a) GTHSIR
(b) KPLOMN
(c) EVFUGT
(d) MNOPLO
सही उत्तर – MNOPLO
प्रश्न : यदि 17 अक्टूबर को मंगलवार था तो उस माह में कितने मंगलबार और शनिवार है?
(a) 5,4
(b) 4,5
(c) 5,5
(d) 4,4
सही उत्तर – 5,4
प्रश्न : दि 18+9 = 2916 तथा 14+10 = 1960 तो 13 + 14 = ?
(a) 2197
(b) 2366
(c) 2368 (d) 2584
सही उत्तर – 2366
प्रश्न : अदि OM-10, 31 NAMO-7, SHIVAY = ?
(a) 43
(b) 12
(c) 14
(d) 25
सही उत्तर – 12
प्रश्न : उपरोक्त व्यवस्था में अपनी स्थिति के आधार पर, निम्नलिखित पांच में से चार, निश्चित रूप से एक समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैंनिम्न में कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) YJV
(b) 6W8
(c) 9KZ
(d) 42%
सही उत्तर – 42%
प्रश्न : विनीत ने सूरज से कहा, दिया तुम्हारी मौसी है और मेरी माँ भी तुम्हारी मौसी है और रीमा मेरी बहन है। तो सूरज रीमा से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) कजिन
(c) बहन
(d) पत्नी
सही उत्तर – कजिन
प्रश्न : दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/संख्या/ अक्षर समूह चुनिये।
(a) लोहा
(b) निकिल
(c) कोबाल्ट
(d) एल्युमिनियम
सही उत्तर – एल्युमिनियम
प्रश्न : दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/संख्या/ अक्षर समूह चुनिये।
(a) नवम्बर
(b) अप्रैल
(c) मई
(d) जून
सही उत्तर – मई