प्री एग्रीकल्चर टेस्ट क्विज | pre agriculture test exam quiz in hindi 2023

Categories:

हेल्लो दोस्तों क्या आप भी CG PAT (pre agriculture test) की तैयारी कर रहे है इसे कृषि विज्ञान कहा जाता है PAT का एग्जाम CG व्यापाम के द्वरा आयोजन कराया जाता है. और आज के इस आर्टिकल में हमने आप सब के लिए pre agriculture test exam quiz in hindi लेकर आये है इस क्विज के माध्यम से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है.

pre-agriculture-test-exam-quiz-in-hindi
pre agriculture test exam quiz in hindi 2023

छत्तीसगढ़ में PAT का एग्जाम दिलाकर बीएससी एग्रीकल्चर, बीटेक एग्रीकल्चर में एडमिशन ले सकते है PAT की एग्जाम फॉर्म हर साल मार्च -अप्रैल माह में व्यापम द्वरा निकाली जाती है इसका फॉर्म आप व्यापम के वेबसाइट में जाकर भर सकते है.

प्री एग्रीकल्चर टेस्ट(PAT) क्विज


Q. अमेरिकन सोसायटी ऑफ एग्रोनोमी की स्थापना हुई थी

(a) 1980 में
(b) 1908 में
(c) 1988 में
(d) 1978 में

Ans. 1908 में


Q. भारत में इण्डियन सोसायटी ऑफ एग्रोनोमी की स्थापना की गई थी

(a) 1908 में
(b) 1950 में
(c) 1955 में
(d) 1960 में

Ans. 1955 में


Q. ऐसी फसल कौन-सी है जिसे कम-से-कम 8 घण्टे प्रकाश की आवश्यकता होती है?

(a) गेहूँ
(b) धान
(c) चना
(d) जौ

Ans. धान


इन्हें भी खेले – Top 20 Best Chemistry MCQs in hindi


Q. फलों वाली फसलें हैं

(a) खरबूजा
(b) खीरा
(c) तरबूज
(d) ये सभी

Ans. ये सभी



Q. देश को योजना आयोग द्वारा कितने जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है?

(a) 22
(b) 20
(c) 15
(d) 9

Ans. 15


इस क्विज को भी खेले – Chemistry MCQs with answers in Hindi


Q. देश के कुल कितने कृषि पारिस्थितिक क्षेत्र है?

(a) 15
(b) 21
(c) 23
(d) 9

Ans. 21


Q. हरित क्रान्ति शब्द की उत्पत्ति किसने की थी?

(a) डॉ० विलियम गॉड़
(b) स्वामीनाथन
(c) डॉ० बी०पी० पाल
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans. डॉ० विलियम गॉड़


Q. एग्रोनोमी शब्द किस भाषा से लिया गया है?

(a) लैटिन
(b) ग्रीक
(c) हिन्दी
(d) फ्रैंच

Ans. ग्रीक


इस क्विज को खेले – जीव विज्ञान क्विज | Biology Gk Quiz In Hindi


Q. राष्ट्रीय कृषि वानिकी अनुसन्धान संस्थान स्थित है

(a) कानपुर में
(b) झांसी में
(c) नागपुर में
(d) नई दिल्ली में

Ans. झांसी में



Q. ‘एग्रीकल्चर’ शब्द लिया गया है

(a) लैटिन भाषा से
(b) ग्रीक भाषा से
(c) अंग्रेजी भाषा से
(d) फ्रैंच भाषा से

Ans. लैटिन भाषा से


Q. भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के प्रथम महानिदेशक थे

(a) डॉ० एम०एस० स्वामीनाथन
(b) डॉ० एम०एस० रन्धावा
(c) डॉ० एन०एस० रन्धावा
(d) डॉ० बी०पी० पाल

Ans. डॉ० बी०पी० पाल


Q. भारत में रॉयल कमीशन ऑफ एग्रीकल्चर किस वर्ष में गठित किया गया था?

(a) 1906
(b) 1916
(c) 1926
(d) 1936

Ans. 1926


इस क्विज को खेले जीव विज्ञान क्विज | Biology Gk Quiz In Hindi


Q. भारत में कृषि मौसम विज्ञान महानिदेशालय स्थित है

(a) पुणे
(b) दिल्ली
(c) देहरादून
(d) नागपुर

Ans. पुणे


Q. शस्य विज्ञान क्या है?

(a) विज्ञान
(b) कला
(c) विज्ञान व कला दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. विज्ञान व कला दोनों



Q. शस्य विज्ञान का पिता है

(a) पीटरो डे क्रेसेन्जी
(b) जी०बी० बोसिंगाल्ट
(c) सी०आर० बाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. पीटरो डे क्रेसेन्जी


Q. राष्ट्रीय कृषि आयोग का गठन हुआ था

(a) 1971 में
(b) 1961 में
(c) 1941 में
(d) 1955 में

Ans. 1971 में


Q. आई०सी०ए० आर० की स्थापना हुई थी

(a) 1902 में
(b) 1905 में
(c) 1920 में
(d) 1940 में

Ans. 1905 में


Q. भारत की मुख्य खाद्य फसल है

(a) गेहूँ
(b) धान
(c) मक्का
(d) बाजरा

Ans. धान


Q. भारत में रबर का उत्पादन सबसे अधिक होता है

(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Ans. केरल



Q. उत्पादन की दृष्टि से भारत में चाय पैदा करने वाला प्रथम राज्य है

(a) असोम
(b) केरल
(c) प० बंगाल
(d) महाराष्ट्र

Ans. असोम


Q. विश्व में दालों का सबसे अधिक क्षेत्रफल है

(a) भारत में
(b) पाकिस्तान में
(c) भूटान में
(d) अफ्रीका में

Ans. भारत में


Q. विश्व में तम्बाकू उत्पादन की दृष्टि से भारत का कौन-सा स्थान है?

(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तीसरा
(d) चौथा

Ans. तीसरा


Q. भारत में दलहन का सर्वाधिक उत्पादन होता है

(a) मध्य प्रदेश में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) महाराष्ट्र में
(d) राजस्थान में

Ans. मध्य प्रदेश में



Q. भारत में सबसे अधिक रेशम उत्पादन होता है

(a) असाम
(b) प. बंगाल में
(c) कर्नाटक में
(d) तमिलाडु में

Ans. कर्नाटक में </+A1:D144p>


Q. बिना मृदा के पौधों की खेती को कहते हैं

(a) हाइड्रोपोनिक्स
(b) सिल्वीकल्चर
(c) स्वॉयल कल्चर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. हाइड्रोपोनिक्स


Q. पौधों की वृद्धि का मापक है

(a) केस्कोग्राफ
(b) प्लानीमीटर
(c) हाइड्रोमीटर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. केस्कोग्राफ


Q. भारत के कुल कृषि क्षेत्र में धान्य फसलें के उगायी जाती हैं

(a) 97.15 प्रतिशत
(b) 21.5 प्रतिशत
(c) 20.0 प्रतिशत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. 97.15 प्रतिशत


Q. रबी की शीघ्र पकने वाली फसल है

(a) ककड़ी
(b) मूंग
(c) अरहर
(d) मक्का

Ans. ककड़ी


Q. सोयाबीन उदाहरण है

(a) धान्य फसल का
(b) छोटे अनाज का
(c) चारे की फसल का
(d) दलहनी फसल का

Ans. दलहनी फसल का



भारत में आयात किया जाता है

अनाजों के लिए
दलहनों के लिए
तिलहनों के लिए
उपरोक्त में से कोई नहीं

दलहनों के लिए


वर्ष 1990 में भारत की राष्ट्रीय आय में में कृषि का प्रतिशत था

2
44
52
31

31


रबी की फसल कहा जाता है, जो

जून में बोयी जाती है
मार्च में बोयी जाती है
दिसम्बर में बोयी जाती है
अक्टूबर में बोयी जाती है

अक्टूबर में बोयी जाती है


निम्न में खरीफ की फसल का उदाहरण है

गेहूँ
मक्का
खीरा
सरसों

मक्का


मनुष्य ने घर का निर्माण कर किस युग में रहना प्रारम्भ किया?

शिकारी युग
बर्बर युग
पशुपालन युग
पत्थर युग

पशुपालन युग


लोबिया का उपयोग किस कार्य में नहीं किया जाता है?

मृदा के कटाव को रोकने में
हरी खाद के रूप में
सब्जी के रूप में
ऊसर मृदा के उपचार में

ऊसर मृदा के उपचार में

 

ऊपर दिए गये PAT क्विज आपको कैसे लगा ? मै उमीद करता हु की आपको यहाँ क्विज अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को शेयर करे जो प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे ताकि ओ भी अपने एग्जाम की तैयारी और अच्छे से कर सकते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *