सामान्य भौतिक विज्ञान क्विज | Physics GK quiz in Hindi 2023

Categories:

Physics quiz questions with answers

सामान्य विज्ञान के अंदर भौतिक विज्ञान आता है और आज इस  क्विज में हमने Physics gk quiz तैयार किया इस क्विज के माध्यम से अपना ज्ञान और भी बढ़ा सकते है. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हो तो सामान्य भौतिक विज्ञान क्विज आपको काफी मदद करेगा.
physics-gk-quiz-in-hindi-2022
Physics GK quiz in Hindi 2022
हम आपको बता दे की इसके पहले हमने आपके लिए  Physics quiz questions with answers क्विज पहले से पोस्ट कर चुके है आप इस क्विज के बाद पुराने क्विज जरुर पढ़े.


Que. जब पानी उबलता है तो इसका ताप

(a) बढ़ने लगता है
(b) घटने लगता है
(c) एक समान (स्थिर) रहता है
(d) घटता-बढ़ता है

Ans. एक समान (स्थिर) रहता है


Que. उर्जा का मात्रक वही है जो होता है

(a) कार्य का
(b) शक्ति का
(c) बल का
(d) त्वरण का

Ans. कार्य का


Que. ध्वनि का वेग किस माध्यम में अधिकतम होगा?

(a) स्टील में
(b) जल में
(c) वायु में
(d) निर्वात में

Ans. स्टील में


Que. आकाश का रंग हमें नीला दिखाई देने का कारण है

(a) अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c) विवर्तन
(d) विक्षेपण

Ans. विक्षेपण


Que. यदि दो विद्युत आवेशों के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाए तो उनके मध्य विद्युत बल का मान हो जाएगा

(a) आधा
(b) दो गुना
(c) चार गुना
(d) एक चौथाई

Ans. चार गुना



Que. जल को 0°C से 10 C तक गरम किया जाता है तो उसका आयतन

(a) लगातार बढ़ता है।
(b) लगातार घटता है।
(c) पहले बढ़ता है फिर घटता है।
(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है। समाति

Ans. पहले घटता है फिर बढ़ता है। समाति


Que. जब दूध को बिलोया जाता है तो उसमें से मक्खन अलग हो जाता है। इसका कारण है

(a) गुरुत्वाकर्षण बल
(b) केन्द्रापसारी बल
(c) घर्षण बल
(d) ऊष्मा

Ans. केन्द्रापसारी बल


Que. विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है?

(a) ताँबा
(b) एल्युमीनियम
(c) लोहा
(d) टंगस्टन

Ans. टंगस्टन


Que. निम्न में से ऊष्मा का सुचालक लेकिन विद्युत का कुचालक कौन-सा पदार्थ है?

(a) ऐस्बेस्टॉस
(b) सेलुलायड
(c) परटेक्स
(d) अभक

Ans. अभक


Que. सितम्बर के महीने में 100 वाट के एक बल्ब को 10 घण्टे प्रतिदिन जलाया गया। उस माह में विद्युत ऊर्जा किलोवाट घण्टा में कितनी खर्च हुई होगी?

(a) 30 KWh
(b) 3 KWh
(c) 3,000 KWh
(d) 1,000 KWh

Ans. 30 KWh



Que. बैरोमीटर में अचानक पारा गिर जाना क्या बतलाता है?

(a) स्वच्छ मौसम
(b) ओले गिरने की संभावना
(c) आंधी/तूफान आने की आशंका
(d) भीषण वर्षा की आशंका

Ans. आंधी/तूफान आने की आशंका


Que. सुई का पानी पर तैरने का कारण है

(a) पृष्ठ तनाव
(b) कोशिकत्व
(c) ससुंजन
(d) आसंजन

Ans. पृष्ठ तनाव


Que. रमन प्रभाव का प्रयोग किसके अध्ययन में किया जाता

(a) X-किरणों के
(b) कोशों के
(c) क्रोमोसोम्स के
(d) आण्विक ऊर्जा के

Ans. आण्विक ऊर्जा के


Que. राडार में किस प्रकार की तरंगें प्रयुक्त की जाती हैं?

(a) ध्वनि तरंगें
(b) रेडियो तरंगें
(c) विद्युत तरंगें
(d) पराध्वनिक तरंगें

Ans. रेडियो तरंगें


Que. सौर ऊर्जा का स्रोत होता है

(a) नाभिकीय विखण्डन
(b) नाभिकीय संलयन
(c) सूर्य में कोयले का जलना
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. नाभिकीय संलयन



Que. वृत्तीय सड़क पर बंकन (Breaking) करने का उद्देश्य है

(a) केन्द्रापसारी बल प्रदान करना
(b) केन्द्राभिसारी बल प्रदान करना
(c) कोणीय वेग प्रदान करना
(d) केन्द्रापसारी त्वरण प्रदान करना यक्त

Ans. केन्द्राभिसारी बल प्रदान करना


Que. ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम के कण गति | नहीं करते हैं, कौन-सी है?

(a) चालन
(b) संवहन
(c) विकिरण
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. विकिरण


Que. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं?

(a) गैल्वेनाइजेशन
(b) इलेक्ट्रोजेटिंग
(c) आयनन
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. गैल्वेनाइजेशन


Que. वायु में ध्वनि का वेग लगभग है

(a) 3m/s
(b) 30 m/s
(c) 300 m/s
(d) 3,000 m/s

Ans. 300 m/s


Que. निम्न में से कौन-सा रंग प्राकृतिक नहीं है?

(a) नीला
(b) हरा
(c) लाल
(d) काला

Ans. काला


Que. बिजली के उच्च विभव को निम्न में और निम्न विभव को उच्च में बदलने वाले उपकरण का नाम है

(a) कारबुरेटर
(b) लाइटिंग कण्डक्टर
(c) थर्मामीटर
(d) ट्रांसफार्मर

Ans. ट्रांसफार्मर


Que. वेन्चुरीमीटर’ से ज्ञात करते है

(a) जल के प्रवाह की दर
(b) जल का पृष्ठ तनाव
(c) जल का आयतन
(d) जल का घनत्व

Ans. जल के प्रवाह की दर



Que. डायनमो’ एक मशीन है, जिसका काम है

(a) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में बदलना
(b) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में बदलना
(c) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना
(d) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलना

Ans. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना


Que. सूर्य का प्रकाश किस प्रक्रिया द्वारा पृथ्वी पर आता है ?

(a) चालन
(b) संवहन
(c) विकिरण
(d) विसरण

Ans. विकिरण </+A1:D144p>


Que. न्यूट्रॉन बम गिरने का दुष्प्रभाव होता है

(a) मकानों को नष्ट करता है, जीवों को नहीं
(b) मकानों व पेड़-पौधों को नष्ट करता है
(c) जीव-जन्तुओं को नष्ट करता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. जीव-जन्तुओं को नष्ट करता है


Que. सूर्य से निरन्तर ऊष्मा व प्रकाश मिलने का क्या कारण है?

(a) हाइड्रोजन का विखण्डन होने से
(b) हीलियम का विखण्डन होने से
(c) हाइड्रोजन का संलयन होने से
(d) हीलियम का फ्यूजन होने से

Ans. हाइड्रोजन का संलयन होने से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *