static Gk quiz in Hindi : स्टेटिक Gk सीरीज उन छात्रों के लिए बनाई गई है जो छात्र सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और GA, GS, और करेंट अफेयर्स (current affairs) सेक्शन में अधिक स्कोर करना चाहते हैं, जैसे परीक्षा बैंक में | CGPSC | एसएससी | रेलवे | यूपीएससी | DRDO एमटीएस आदि.
इस सेक्शन को उच्च स्कोरिंग वाला माना जाता है और इसका उद्देश्य उम्मीदवारों को दुनिया से संबंधित विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी है या नहीं इसकी जांच करना है। हालांकि इस सब्जेक्ट का कोई निश्चित पैटर्न नहीं है जिसके द्वारा प्रतियोगी परीक्षा में विश्व सामान्य ज्ञान GK (general knowledge) के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
प्रश्न : क्षैतिज मांग वक्र है
(a) अपेक्षाकृत लोचदार
(b) पूरी तरह से गैरलोचदार
(c) अपेक्षाकृत गैरलोचदार
(d) पूरी तरह से लोचदार
सही उत्तर – पूरी तरह से लोचदार
प्रश्न : ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ वे होती है जिसमे
(a) ऊष्मा अवशोषित होती है
(b) ऊष्मा उत्सर्जन होती है
(c) तापमान बढ़ जाता है
(d) प्रकाश उत्पन्न होता है
सही उत्तर – ऊष्मा अवशोषित होती है
इस क्विज को भी खेले – Top 20 सामान्य ज्ञान | Quiz in Hindi 2022 – 01
प्रश्न : हमारे संविधान में मूल कर्तव्य किस देश से लिये गये हैं ?
(a) यू.एस. ए.
(b) यू. एस. एस. आर
(c) इंग्लैंड
(d) जापान
सही उत्तर – यू. एस. एस. आर
प्रश्न : पुस्तक ‘अन्टू दिस लास्ट’ जिसने गांधीजी को प्रभावित किया था,______ द्वारा लिखी गयी थी
(a) रविंद्रनाथ टैगोर
(b) जॉन रस्किन
(c) लियो टॉल्स्टॉय
(d) रस्किन बॉन्ड
सही उत्तर – जॉन रस्किन
प्रश्न : उत्तर प्रदेश का संसदीय सीटों (राज्यसभा) की संख्या____ है।
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 31
सही उत्तर – 31
इस क्विज को भी खेले – GK Questions Answers quiz in Hindi 2022 | Online GK Test 02
प्रश्न : वह स्थान जहाँ 22 दिसंबर को सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होती है
(a) मेलबोर्न
(b) चेन्नई
(c) मैड्रिड
(d) मास्को
सही उत्तर – मेलबोर्न
प्रश्न : सूर्य की किरणें कर्क रेखा पर लंबवत पड़ती हैं
(a) 21 जून
(b) 20 मार्च
(c) 19 जुलाई
(d) 21 मार्च
सही उत्तर – 21 जून
प्रश्न : व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के नेता आचार्य विनोबा भावे ने इस आंदोलन की शुरुआत कहाँ से की?
(a) नासिक
(b) कोच्चि
(c) पवनार
(d) नागपुर
सही उत्तर – पवनार
इस क्विज को भी खेले – General Science questions and answers in Hindi
प्रश्न : किस ग्रह पर प्राकृतिक उपग्रहों की अधिकतम संख्या है?
(a) बृहस्पति
(b) पृथ्वी
(c) वरुण
(d) शनि
सही उत्तर – शनि
प्रश्न : विधिक मामलों पर राष्ट्रपति को परामर्श कौन देता है?
(a) उच्च न्यायालय
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) राज्यपाल
(d) भारत का महान्यायवादी
सही उत्तर – उच्चतम न्यायालय
इस क्विज को भी खेले – भारत का भूगोल क्विज | India Geography Quiz In Hindi
प्रश्न : अगर मुद्रा आपूर्ति में वृद्धि जीडीपी विकास की तुलना में में तेज है, तो इसका परिणाम होता है।
सही उत्तर – मुद्रास्फीति
(b) अवस्फीति
(c) बजट अधिशेष
(d) बजट घाटा
सही उत्तर – मुद्रास्फीति
प्रश्न : काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना की तीसरी इकाई भारत की पहली 700 मेगावाट उत्पादनकर्ता इकाई बन गई है। काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थित है?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) झारखंड
(d) तेलंगाना
सही उत्तर – गुजरात
प्रश्न : कौन से जीवों को वर्मीकंपोस्टिंग करने में मदद मिल सकती
(a) नाइट्रोजनीकृत जीवाणु
(b) केंचुआ
(c) शैवाल
(d) कवक
सही उत्तर – केंचुआ
प्रश्न : गिद्धा किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) बिहार
सही उत्तर – पंजाब
प्रश्न : गैस का नियम किसके द्वारा दिया गया था?
(a) फैराडे
(b) अर्हनीस
(c) बॉयल
(d) न्यूटन
सही उत्तर – बॉयल
प्रश्न : नॉर्वे की राजधानी क्या है?
(a) ब्यूनस आयर्स
(b) रोम
(c) ओटावा
(d) ओस्लो
सही उत्तर – ओस्लो
प्रश्न : ब्लैक होल घटना किस बंगाल शासक के शासन काल में घटित हुई थी?
(a) अलीवर्दी खाँ
(b) सिराजुद्दौला
(c) शुजाउद्दीन
(d) मीर जाफर
सही उत्तर – सिराजुद्दौला
प्रश्न : यौगिक सूक्ष्मदर्शी में बनने वाली छवि है?
(a) कभी सीधा, कभी उल्टा
(b) सीधा
(c) उल्टा
(d) इनमे से कोई नहीं।
सही उत्तर – उल्टा
प्रश्न : विधान परिषद अधिकतम- की अवधि के लिए धन विधेयक के अधिनियमित करने में देरी कर सकती है
(a) 30 दिन
(b) 15 दिन
(c) 14 दिन
(d) 6 महीने
सही उत्तर – 14 दिन
प्रश्न : ‘संवादिनी’ किस प्रकार का भारतीय संगीत वाद्ययंत्र है?
(a) तबला
(b) सितार
(c) बांसुरी
(d) हरमोनियम
सही उत्तर – हरमोनियम
प्रश्न : समय मापन के लिए यन्त्र को कहा जाता है
(a) डायनामामीटर
(b) एनीमोमीटर
(c) डरोमीटर (d) क्रोनोमीटर
सही उत्तर – क्रोनोमीटर
तो दोस्तों ऊपर हमने online static gk quiz in hindi क्विज आपको कैसा लगा? मै उमीद करता हु की आपको यहाँ क्विज अच्छा लगा हो और ये आपके लिए उपयोगी हो तो हमारे वेबसाइट को बुक मार्क जरुर कर लीजिये हम हर प्रकार के क्विज उपलब्ध है और अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करे.
रिलेटेड क्विज – GK quiz in hindi 2022