NEET Quiz – Anatomy and Physiology Quiz

Categories:

Human Anatomy and Physiology Quiz

मानव शरीर विज्ञान और शारीरिकी संरचना से सम्बंधित quiz नीचे दिया गया है. इससे पहले जानते है कि Anatomy and Physiology होता क्या है. शारीरिकी, शारीर या शरीररचना-विज्ञान (अंग्रेजी:Anatomy), जीव विज्ञान और आयुर्विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत किसी जीवित (चल या अचल) वस्तु का विच्छेदन कर, उसके अंग प्रत्यंग की रचना का अध्ययन किया जाता है। अचल में वनस्पतिजगत तथा चल में प्राणीजगत का समावेश होता है और वनस्पति और प्राणी के संदर्भ में इसे क्रमश: पादप शारीरिकी (human Anatomy)और जीव शारीरिकी कहा जाता है। 

Anatomy and Physiology के अंतर्गत मानव शरीर कि संरचना का ध्यान किया जाता हैं और इसे ही विज्ञान या मेडिकल भाषा में मानव शरीर-रचना विज्ञान या मानव शारीरिकी (human anatomy) कहा जाता है. मैंने Anatomy and Physiology Quiz से पहले Neet biology quiz तैयार किया है आप इस पोस्ट के बाद जरुर क्विज को खेले

मानव एनाटॉमी क्विज 

Que. भोजन की क्रमानुकुंचन गति (Peristals से क्या तात्पर्य है

(a) भोजन का पाचन
(b) भोजन की आहार नाल में आगे की तरफ गति
(c) भोजन का रासायनिक पाचन
(d) भोजन को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ना

Ans. भोजन की आहार नाल में आगे की तरफ गति


Que. आहारनाल की परतों में पाये जाने वाले तंत्रिका जालकों (Nerve plexus) का क्या कार्य है

(a) भोजन का पाचन
(b) अपचित भोजन का त्याग करना।
(c) माँसपेशियों के संकुचन (Contraction) एवं फैलाव (Relaxation) के द्वारा आहार नाल में उपस्थित भोजन को आगे खिसकाना।
(d) आहार नाल में एन्जाइमों के स्त्रवण को उत्तेजित करना।

Ans. माँसपेशियों के संकुचन (Contraction) एवं फैलाव (Relaxation) के द्वारा आहार नाल में उपस्थित भोजन को आगे खिसकाना।


इस क्विज को खेले – NEET Biology quiz 2022


Que. पित्त (Bile) का निर्माण किस अंग के द्वारा होता है

(a) लीवर (Liver)
(b) अग्नाशय (Pancrease)
(c) आँत (Intestine)
(d) पित्ताशय (Gallbladder)

Ans. लीवर (Liver)


Que. शरीर में पित्त (bile) का संग्रहण कहाँ होता है

(a) लीवर (Liver)
(b) अग्नाशय (Pancrease)
(c) आँत (Intestine)
(d) पित्ताशय (Gallbladder)

Ans. पित्ताशय (Gallbladder)


Que. आहार नाल में पेरासिम्पेथेटिक तन्तुओं के उत्तेजित होने का क्या प्रभाव दिखाई देगा

(a) mooth muscles का संकुचन
(b) चिकनी माँसपेशियों ( smooth muscles) का फैलाव
(c) पाचक रसों के स्त्रवण (Secretion) का बढ़ना
(d) Aव C दोनों

Ans. Aव C दोनों


इस क्विज को खेले – बायोलॉजी क्विज


Que. आमाशय को किस धमनी (Artery) के द्वारा Blood SUPPLY होती हैं

(a) सीलीएक धमनी
(b) हिपेटिक धमनी
(c) रीनल धमनी
(d) स्प्लेनिक धमनी

Ans. सीलीएक धमनी


Que. आँतों को blood supply किस धमनी के द्वारा होती है.

(a) Superior mesenteric धमनी
(b) Coeliac घमनी
(c) Inferior mesenteric धमनी
(d) उपर्युक्त सभी

Ans. उपर्युक्त सभी


Que. जीन (Tongue) इसके आधार वाले भाग से किस अि से जुडी रहती है

(a) मैक्सिला
(b) मेंडीबल
(c) हायोड
(d) वोमर

Ans. हायोड



Que. निम्न में से कौनसा कार्य जीभ (Tongue) का नहीं है

(a) भोजन को चबाना
(b) भोजन में लार मिलाना
(c) पेप्सिन हार्मोन का स्त्रावण
(d) बोलने में सहायक

Ans. पेप्सिन हार्मोन का स्त्रावण


Que. जठर रस (Gastric juice) में पाये जाने वाले intrinsic factor का क्या कार्य है

(a) भोजन का पाचन
(b) विटामिन B12 का अवशोषण
(c) ग्लूकोज का अवशोषण
(d) एमीनों अम्लों का अवशोषण

Ans. विटामिन B12 का अवशोषण


Que. निम्न में कौनसा आमाशय का कार्य नहीं है

(a) भोजन का अस्थायी संग्रहण
(b) भोजन का पाचन
(c) भोजन का पूर्ण अवशोषण
(d) Intrinsic factor का उत्पादन

Ans. भोजन का पूर्ण अवशोषण


Que. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है

(a) छोटी आँत लगभग 5 मीटर लम्बी होती है
(b) छोटी आँत लगभग चारों तरफ से बड़ी आँत से घिरी रहती है।
(c) बडी आँत छोटी आँत से लम्बी होती है।
(d) अधिकांश पचित भोजन का अवशोषण छोटी आंत में होता है।

Ans. बडी आँत छोटी आँत से लम्बी होती है।


Que. ग्रहणी (Duodenum) की लम्बाई लगभग कितनी होती

(a) 25 सेमी
(b) 1 मीटर
(c) 3 मीटर
(d) 10 सेमी

Ans. 25 सेमी


Que. पेप्सिन (Pepsin) मुख्यतया किसके पाचन में सहायक

(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) विटामिन्स

Ans. प्रोटीन


Que. निम्न में से कौनसा छोटी आँत का भाग नहीं है

(a) ग्रहणी (Duodenum)
(b) इलियम
(c) कोलोन
(d) जेजुनम

Ans. कोलोन


Que. ग्रहणी में पित्त (Bile) एवं अग्नाशयी रस (Pancreatic juice) का स्त्रावण किसके द्वारा होता है

(a) Bile duct द्वारा
(b) Pancreatic duct द्वारा
(c) Cystic duct द्वारा
(d) Hepatopancreatic duct द्वारा

Ans. Hepatopancreatic duct द्वारा


Que. ग्रहणी में हिपेटोपेन्क्रियटिक डक्ट के खुलने वाले स्थान पर कौनसा छिद्र गार्ड की तरह कार्य करता है

(a) पायलोरिक छिद्र
(b) ओडी का छिद्र
(c) कार्डिएक छिद्र
(d) मिट्रल छिद्र

Ans. ओडी का छिद्र


Que. छोटी आँत का कौनसा भाग बडी आँत से जुडता

(a) ग्रहणी (Duodenum)
(b) इलियम
(c) जेजुनम
(d) कोलोन

Ans. इलियम


Que. बडी आँत का कौनसा भाग छोटी आँत से जुड़ता

(a) कोलोन
(b) सीकम
(c) मलाशय
(d) एपेन्डिक्स

Ans. सीकम



Que. छोटी आँत का largest भाग कौनसा है

(a) जेजुनम
(b) इलियम
(c) ग्रहणी (Duodenum)
(d) कोलोन

Ans. इलियम


Que. Villi किसके लिए जिम्मेदार होते हैं

(a) छोटी आँत का सतही क्षेत्रफल बढाने के लिए

(b) भोजन के पाचन के लिए.
(c) भोजन के उपापचय के लिए
(d) भोजन की आगे की तरफ गति के लिए

Ans. छोटी आँत का सतही क्षेत्रफल बढाने के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *