आज के इस पोस्ट हम आपके लिए लेकर आये हैं NEET Quiz in Hindi (नीट परीक्षा प्रश्नोत्तरी) जिनका अभ्यास आपकी तैयारी को और अच्छा बना देगा | जैसा की हम सब जानते हैं Quiz (MCQs) के प्रश्न पढने में बहुत ही आसान होते हैं और हमेशा सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं |
निचे हमने आपको NEET Quiz in Hindi (नीट परीक्षा प्रश्नोत्तरी) की जानकारी दिया गया हैं जिनका उत्तर भी आपको निचे मिल जायेगा |
नीट जीवविज्ञान के महत्वपूर्ण क्विज
Que. शरीर के आंतरिक वातावरण को स्थिर बनाए रखना कहलाता है
(a) मेटाजिनेसिस
(b) होमियोस्टेसिस
(c) पेरीस्टेलसिस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. होमियोस्टेसिस
Que. शरीर का सबसे बड़ा अंग (largest organ) है –
(a) त्वचा
(b) वृक्क
(c) यकृत
(d) हृदय
Ans. त्वचा
Que. त्वचा का उद्भव (origin) होता है
(a) एक्टोडर्म से
(b) एण्डोडर्म से
(c) मीसोडर्म से
(d) एक्टोमीसोडर्म से
Ans. एक्टोमीसोडर्म से
Que. एपिडर्मिस की मोटाई सर्वाधिक होती है
(a) हथेली (Palm) व तलुओं (Sole) पर
(b) कॉर्निया में
(c) आँख की कन्जक्टाइवा में
(d) उपरोक्त सभी
Ans. हथेली (Palm) व तलुओं (Sole) पर
Que. तीव्र विभाजन की क्षमता पायी जाती है
(a) स्ट्रेटम मैल्पीधी में
(b) स्ट्रेटम ल्यूसिडियम में
(c) स्ट्रेटम कॉर्नियम में
(d) स्ट्रेटम स्टाइनोसम में
Ans. स्ट्रेटम मैल्पीधी में
Que. वर्णकी कोशिकाएँ (pigmented cells) कौनसी परत में पायी जाती हैं
(a) स्ट्रेटम ल्यूसिडियम
(b) स्ट्रेटम ग्रन्यूलोसम
(c) स्ट्रेटम जर्मिनेटम
(d) डर्मिस
Ans. स्ट्रेटम जर्मिनेटम
Que. जंतुओ में रंग बदलने की क्रिया कहलाती है
(a) मेटामोरफोसिस
(b) मैटाक्रोसिस
(c) मेटाजिनोसिस
(d) मेटाबॉलिज्म
Ans. मैटाक्रोसिस
Que. किरेटिन है
(a) क्रोमोप्रोटीन
(b) ग्लाइकोप्रोटीन
(c) स्क्लेरोप्रोटीन
(d) लिपोप्रोटीन
Ans. स्क्लेरोप्रोटीन
Que. डर्मिस का उद्भव किस जनन स्तर द्वारा होता है
(a) एक्टोडर्म
(b) एण्डोडर्म
(c) मीसोडर्म
(d) एक्टोमीसोडर्म
Ans. मीसोडर्म
Que. एपिडर्मिस की मोटाई सबसे कम होती है
(a) कॉर्निया में
(b) ग्रीवा में
(c) अंगुलियों के सिरों पर
(d) उपरोक्त सभी में
Ans. उपरोक्त सभी में
Que. एपिडर्मिस की मोटाई सबसे कम होती है
(a) कॉर्निया में
(b) ग्रीवा में
(c) अंगुलियों के सिरों पर
(d) उपरोक्त सभी में
Ans. कॉर्निया में
Que. डर्मिस एपिडर्मिस की तुलना में
(a) आधी होती है
(b) एक चौथाई होती है
(c) 2-3 गुणा होती है।
(d) 4 गुणा होती है।
Ans. 2-3 गुणा होती है।
Que. कई देशों के व्यक्ति काले होते हैं क्योंकि
(a) इनमें मैलेनिन की अधिकता पायी जाती है।
(b) इनमें MSH का अतिस्त्रावण होता है।
(c) इनमें मैलेनिन अधिक गहरा होता है।
(d) उपरोक्त सभी
Ans. उपरोक्त सभी
Que. त्वचा में सर्वाधिक संख्या में पाए जाने वाले संवेदांग है
(a) पीड़ा ग्राही
(b) फ्रिजिडोरिसेप्टर
(c) मिसनर्स कणिकाएँ
(d) पेलिनियन कणिकाएँ
Ans. पीड़ा ग्राही
Que. वसीय स्तर (Adipose layer) के कार्य हैं
(a) बाहरी आघातों से सुरक्षा प्रदान करना।
(b) ताप रोधन
(c) खाद्य संग्रहण
(d) उपरोक्त सभी
Ans. उपरोक्त सभी
Que. मनुष्य के स्वेद (sweat) में कौनसा एन्जाइम पाया जाता है जो बैक्टीरिया की कोशिका भित्ति पर आक्रमण करता है
(a) सैल्यूलेज
(b) एमाइलेज
(c) लाइसोजाइम
(d) लाइपेज
Ans. लाइसोजाइम
Que. त्वचा को हरफनमौला (Jack of all trades) कहा जाता है, क्योंकि यह
(a) शरीर को सुरक्षा प्रदान करती है।
(b) शरीर को आकृति प्रदान करती है।
(c) अनेक कार्यों का संपादन करती है।
(d) उपरोक्त सभी
Ans. अनेक कार्यों का संपादन करती है।
Que. मनुष्य में रोम नहीं पाए जाते हैं
(a) हथेलियों (Palm) व तलुओं (Sole ) पर
(b) शिश्न मुण्ड (Glans penis) व चूचक (Nipple) पर
(c) भगशिश्न ( Clitoris) व लेविया पर
(d) उपरोक्त सभी
Ans. उपरोक्त सभी
Que. रोम पुट्टक (Hair follicle) का निर्माण होता है
(a) स्ट्रेटम कॉर्नियम में
(b) स्ट्रेटम स्पाइनोसोम से
(c) स्ट्रेटम मैल्पीघी से
(d) स्ट्रेटम ग्रेन्यूलोसम से
Ans. स्ट्रेटम ग्रेन्यूलोसम से
NEET Quiz – NEET Quiz In Hindi – NEET Quiz Hindi
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के आधार पर सामान्य ज्ञान क्विज़ पढ़े यहाँ । वर्तमान और स्टेटिक घटनाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज़ जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी।
[2022] NEET Quiz in Hindi | सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | NEET Moc Test in Hindi
Take NEET Online test in hindi, नीट परीक्षा सामान्य ज्ञान के प्रश्न there is every question in hindi and you can attempt them one by one. NEET Questions in Hindi ऑनलाइन नीट परीक्षा सामान्य ज्ञान प्रश्न टेस्ट पेपर यहाँ सॉल्व करें.
आज के इस पोस्ट हमने जाना की NEET Quiz in Hindi (नीट परीक्षा प्रश्नोत्तरी) जिनका अभ्यास आपकी तैयारी को और अच्छा बना देगा | यह NEET Quiz (MCQs) के प्रश्न पढने में बहुत ही आसान होते हैं और हमेशा सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं |
NEET Quiz in Hindi की इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें |