NEET Biology quiz 2022 Quiz in Hindi (2022) | सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
(a) जठर रस (Gastric juice) में
(b) अग्नाशयी रस (Pancreatic juice) में
(c) पित्त (Bile) में
(d) आन्त्रीय रस (Intestinal juice) में
Ans. आन्त्रीय रस (Intestinal juice) में
Que. क्षुधा केन्द्र (Appetite centre) पाया जाता है
(a) हाइपोथेलेमस (Hypothalamus) में
(b) मेड्यूला (Medulla) में
(c) सेरीबेलम (Cerebellum) में
(d) पोन्स (Pons) में
Ans. हाइपोथेलेमस (Hypothalamus) में
Que. जठर रसे (Gastric juice) के स्त्रवण को उद्दीपित (Stimulate) करने वाला हार्मोन है
(a) गैस्ट्रिन (Gastrin)
(b) एंटरोगैस्ट्रोन (Enterogastron)
(c) हिपेटोक्राइनिन (Hepatocrinin)
(d) कोलिसिस्टोकाइनिन (Cholycystokinin)
Ans. गैस्ट्रिन (Gastrin)
Que. Na’ व Cl- का अवशोषण मुख्यतया कहाँ होता है
(a) छोटी आन्त्र में
(b) ग्रहणी (Duodenum) में
(c) मुख गुहा में
(d) बड़ी आन्त्र में
Ans. बड़ी आन्त्र में
Que. मल (Stool) में गंध का कारण है
(a) बिलिरुबिन व बिलिवर्डिन
(b) कोप्रोस्टीरोल
(c) इन्डोल व स्कैटोल
(d) उपरोक्त सभी
Ans. इन्डोल व स्कैटोल
Que. रिकेट्स (Rickets) रोग किस विटामिन की कमी से होता है
(a) विटामिन A
(b) विटामिन D
(c) विटामिन E
(d) विटामिन K
Ans. विटामिन D
Que. स्कर्वी (Scurvy) रोग किस विटामिन की कमी से होता
(a) विटामिन C
(b) विटामिन B
(c) विटामिन B
(d) विटामिन D
Ans. विटामिन C
Que. आमाशय की पेराइटल कोशिकाएँ स्त्रावित करती है
(a) म्यूसिन
(b) पेप्सीन
(c) तनु HCL
(d) उपरोक्त सभी
Ans. तनु HCL
Que. लार में जीवाणुनाशी (Bactericidal) है
(a) सीरूमिन
(b) काइम
(c) लाइसोजाइम
(d) एमाइलेज
Ans. लाइसोजाइम
Que. लेक्टिएल्स संबंधित है
(a) दूध के पाचन से
(b) वसा के अवशोषण से
(c) लेक्टिक अम्ल के पाचन से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. वसा के अवशोषण से
Que. वसीय अम्ल व ग्लिसरोल का अवशोषण होता है
(a) लसीका वाहिकाओं में
(b) रसांकुर में
(c) रूधिर केशकाओं में
(d) यकृत निवाहिका उपतन्त्र में
Ans. लसीका वाहिकाओं में
Que. किस विटामिन की अनुपस्थिति से कैल्सियम की कमी हो जाती है
(a) D
(b) C
(c) E
(d) B
Ans. D
Que. जेकबसन अंग संबंधित होते हैं
(a) स्पर्श से
(b) दाब से
(c) गंध से
(d) सुनने से
Ans. गंध से
Que. कपोल दांत (check teeth) है
(a) कृंतक (Incisor) व रदनक (Canine)
(b) रदनक (Canine) व अग्रचवर्णक (Pre-molar)
(c) अग्रचवर्णक (Pre-molar) व चवर्णक (Molar)
(d) रदनक (Canine) व चवर्णक (Molar)
Ans. अग्रचवर्णक (Pre-molar) व चवर्णक (Molar)
Que. कोमल तालु (Soft palate) का वह भाग जो ग्रसनी (Pharynx) से लटका रहता है
(a) पेलेटाइन
(b) टांसिल्स
(c) बीलम पेलेटाई
(d) जेकबसन्स अंग
Ans. बीलम पेलेटाई
Que. प्रोटीन को अमीनों अम्लों में तोडा जाता है
(a) मुखगुहा में
(b) आमाशय में
(c) आन्त्र में
(d) मलाशय में
Ans. आन्त्र में
Que. भूखे मनुष्य में सर्वप्रथम कौनसा संचित पदार्थ उपयोग में आता है
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) ग्लाइकोजन
(d) विटामिन
Ans. ग्लाइकोजन
Que. कार्बोहाइड्रेट का पाचन किसके द्वारा होता है
(a) एमाइलॉप्सिन
(b) स्टीएप्सिन
(c) एरोप्सिन
(d) पेप्सिन
Ans. एमाइलॉप्सिन
Que. अमीनों अम्लों का अवशोषण होता है
(a) रसांकुर (Villi) की रूधिर केशिकाओं (Blood capillaries) में
(b) मलाशय (Rectum) की भित्ति में
(c) मलाशय की रूधिर केशिकाओं एवं लेक्टिएल्स में
(d) रसांकर (Villi) की लेकिया में
Ans. रसांकुर (Villi) की रूधिर केशिकाओं (Blood capillaries) में
Que. एपिडर्मिस की सबसे आन्तरिक परत है
(a) कॉर्नियम
(b) लूसिडम
(c) ग्रेन्यूलोसम
(d) जर्मिनेटिव
Ans. जर्मिनेटिव
Que. एपिडर्मिस की सबसे बाहरी परत है
(a) कॉर्नियम
(b) लूसिडम
(c) ग्रेन्यूलोसम
(d) जर्मिनेटिव
Ans. कॉर्नियम
Que. शरीर से अधिकांश heat loss होता है
(a) फेफड़ों (Lungs) द्वारा
(b) Kidney द्वारा (c) त्वचा द्वारा
(d) Brain द्वारा
Ans. त्वचा द्वारा
Que. स्वेद ग्रन्थियाँ (Sweat glands) कब उत्तेजित होती है
(a) जब शरीर का तापमान बढ़ जाता है।
(b) जब शरीर का तापमान कम हो जाता है। (c) जब व्यक्ति सो रहा होता है। (d) जब शरीर का तापमान स्थिर रहता है।
Ans. जब शरीर का तापमान बढ़ जाता है।
आज के इस पोस्ट हमने जाना की NEET Biology quiz 2022 Quiz in Hindi (सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी) जिनका अभ्यास आपकी तैयारी को और अच्छा बना देगा | यह Quiz (MCQs) के प्रश्न पढने में बहुत ही आसान होते हैं और हमेशा सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं |
1 – नीट 2022 का पेपर कब होगा?