नीट के महत्वपूर्ण क्विज | NEET Biology quiz 2022

Categories:

NEET Biology quiz 2022 Quiz in Hindi (2022) | सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 

Today’s Quiz Topic – NEET Biology quiz 2022 Quiz in Hindi (2022) आज के इस पोस्ट हम आपके लिए लेकर आये हैं NEET Biology quiz 2022 Quiz in Hindi (सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी) जिनका अभ्यास आपकी तैयारी को और अच्छा बना देगा | जैसा की हम सब जानते हैं Quiz (MCQs) के प्रश्न पढने में बहुत ही आसान होते हैं और हमेशा सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं |
निचे हमने आपको NEET Biology quiz 2022 Quiz in Hindi (सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी) की जानकारी दिया गया हैं जिनका उत्तर भी आपको निचे मिल जायेगा | 
इस क्विज को भी खेले – 
NEET BIOLOGY QUIZ 2022 Online Test in Hindi – NEET BIOLOGY QUIZ 2022 Quiz Free Mock Test See NEET BIOLOGY QUIZ 2022 in Hindi, and all state questions and answers. Take free सामान्य ज्ञान के प्रश्न NEET Biology quiz 2022 question answer quiz. NEET BIOLOGY QUIZ 2022 Quiz – NEET BIOLOGY QUIZ 2022 Quiz In Hindi – NEET Biology quiz 2022 Quiz Hindi 
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के आधार पर सामान्य ज्ञान क्विज़ पढ़े यहाँ । वर्तमान और स्टेटिक घटनाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज़ जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी। 

NEET Biology quiz 2022 Quiz in Hindi | सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | NEET BIOLOGY QUIZ 2022 Mock Test in Hindi Take NEET BIOLOGY QUIZ 2022 Online test in hindi, 
सामान्य ज्ञान के प्रश्न there is every question in hindi and you can attempt them one by one. NEET BIOLOGY QUIZ 2022 Questions in Hindi ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रश्न टेस्ट पेपर यहाँ सॉल्व करें. 
अगला पार्ट – [2022] NEET Quiz in Hindi

Que. एन्टेरोकाइनेज एन्जाइम पाया जाता है

(a) जठर रस (Gastric juice) में
(b) अग्नाशयी रस (Pancreatic juice) में
(c) पित्त (Bile) में
(d) आन्त्रीय रस (Intestinal juice) में

Ans. आन्त्रीय रस (Intestinal juice) में


Que. क्षुधा केन्द्र (Appetite centre) पाया जाता है

(a) हाइपोथेलेमस (Hypothalamus) में
(b) मेड्यूला (Medulla) में
(c) सेरीबेलम (Cerebellum) में
(d) पोन्स (Pons) में

Ans. हाइपोथेलेमस (Hypothalamus) में


Que. जठर रसे (Gastric juice) के स्त्रवण को उद्दीपित (Stimulate) करने वाला हार्मोन है

(a) गैस्ट्रिन (Gastrin)
(b) एंटरोगैस्ट्रोन (Enterogastron)
(c) हिपेटोक्राइनिन (Hepatocrinin)
(d) कोलिसिस्टोकाइनिन (Cholycystokinin)

Ans. गैस्ट्रिन (Gastrin)



Que. Na’ व Cl- का अवशोषण मुख्यतया कहाँ होता है

(a) छोटी आन्त्र में
(b) ग्रहणी (Duodenum) में
(c) मुख गुहा में
(d) बड़ी आन्त्र में

Ans. बड़ी आन्त्र में


Que. मल (Stool) में गंध का कारण है

(a) बिलिरुबिन व बिलिवर्डिन
(b) कोप्रोस्टीरोल
(c) इन्डोल व स्कैटोल
(d) उपरोक्त सभी

Ans. इन्डोल व स्कैटोल


Que. रिकेट्स (Rickets) रोग किस विटामिन की कमी से होता है

(a) विटामिन A
(b) विटामिन D
(c) विटामिन E
(d) विटामिन K

Ans. विटामिन D


Que. स्कर्वी (Scurvy) रोग किस विटामिन की कमी से होता

(a) विटामिन C
(b) विटामिन B
(c) विटामिन B
(d) विटामिन D

Ans. विटामिन C


Que. आमाशय की पेराइटल कोशिकाएँ स्त्रावित करती है

(a) म्यूसिन
(b) पेप्सीन
(c) तनु HCL
(d) उपरोक्त सभी

Ans. तनु HCL


Que. लार में जीवाणुनाशी (Bactericidal) है

(a) सीरूमिन
(b) काइम
(c) लाइसोजाइम
(d) एमाइलेज

Ans. लाइसोजाइम



Que. लेक्टिएल्स संबंधित है

(a) दूध के पाचन से
(b) वसा के अवशोषण से
(c) लेक्टिक अम्ल के पाचन से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. वसा के अवशोषण से


Que. वसीय अम्ल व ग्लिसरोल का अवशोषण होता है

(a) लसीका वाहिकाओं में
(b) रसांकुर में
(c) रूधिर केशकाओं में
(d) यकृत निवाहिका उपतन्त्र में

Ans. लसीका वाहिकाओं में


Que. किस विटामिन की अनुपस्थिति से कैल्सियम की कमी हो जाती है

(a) D
(b) C
(c) E
(d) B

Ans. D


Que. जेकबसन अंग संबंधित होते हैं

(a) स्पर्श से
(b) दाब से
(c) गंध से
(d) सुनने से

Ans. गंध से


Que. कपोल दांत (check teeth) है

(a) कृंतक (Incisor) व रदनक (Canine)
(b) रदनक (Canine) व अग्रचवर्णक (Pre-molar)
(c) अग्रचवर्णक (Pre-molar) व चवर्णक (Molar)
(d) रदनक (Canine) व चवर्णक (Molar)

Ans. अग्रचवर्णक (Pre-molar) व चवर्णक (Molar)


Que. कोमल तालु (Soft palate) का वह भाग जो ग्रसनी (Pharynx) से लटका रहता है

(a) पेलेटाइन
(b) टांसिल्स
(c) बीलम पेलेटाई
(d) जेकबसन्स अंग

Ans. बीलम पेलेटाई


Que. प्रोटीन को अमीनों अम्लों में तोडा जाता है

(a) मुखगुहा में
(b) आमाशय में
(c) आन्त्र में
(d) मलाशय में

Ans. आन्त्र में


Que. भूखे मनुष्य में सर्वप्रथम कौनसा संचित पदार्थ उपयोग में आता है

(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) ग्लाइकोजन
(d) विटामिन

Ans. ग्लाइकोजन



Que. कार्बोहाइड्रेट का पाचन किसके द्वारा होता है

(a) एमाइलॉप्सिन
(b) स्टीएप्सिन
(c) एरोप्सिन
(d) पेप्सिन

Ans. एमाइलॉप्सिन


Que. अमीनों अम्लों का अवशोषण होता है

(a) रसांकुर (Villi) की रूधिर केशिकाओं (Blood capillaries) में
(b) मलाशय (Rectum) की भित्ति में
(c) मलाशय की रूधिर केशिकाओं एवं लेक्टिएल्स में
(d) रसांकर (Villi) की लेकिया में

Ans. रसांकुर (Villi) की रूधिर केशिकाओं (Blood capillaries) में


Que. एपिडर्मिस की सबसे आन्तरिक परत है

(a) कॉर्नियम
(b) लूसिडम
(c) ग्रेन्यूलोसम
(d) जर्मिनेटिव

Ans. जर्मिनेटिव


Que. एपिडर्मिस की सबसे बाहरी परत है

(a) कॉर्नियम

(b) लूसिडम
(c) ग्रेन्यूलोसम
(d) जर्मिनेटिव

Ans. कॉर्नियम


Que. शरीर से अधिकांश heat loss होता है

(a) फेफड़ों (Lungs) द्वारा

(b) Kidney द्वारा (c) त्वचा द्वारा
(d) Brain द्वारा

Ans. त्वचा द्वारा


Que. स्वेद ग्रन्थियाँ (Sweat glands) कब उत्तेजित होती है

(a) जब शरीर का तापमान बढ़ जाता है।

(b) जब शरीर का तापमान कम हो जाता है। (c) जब व्यक्ति सो रहा होता है। (d) जब शरीर का तापमान स्थिर रहता है।

Ans. जब शरीर का तापमान बढ़ जाता है।

आज के इस पोस्ट हमने जाना की NEET Biology quiz 2022 Quiz in Hindi (सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी) जिनका अभ्यास आपकी तैयारी को और अच्छा बना देगा | यह Quiz (MCQs) के प्रश्न पढने में बहुत ही आसान होते हैं और हमेशा सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं | 

NEET Biology quiz 2022 Quiz in Hindi की इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें | 
 FAQs

1 – नीट 2022 का पेपर कब होगा?

 

उत्तर – नीट यूजी 2022 परीक्षा 17 जुलाई 2022 को होने को प्रस्तावित है। यह परीक्षा ऑफलाइन पेपर, पेन मोड से आयोजित की जाएगी।
2 – नीट में कितने चांस मिलते हैं?

Neet Exam में चांस के लिए कोई लिमिट नहीं सेट की गयी है। इस परीक्षा में स्टूडेंट कई बार शामिल हो सकते है। और अपने मन पसंद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए अच्छे मार्क्स लाकर स्टूडेंट प्रवेश पा सकते है। स्टूडेंट के मार्क्स पर ही उन्हें कॉलेज मिलता है।

3 – नीट की परीक्षा साल में कितनी बार होती है?

नीट परीक्षा साल में एक ही बार होती है ।

4 – नीट परीक्षा पास करने के बाद क्या होता है?

NEET 2022 परीक्षा के बाद, नीट कटऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवार प्रवेश प्रक्रिया के लिए पात्र हैं। सरकारी कॉलेजों में प्रवेश 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) और 85% राज्य कोटे की सीटों के आधार पर किया जाता है। 02 May 2022: नीट 2022 आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई: अब 15 मई तक कर सकते हैं आवेदन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *