October 2021 current affairs quiz
हेल्लो दोस्तों आज इस जानकारी भरी क्विज में Monthly Current Affairs Quiz October 2021 लेकर आये है.मंथली करंट अफेयर्स अधिकतर हर प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे ही जाते है इसकी तैयारी आपकी अच्छी होना चाहिए
Current Affairs 2021 Quiz की तैयारी से आपको एग्जाम में काफी हद तक मदद करेगा और अच्छे नंबर आने की संभावना और भी अधिक बड़ जाता है.
इसके पहले हमने April month current affairs quiz 2021 पोस्ट किये हैं इसके बाद इस क्विज को भी खेले जरुर खेले
Q. कौन सा जानवर लद्दाख का राज्य पशु बन गया है?
(a) हिम तेंदुआ
(b) एशियाई आइवेक्स
(c) नीली भेड़
(d) यूरेशियन लिंक्स
Ans. हिम तेंदुआ
Q. निम्नलिखित में से किसने “टाइम्स एक्सीलेंस अवार्ड” 2021 जीता है?
(a) सोमा मंडल
(b) राजीव बजाज
(c) विजय अरोड़ा
(d) संजीव चड्ढा
Ans. विजय अरोड़ा
Q. ‘रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड’ 2021 में कितने लोगों को शामिल किया गया है?
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans. 5
मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज सितम्बर 2021
Q. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में न्यूट्री गार्डन का उद्घाटन किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) स्मृति जुबिन ईरानी
(c) राजनाथ सिंह
(d) धर्मेंद्र प्रधान
Ans. स्मृति जुबिन ईरानी
Q. PMMVY के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के बैंक खातों में कितनी राशि ट्रांसपर की गई है?
(a) 1,800 करोड़ रुपये
(b) 5,800 करोड़ रुपए
(c) 6,800 करोड़ रुपए
(d) 8,800 करोड़ रुपए
Ans. 8,800 करोड़ रुपए
Q. पीएम मोदी ने इस्कॉन के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद पर कितनी राशि का स्मारक सिक्का जारी किया है?
(a) 100 रुपये
(b) 125 रुपये
(c) 150 रुपये
(d) 200 रुपये
Ans. 125 रुपये
Q. किस देश ने बिम्सटेक देशों के कृषि विशेषज्ञों की 8वीं बैठक की मेजबानी की?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
Ans. भारत
Q. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किस देश में छठे “पूर्वी आर्थिक मंच’ शिखर सम्मेलन में भाग लिया है?
(a) नॉवें
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) रूस
Ans. रूस
Q. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है
(a) असम
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक
Ans. कर्नाटक
Q. देश में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्र किस संगठन ने राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है?
(a) राष्ट्रीय औषधीय पौधे बोर्ड
(b) इंडियन काउंसिल ऑप्र मेडिकल रिसर्च
(c) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
(d) भारतीय चिकित्सा परिषद
Ans. राष्ट्रीय औषधीय पौधे बोर्ड
Q. हाल ही में चंदन मित्रा का निधन हुआ है, वे किस पेशे से जुड़े थे?
(a) अर्थशास्त्री
(b) वकील
(c) पत्रकार
(d) चिकित्सक
Ans. पत्रकार
Q. हाल ही में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर किस देश की 4 दिवसीय यात्रा पर हैं?
(a) स्लोवेनिया
(b) क्रोएशिया
(c) डेनमार्क
(d) केवल 1, 2 और 3
Ans. केवल 1, 2 और 3
Q. विश्व नारियल दिवस किस तारीख को मनाया गया है?
(a) 1 सितंबर
(b) 2 सितंबर
(c) 3 सितंबर
(d) 4 सितंबर
Ans. 2 सितंबर
Q. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किस देश में छठे “पूर्वी आर्थिक मंच” शिखर सम्मेलन में भाग लिया है?
(a) नॉवें
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) रूस
Ans. रूस
Q. किस देश ने अपने मुख्य परमाणु रिएक्टर का संचालन प्रिर से शुरू कर दिया है?
(a) अफगानिस्तान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) यूक्रेन
(d) उत्तर कोरिया
Ans. उत्तर कोरिया
Q. IDBI ने एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड (ARCIL) में अपनी कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है?
(a) 20.00%
(b) 18.17%
(c) 8.12%
(d) 19.18%
Ans. 19.18%
Q. निम्नलिखित में से किसने रूस में पूर्वी आर्थिक मंच के पूर्ण सत्र को आभासी संबोधित किया?
(a) राजनाथ सिंह
(b) अमित शाह
(c) नरेंद्र मोदी
(d) धर्मेंद्र प्रधान
Ans. नरेंद्र मोदी
Q. निम्नलिखित में से किसने टोक्यो में पैरालंपिक खेलों में ऊंची कूद में रजत पदक जीता है?
(a) अवनि लेखरा
(b) सुमित अंतिल
(c) भावना पटेल
(d) प्रवीण कुमार
Ans. प्रवीण कुमार
Q. हाल ही में किस राज्य के केंद्रपाड़ा जिले ने भारत का एकमात्र जिला होने का गौरव प्राप्त किया है जहाँ मगरमच्छ की तीनों प्रजातियाँ – घड़ियाल, खारे पानी के मगरमच्छ के और मगरमच्छ पाए जाते हैं?
(a) उड़ीसा
(b) पंजाब
(c) असम
(d) केरल
Ans. उड़ीसा
Q. निम्नलिखित में से किसने इंग्लैंड के खिलाप्र चल रही टेस्ट श्रृंखला में बल्ले और गेंद दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन के बाद अगस्त के लिए आईसीसी “प्लेयर ऑप्र द मंथ” पुरस्कार के लिए नामांकित किया है?
(a) जसप्रीत बुमराह
(b) रवींद्र जडेजा
(c) मोहम्मद शमी
(d) रविचंद्रन अश्विन
Ans. जसप्रीत बुमराह
Q. एडीबी ने किस राज्य में शहरी गरीब आवास परियोजना के लिए 150 मिलियन अमरीकी डॉलर का ऋण मंजूर किया?
(a) केरल
(b) असम
(c) उड़ीसा
(d) तमिलनाडु
Ans. तमिलनाडु
Q. निम्नलिखित में से किसे “साराभाई शिक्षक वैज्ञानिक राष्ट्रीय मानद पुरस्कार 2021” से सम्मानित किया गया?
(a) आरडी शर्मा
(b) आनंद कुमार
(c) एचसी वर्मा
(d) के.सी. सिन्हा
Ans. आनंद कुमार
Q. भारत का सबसे बड़ा टेक प्रेस्ट “टेक इन्वेंट-2021” किस विश्वविद्यालय में शुरू हुआ?
(a) हैदराबाद विश्वविद्यालय
(b) जामिया मिलिया इस्लामिया
(c) दिल्ली विश्वविद्यालय
(d) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
Ans. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
Q. निम्नलिखित में से किसे 7वां “यामिन हजारिका वुमन ऑप्र सब्सटेंस अवॉर्ड” मिला है?
(a) नमिता गोखले
(b) अरुंधति रॉय
(c) अनीता देसाई
(d) झुम्पा लाहिड़ी
Ans. नमिता गोखले
इन्हें भी पढ़े –
अगस्त माह करंट अफेयर्स क्विज 2021
April month current affairs quiz 2021
March Monthly Current Affairs Quiz In Hindi 2021