Microsoft Windows XP Quiz (Part 1)
आज के इस क्विज में Microsoft Windows XP Quiz In Hindi लेकर आये है इस माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपि क्विज हिंदी में क्विज के बहुत सारे सावल और उनके जवाब लाये है इस Windows XP Quiz जो हर तरह के कंप्यूटर एग्जाम और प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते है.
Windows XP एक ऑपरेटिंग सिस्टम है इस Windows XP को माइक्रोसॉफ्ट के द्वरा लॉन्च किया गया था. विंडोज एक्सपि के आने के बाद कंप्यूटर उपयोगकर्ता को बहुत आसानी होनी लगी और ये काम को और भी आसन बनाने में मदद किया है. Windows XP माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रोडक्ट में से एक है.
अगर आप भी कंप्यूटर में रूचि रखते हैं तो आपको Microsoft Windows XP quiz के बारे में पता होना चाहिए और इसी के ऊपर हम क्विज लेके आये है.Windows XP MCQs DCA, PGDCA, CCA इस तरह के एग्जाम में पूछे ही जाते है.