Math question in Hindi with answer
गणित सामान्य ज्ञान क्विज
Q. कौन-सी संख्या 4 से पूरी तरह विभाज्य है?
(a) 5632654
(b) 6542176
(c) 7253566
(d) 4187290
Ans. 6542176
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 6 से विभाज्य है?
(a) 12346
(b) 12348
(c) 12344
(d) 12340
Ans. 12348
Q. इनमें से कौन-सी संख्या 9 से भाज्य है?
(a) 29039
(b) 19239
(c) 17139
(d) 31239
Ans. 31239
रिलेटेड क्विज – औसत गणित क्विज
`
Q. नीचे दी गई संख्याओं में से कौन-सी संख्या 3 से विभाज्य है?
(a) 1711
(b) 1311
(c) 1411
(d) 1111
Ans. 1311
Q. सबसे बड़ी तथा सबसे छोटी दो अंकों की अभाज्य संख्याओं के अंतर की गणना कीजिए?
(a) 82
(b) 83
(c) 84
(d) 86
Ans. 86
Q. 1 से 10 तक की संख्याओं के वर्गों के योगफल की गणना कीजिए?
(a) 384
(b) 285
(c) 385
(d) 380
Ans. 385
रिलेटेड क्विज – Railway group d math quiz in Hindi
Q. 1 से 100 तक की गिनती में अंक 2 दहाई के स्थान पर कितनी बार आता है?
(a) 20
(b) 11
(c) 10
(d) 19
Ans. 10
Q. वह छोटी-से-छोटी 6 अंकों की संख्या ज्ञात करें, जे 18 का गुणज है।
(a) 100000
(b) 999900
(c) 100008
(d) 100006
Ans. 100008
Q. एक संख्या प्रणाली में 14528 को एक संख्या से विभाजित करने पर सुरेश को भागफल 83 और शेष 3 प्राप्त होता है। भाजक क्य है?
(a) 165
(b) 185
(c) 195
(d) 175
Ans. 175
Q. अंकों 3,7,0 और 9 से निर्मित चार अंकों की सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का अंतर क्या होगा यदि संख्या में अंकों का प्रयोग सिर्फ एक ही बार हो?
(a) 5661
(b) 6624
(c) 5994
(d) 6651
Ans. 6651
Q. किसी शहर की जनसंख्या उसके पांचवें भाग से 5000 अधिक शहर की जनसंख्या बताएं।
(a) 5625
(b) 10000
(c) 6250
(d) 4000
Ans. 6250
Q. 301 तथा 501 के बीच (301 तथा 501 को लेकर) की ऐसी प्राकृतिक संख्याएं जो 7 से विभाज्य हैं उनका कुल योग है
(a) 11277
(b) 12571
(c) 15171
(d) 11571
Ans. 11571
Q. 56 और 84 दोनों का दूसरा सबसे बड़ा गुणनखंड कौन-सा है?
(a) 24
(b) 14
(c) 18
(d) 23
14
Q. किसी व्यक्त के पास कुछ मुर्गियां और गायें हैं। इनके पैरों की संख्या 140 तथा मस्तकों की संख्या 48 है। मुर्गियों की संख्या होनी
(a) 22
(b) 23
(c) 24
(d) 26
Ans. 26
Q. भैंसों तथा बत्तखों के एक समूह में सिरों की संख्या के दोगुने से में 24 अधिक पैर हैं। भैंसों की संख्या समूह में कितनी है?
(a) 6
(b) 8
(c) 12
(d) 13
Ans. 12
Q. एक प्रतियोगिता में पांच बच्चे भाग लेते हैंप्रत्येक बच्चा एक दूसरे के साथ खेलता हैतो कितने खेल खेले गए?
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 10
Ans. 10
Q. एक विद्यार्थी ने जितने प्रश्न सही किए उससे तीन गुने गलत किए। यदि उसने कुल 76 प्रश्न हल किए, तो उसने कितने प्रश्न सही-सही हल किए?
(a) 18
(b) 17
(c) 19
(d) 15
Ans. 19
Q. 3600 को किस न्यूनतम संख्या से विभाजित करें ताकि भागफल पूर्ण घन हो जाए?
(a) 300
(b) 50
(c) 9
(d) 450
Ans. 450
Q. तीन संख्याओं का योग 140 हैपहली संख्या, दूसरी संख्या की दोगुनी तथा तीसरी संख्या की चौगुनी है। सबसे बड़ी संख्या होगी
(a) 60
(b) 120
(c) 90
(d) 80
Ans. 80