दिमाग की बत्ती जला देंगे गणित ये क्विज | Math’s mock test In Hindi

Categories:
गणित विषय के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. क्या आप भी प्रतियोगी परीक्षा में तैयारी में जुड़े हुए हैं तो  यह math’s mock test In Hindi आपके लिए काफी हद तक मददगार साबित होगा क्योंकी इस math’s mock test In Hindi में बहुत सारे ऐसे सवाल है तो प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जा चुके है.
math's mock test In Hindi
math’s mock test In Hindi
गणित का नाम सुनते ही बहुत से स्टूडेंट का डर लगाने लगता है इसका कारन यहाँ है की गणित के सवाल बहुत पेचीदा होता है जिसको हल करने में काफी समय लगा है. इस पोस्ट के आलावा हमने और भी गणित के क्विज पोस्ट किये है जैसे – उम्र पर आधारित क्विज और औसत सम्बंधित क्विज कर चुके है.

Math’s mock test In Hindi


Que. तीन धनात्मक संख्याओं का योग 18 है और उनका गुणनफल 162 है। यदि दो संख्याओं का योग तीसरी संख्या के बराबर हो तो संख्याओं के वर्गों का जोड़ क्या होगा ?

(a) 120
(b) 126
(c) 132
(d) 138

Ans. 126


Que. तीन क्रमागत सम संख्याओं का जोड़ इन तीनों संख्याओं के औसत से 28 अधिक हैइन तीनों संख्याओं में से सबसे छोटी संख्या बताइए?

(a) 6
(b) 12
(c) 14
(d) 16

Ans. 12



Que. कोई वायुयान पृथ्वी की सतह से 3 किमीऊपर क्षैतिज उड़ रहा हैपृथ्वी से किसी बिन्दु से यह देखने में आता है कि वह 60° के कोण पर कक्षांतरित होता है। 15 सेकण्ड बाद उसका उन्नयन कोण 30° परिवर्तित हो जाता है। वायुयान की चाल बताइए।

(a) 230.63 m/sec
(b) 230.93m / sec
(c) 235.85 m/sec
(d) 236.25 m/sec

Ans. 230.93m / sec


Que. किसी रेजिमेण्ट में युद्ध से पहले अफसरों का जवानों का अनुपात 3:31 था युद्ध में 6 अफसर और 22 जवान मारे गए और यह अनुपात 113 हो गया। युद्ध से पहले रेजिमेण्ट में अफसरों की संख्या क्या थी?

(a) 31
(b) 38
(c) 21
(d) 28

Ans. 21


Que. 15 चलचित्र थियेटरों में औसतन प्रति दिन प्रत्येक थियेटर में 600 दर्शक आते हैं। यदि उनमें से 6 थियेटर बन्द हो गए किन्तु थियेटर में आने वालों की कुल उपस्थिति वही रहती है तो शेष थियेटरों में से प्रत्येक थियेटर में दर्शकों की औसतन दैनिक उपस्थिति क्या है?

(a) 900
(b) 1000
(c) 1100
(d) 1200

Ans. 1000


Que. 7 पुरुषों, 11 स्त्रियों और 2 लड़कों की औसत दैनिक आय 257.50 रु. है। यदि पुरुषों की औसत दैनिक आय स्त्रियों की औसत दैनिक आय लड़कों की औसत दैनिक आय से 10 रु. अधिक हो तो बताइए कि पुरुषों की औसत दैनिक आय कितनी है?

(a) Rs. 277.5
(b) Rs.250
(c) Rs.265
(d) Rs.257

Ans. Rs.265


Que. 20 सेमीलम्बी एक खोखली बेलनकार टयूब लोहे की बनी है और उसका बाहरी और आन्तिरकि व्यास क्रमश : 8 से. मी. और 6 से.मी. है टयूब बनाने में प्रयुक्त लोहे का आयतन

(a) 1760
(b) 440
(c) 220
(d) 880



Que. एक आयताकार पार्क की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 है। यदि कोई व्यक्ति 12 कि.मी./घण्टा की चाल से पार्क की परिसीमा पर साईकिल चलाता है और एक चक्कर 8 मिनट में पूरा कर लेता है तो पार्क का क्षेत्रफल बताइए?

(a) 153650m
(b) 135600m2
(c) 153600m2
(d) 156300m

Ans. 153600m2

READ MORE – UGC NET REASONING QUIZ


Que. एक आयतकार पार्क 60 मी. सम्बा और 40 मी. चौड़ा है और पार्क के बीचों बीच कंक्रीट की दो सड़कें एक-दूसरे को पार करके चौराहा बनाती है और शेष पार्क लॉन के तौर पर इस्तेमाल होता हैयदि लॉन का क्षेत्रफल 2109 मी- हो तो सड़क की चौड़ाई बताइए?

(a) 3m
(b) 5m
(c) 6m
(d) 2m

Ans. 3m


Que. एक आयताकार पानी की टंकी 80 मी. x 40मी. की है। इसमें 40 वर्ग सेमीका गाईग, जो खोलने पर 10 किमी / घंटा की गति से पानी भरता है। बताइए टंकी में आधे घण्टे में जल स्तर कितना ऊपर होगा ?

(a) 3/2cm
(b) 4/9cm
(c) 5/9cm
(d) 5/8cm

Ans. 5/8c


Que. किसी ठोस बेलन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 231 वर्ग सेमी. है। यदि उसका वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल उसके कुल क्षेत्रफल का 2/3 हो तो बेलन का आयतन क्या है?

(a) 154cu.cm
(b) 308cu.cm
(c) 269 cu.cm
(d) 370cu.cm

Ans. 269 cu.cm


Que. A और B दो वृत्तों के केन्द्र हैं जिनकी त्रिज्या क्रमश : 11 रोगी. और 6 रोगी हैं। एक उभयनिष्ठ अनुस्पर्शी रेखा दोनों वृत्तों को क्रमश : P और Q पर स्पर्श करती हैयदि AB = 13 सेमीहोतो PQ की लम्बाई बताइए?

(a) 13 cm
(b) 17cm
(c) 8.5cm
(d) 12 cm

Ans. 12 cm


Que. 1.5 मीटर और 1.2 मीटर लम्बे दो पाइपों को बरराबर टुकड़ों में इस प्रकार काटा जाना है कि दोनों पाइपों का हिस्सा शेष न बचेदोनों पाइपों में से समान आकार के काटे जाने वाले इन टुकड़ों की अधिकतम लम्बाई बताइए?

(a) 0.13m
(b) 0.4m
(c) 0.3m
(d) 0.41 m

Ans. 0.3m


Que. दो संख्याओं का गुणनफल 48 इसमें से यदि एक संख्या एक तिपहिया साइकिल के पहियों की संख्या सेकिसी पक्षी के पंखों की संख्या और आपकी हाथ की अंगुलियों की संख्या की 2 गुणा के योग को, भाग देने से प्राप्त संख्या से के बराबर है तो दूसरी संख्या क्या होगी?

(a) 9
(b) 10
(c) 12
(d) 18

Ans. 12


Que. 5 बच्चों को किसी कार्य को पूरा करने में जो समय लगता है उससे दुगुना समय उसकी कार्य को पूरा करने में पुरुषों 1 को लगता है। प्रत्येक पुरुष महिला की तुलना में दुगुनी गति से कार्य करता है। इस कार्य को पूरा करने के लिए 12 पुरुषों 10 बच्चों और 8 महिलाओं को कितना समय लगेगा, यदि यह मान लिया जाए कि एक बच्चा यह कार्य 20 दिनों में पूरा करेगा।

(a) 4 Days / दिन
(b) 3 Days / दिन
(c) 2 Days / दिन
(d) 1 Days / दिन

Ans. 1 Days / दिन


Que. किसी नीले और पीले रंग के चित्र में नीले और पीले रंग का प्रयोग 4 3 के अनुपात में क्रमश : किया जाता हैयदि ऊपरी हिस्से में नीले और पीले रंग का अनुपात 23 का है तो निचले हिस्से में नीला पीला किस अनुपात में होगा?

(a) 1 : 1
(b) 2 : 1
(c) 26 : 9
(d) 9:26

Ans. 26 : 9


Que. एक व्यक्ति कुछ पैसे इस शर्त पर उधार लेता है कि वह प्रथम वर्ष के अंत में 3150 रु. वापिस करेगा और दूसरे वर्ष के अंत में 4410 रु.। यदि चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक दर 5% है तो राशि का मूल्य क्या है?

(a) Rs5000
(b) Rs 6500
(c) Rs 7000
(d) Rs 9200

Ans. Rs 7000



Que. एक तार की त्रिज्या को घटा कर एक-तिहाई कर दिया गया हैयदि उसका आयतन पहले जितना ही है तो उसकी लंबाई में कितनी वृद्धि होगी।

(a) 1.5 times
(b) 3 times
(c) 6 times
(d) 9 times

Ans. 9 times


Que. एक वृत्ताकार मैदान को समतल करने की लागत 50 पैसे वर्ग मीटर की दर से 7070 रु. आती है। उसके चारों ओर बाड़ लगाने की लागत 1.20 रुप्रति मीटर की दर से क्या आएगी।

(a) Rs132
(b) Rs 264
(c) Rs528
(d) Rs1056

Ans. Rs528

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *