maths gk questions in hindi | Mathematics Quiz

Categories:

Mathematics Gk questions in Hindi | Maths Quiz

गणित एक महत्वपूर्ण विषय है एग्जाम के दृष्टी से अगर आप कॉम्पीटिशन एग्जाम के तैयारी कर रहे हो तो गणित के प्रश्न आते ही है जीनका गणित में अच्छा पकड़ होता हुई ओ आसानी से सारे सवालों को हल कर लेता है और भी कई स्टूडेंट है जीने गणित सब्जेक्ट में हाथ तंग होता है और उन्हें परीक्षा में परेशानीयों का सामना करना पड़ता है.

हमने आपके लिए सामान्य गणित के सवाल quiz के रूप में लेके आये है quiz खेले और परखे अपने योग्यता,गणित जनरल नॉलेज है जो शुरवाती समय में आपकी मदद करेगा. दिमाग घुमा देने वाले मैथ के महत्वपूर्ण क्विज़

Math’s GK questions quiz in Hindi


Q. भैंसों तथा बत्तखों के एक समूह में सिरों की संख्या के दोगुने से 24 अधिक पैर हैं। भैंसों की संख्या समूह में कितनी है?

(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12

Ans. 12


Q. एक कक्षा में 60 छात्र हैं। उनमें से 35 छात्र गणित पढ़ते हैं, 20 छात्र गणित एवं रसायन विज्ञान दोनों पढ़ते हैं। केवल रसायन विज्ञान पढ़ने वाले छात्रों की संख्या होगी

(a) 40
(b) 35
(c) 25
(d) 15

Ans. 25


Q. एक प्रतियोगिता में पांच बच्चे भाग लेते हैं। प्रत्येक बच्चा एक दूसरे के साथ खेलता है, तो कितने खेल खेले गए?

(a) 4
(b) 5
(c) 8
(d) 10

Ans. 10


Q. एक कक्षा में लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या की तीन गुनी है। निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या कक्षा में कुल बच्चों की संख्या को प्रदर्शित नहीं कर सकती?

(a) 48
(b) 44
(c) 42
(d) 40

Ans. 42


Q. तीन क्रमिक पूर्णांक संख्याओं का कुल योग 1,350 है, तो सबसे छोटी तथा सबसे बड़ी संख्या का योग होगा

(a) 975
(b) 950
(c) 900
(d) 1000

Ans. 900


Q. दो संख्याओं का योग 437है और उनका गुणनफल 21982 है। संख्याएं ज्ञात करें।

(a) 399 तथा 38
(b) 295 तथा 142
(c) 58 तथा 379
(d) 323 तथा 114

Ans. 58 तथा 379


Q. दो धनात्मक पूर्णांक संख्याओं का जोड़ 30 है और उनका अंतर 6 है। उनका गुणन पता करें?

(a) 212
(b) 220
(c) 218
(d) 216

Ans. 216


इन्हें भी देख   Maths GK Quiz questions Hindi part 1


Q. एक विद्यार्थी ने जितने प्रश्न सही किए उससे तीन गुने गलत किए। यदि उसने कुल 76 प्रश्न हल किए, तो उसने कितने प्रश्न सही-सही हल किए?

(a) 18
(b) 17
(c) 19
(d) 15

Ans. 19


Q. जब किसी संख्या को 13 से गुणा करते हैं, तो गुणनफल में सभी अंक 9 के होते हैंऐसी सबसे छोटी संख्या ज्ञात करिए।

(a) 77923
(b) 78923
(c) 75923
(d) 76923

Ans. 75923


Q. दो संख्याओं का गुणनफल 32 हैऔसत 6 है, तो उनके घनों का योग है

(a) 864
(b) 624
(c) 430
(d) 576

Ans. 576


Q. दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 7 है। यदि अंकों को पलट दिया जाता है, तो नई संख्या में 3 जोड़ने पर मूल संख्या की चार गुनी हो जाती है। मूल संख्या क्या है?

(a) 34
(b) 61
(c) 25
(d) 16

Ans. 16


Q. यदि किसी संख्या को 133 से विभाजित किया जाता है, तो शेष 21 बचता हैयदि उस संख्या को 19 से विभाजित किया जाए, तो शेष बचेगा

(a) 1
(b) 2
(c) 7
(d) 21

Ans. 2


Q. किसी दो अंकों की संख्या एवं संख्या के अंकों को परस्पर बदलने से प्राप्त संख्या का योग 110 है, तो संख्या ज्ञात कीजिए जबकि उसके अंकों का अंतर 4 हो

(a) 38
(b) 73
(c) 48
(d) 84

Ans. 73


Q. एक तीन अंकों की संख्या के अंकों का योग 14 है। यदि दहाई, इकाई से दोगुना है तथा इकाई, सैकड़ा की चौथाई है, तो संख्या ज्ञात करो

(a) 446
(b) 421
(c) 482
(d) 842

Ans. 842


Q. 3600 को किस न्यूनतम संख्या से विभाजित करें ताकि भागफल पूर्ण घन हो जाए?

(a) 300
(b) 50
(c) 9
(d) 450

Ans. 450


Q. तीन संख्याओं का योग 140 है। पहली संख्या, दूसरी संख्या की दोगुनी तथा तीसरी संख्या की चौगुनी हैसबसे बड़ी संख्या होगी।

(a) 60
(b) 120
(c) 90
(d) 80

Ans. 80


Q. 1 से 100 तक की पूर्ण संख्या का जो अंक 2 या 5 से विभाज्य है, उनका योग है

(a) 3600
(b) 3000
(c) 3010
(d) 3150

Ans. 3600


Q. निम्नलिखित संख्याओं में से कौन-सी भाज्य संख्या है?

(a) 91
(b) 71
(c) 31
(d) 41

Ans. 91


Q. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या संयुक्त संख्या नहीं है?

(a) 943
(b) 409
(c) 323
(d) 713

Ans. 409


Q. निम्न में से कौन-सी एक विषम भाज्य संख्या है?

(a) 15
(b) 17
(c) 12
(d) 13

Ans. 15


Q. यदि 4y-24 <8 b="" y="">

(a) 6
(b) 8
(c) 7
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. 8


Q. ऐसी कितनी 2 अंकों की संख्याएं हैं जिनके वर्ग का इकाई अंक 8 होता है?

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. इनमें से कोई नहीं


Q. 1739 में कम-से-कम क्या जोड़ा जाए कि यह 11 से पूर्णतः विभाजित हो जाए?

(a) 11
(b) 2
(c) 1
(d) 10

Ans. 10


Q. दो संख्याओं के वर्गों का योग 80 है और संख्याओं के अंतर का वर्ग 36 है, तो इन दो संख्याओं का गुणनफल होगा?

(a) 11
(b) 22
(c) 33
(d) 26

Ans. 22


Q. निम्नलिखित में से 71 से विभाजित होने वाली चार अंकों की न्यूनतम संख्या कौन-सी है?

(a) 1065
(b) 1006
(c) 1094
(d) 1056

Ans. 1065


Q. दो संख्याओं का गुणनफल 336 है, उनका योगफल उनके अंतर से 28 अधिक है, तो संख्याएं हैं

(a) 42,8
(b) 24,14
(c) 21, 16
(d) 48,7

Ans. 24,14


Q. 342 में से कम-से-कम क्या घटाया जाए ताकि शेषफल 8 से पूर्णतः विभाजित हो जाए?

(a) 6
(b) 2
(c) 7
(d) 1

Ans. 6


Q. दो संख्याओं में अंतर 14 तथा उनका योग 20 है, उनका गुणनफल क्या होगा?

(a) 56
(b) 49
(c) 51
(d) 54

Ans. 51

  

Related quiz – गणित सामान्य ज्ञान प्रश्न

साधारण ब्याज क्विज | Simple Interest Quiz in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *