March Monthly Current Affairs Quiz In Hindi 2021 | Quizrs 01

Categories:

Monthly Current Affairs Quiz In Hindi 2021

नमस्ते दोस्तों quizrs.com में आपको सभी तरह के क्विज उपलब्ध कराये जाते हैं. आज के इस जानकारी भरी क्विज में March Monthly Current Affairs Quiz In Hindi 2021 का क्विज लाये है इस क्विज में मार्च माह का पूरा करंट अफेयर्स लाये है. 

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज मार्च 2021 | Monthly Current Affairs mock test In Hindi 2021


Q. निम्नलिखित में से किसने उप सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला है?

(a) एलटी जनरल सीपी मोहंती
(b) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
(c) राकेश कुमार सिंह भदौरिया
(d) करमबीर सिंह

Ans. एलटी जनरल सीपी मोहंती


Q. निम्नलिखित में से किसे ‘इंडिया इंटरनेशनल सिल्क फायर’ का उद्घाटन किया गया है?

(a) डॉ हर्ष वर्धन
(b) स्मृति ईरानी
(c) अजय कुमार
(d) नरेंद्र मोदी

Ans. स्मृति ईरानी


इन्हें भी खेले – Alphabet Reasoning Online Test Quiz in Hindi


Q. बीमा कंपनियों में एफडीआई सीमा को कितने प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है?

(a) 49
(b) 51
(c) 50
(d) 74

Ans. 74


Q. निम्नलिखित में से किसे आसियान इंडिया हैकाथॉन के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया गया है?

(a) रामनाथ कोविंद
(b) नरेंद्र मोदी
(c) राजनाथ सिंह
(d) रमेश पोखरियाल ‘निशंक’

Ans. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’


Q. निम्नलिखित में से कौन एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई है?

(a) एन्जेला मार्केल
(b) एर्ना सोलबर्ग
(c) एर्ना सोलबर्ग
(d) सना मारिन

Ans. एर्ना सोलबर्ग



Q. निम्नलिखित में से किस संगठन ने वैश्विक स्तर पर तीसरे सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांड को स्थान दिया है?

(a) विप्रो
(b) एक्सेंचर
(c) टीसीएस
(d) आईबीएम

Ans. टीसीएस


Q. निम्नलिखित में से किस देश ने एशिया सहयोग वार्ता 2021 की 17 वीं मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी की है?

(a) जापान
(b) भारत
(c) तुर्की
(d) फ्रांस

Ans. तुर्की


Q. एसबीआई के एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) संदीप बख्शी
(b) सोम मंडल
(c) अश्विनी कुमार तिवारी
(d) दिनेश कुमार खारा

Ans. अश्विनी कुमार तिवारी


Q. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने निम्नलिखित स्थान के राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण का उद्घाटन किया है?

(a) लखनऊ
(b) दिसपुर
(c) पणजी
(d) चेन्नई

Ans. चेन्नई


Q. भारतीय कपड़ा उद्योग को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है?

(a) मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल्स पार्क
(b) ग्लोबल टेक्सटाइल्स पार्क
(c) वैश्विक कपड़ा औद्योगिक पार्क
(d) भारतीय कपड़ा औद्योगिक पार्क

Ans. मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल्स पार्क


Q. ‘पट्टचित्रा’ निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?

(a) ओडिशा
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) असम

Ans. ओडिशा


इन्हें भी खेले – Analogy quiz with answers in Hindi



Q. निम्नलिखित में से किसे नासा के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) कमला हैरिस
(b) ऋषि सुनक
(c) भाव लाल
(d) प्रीति पटेल

Ans. भाव लाल


Q. निम्नलिखित में से किस शब्द को ऑक्सफोर्ड हिंदी शब्द 2020 के रूप में चुना गया है?

(a) आधार
(b) नारी शक्ति
(c) संविधान
(d) आत्मानिर्भरता

Ans. आत्मानिर्भरता


Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में टेक प्रमुख माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया भारत विकास केंद्र (IDC) सुविधा शुरू की है?

(a) गोवा
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश

Ans. उत्तर प्रदेश



Q. ‘स्टार्ट-अप इंडिया सीड फंड स्कीम’ के लिए केंद्र सरकार ने कितनी राशि स्वीकृत की है?

(a) 1215 करोड़ रु
(b) 1015 करोड़ रु
(c) 945 करोड़ रु
(d) 875 करोड़ रु

Ans. 945 करोड़ रु


Q. निम्नलिखित में से किस देश ने छात्रों के डिजाइन, निर्माण और प्रक्षेपण के लिए भारत के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) ईरान
(d) बांग्लादेश

Ans. बांग्लादेश


Q. भारत और जापान ने एक्ट ईस्ट फोरम की संयुक्त बैठक के के किस संस्करण का आयोजन किया है?

(a) 10 वाँ
(b) 8 वाँ
(c) 5 वाँ
(d) 3 वाँ

Ans. 3 वाँ


Q. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए देश में कितने नए सैनिक स्कूल स्थापित करने का प्रस्ताव है?

(a) 100
(b) 200
(c) 150
(d) 75

Ans. 100


Q. ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ कितने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया?

(a) 20
(b) 25
(c) 28
(d) 32

Ans. 32


इन्हें भी खेले – Blood relation questions Quiz in hindi



Q. 2020-2021 के बजट में चाय श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजना के लिए कितनी राशि प्रदान की जाएगी?

(a) 500 करोड़ रु
(b) 2000 करोड़ रु
(c) 3000 करोड़ रु
(d) 1000 करोड़ रु

Ans. 1000 करोड़ रु



Q. निम्नलिखित में से किस शहर में ‘एयरो इंडिया’ 2021 का आयोजन किया गया है?

(a) मुंबई
(b) अहमदाबाद
(c) बेंगलुरु
(d) नई दिल्ली

Ans. बेंगलुरु


Q. इसरो ने किस शहर में ‘श्रीशक्तिसैट’ ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन किया है?

(a) अहमदाबाद
(b) कोयम्बटूर
(c) बेंगलुरु
(d) श्रीहरिकोटा

Ans. कोयम्बटूर


Q. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य तीन टॉवर ‘जेंडर पार्क’ लॉन्च करने के लिए तैयार है?

(a) गोवा
(b) पंजाब
(c) कर्नाटक
(d) केरल

Ans. केरल


Q. हाल ही में क्लोरीस लीचमैन का निधन हो गया हैवह किस पेशे से संबंधित थी?

(a) चिकित्सक
(b) राजनेता
(c) गायक
(d) अभिनेता

Ans. अभिनेता


Q. कितने तेजस हल्के लड़ाकू विमान सरकार ने खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?

(a) 70
(b) 75
(c) 80
(d) 83

Ans. 83


Q. निम्नलिखित में से किसने ‘गोबरधन’ नामक एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है।

(a) नरेंद्र सिंह तोमर
(b) धर्मेंद्र प्रधान
(c) गिरिराज सिंह
(d) ऊपर के सभी

Ans. ऊपर के सभी


Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ लॉन्च किया गया है?

(a) गोवा
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) केरल

Ans. राजस्थान


Q. भारत के किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में पहला इग्लू कैफे बनाया गया है?

(a) लद्दाख
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) जम्मू और कश्मीर

Ans. जम्मू और कश्मीर


Q. निम्न में से किस आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयकर रिटर्न भरने से छूट दी गई है?

(a) 62 साल
(b) 65 साल
(c) 70 साल
(d) 75 साल

Ans. 75 साल


नॉवें
स्वीडन
फिनलैंड
फ्रांस

स्वीडन


गोरखपुर में ‘चौरी चौरा शताब्दी’ समारोह का उद्घाटन किसने किया?

योगी आदित्य नाथ
आनंदीबेन पटेल
नरेंद्र मोदी
रामनाथ कोविंद

नरेंद्र मोदी


डेमोक्रेसी इंडेक्स 2020 में भारत का रैंक क्या है?

50
53
60
64

53


निम्नलिखित में से कौन 2020 में सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी बन गया?

अक्षय कुमार
रणवीर सिंह
विराट कोहली
शाहरुख खान

विराट कोहली


क्राउन समूह एयरोस्पेस क्लस्टर के विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है, निम्न में से कौन सी कंपनी है?

टीआईएससीओ
टीआईडीसीओ
एचएएल
डीआरडीओ

टीआईडीसीओ


अजीत विनायक गुप्ते को निम्नलिखित में से किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?

फ्रांस
मिस्र
जापान
ईरान

मिस्र


निम्नलिखित में से किस बड़े और मध्यम आकार के राज्य को भारत न्याय रिपोर्ट 2020 में अंतिम स्थान दिया गया है?

असम
गोवा
ओडिशा
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश


वित्त वर्ष 2021-22 के केंद्रीय बजट में जनजातीय मामलों के मंत्रालय के लिए सरकार ने कितनी राशि निर्धारित की है?

3524 करोड़ रु
4524 करोड़ रु
6524 करोड़ रु
7524 करोड़ रु

7524 करोड़ रु


गगनयान के पहले मानव रहित मिशन का प्रक्षेपण कब होगा?

दिसंबर 2022
नवंबर 2022
दिसंबर 2021
अक्टूबर 2021

दिसंबर 2021


निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में केंद्र ने एक गैस गैस पाइपलाइन परियोजना की घोषणा की है?

चंडीगढ़
दिल्ली
पंजाब
जम्मू और कश्मीर

जम्मू और कश्मीर



रेजार्ड सुरकोवस्की का निधन हो गया है, वह किस खेल से संबंधित थे?

फुटबॉल
क्रिकेट
साइकिलिंग
टेनिस

टेनिस


निम्नलिखित में से किसने दक्षिणी वायु कमान के वायु अधिकारी कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला?

एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह
एयर मार्शल अमित देव
एयर मार्शल अमित तिवारी
विवेक राम चौधरी

एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह


निम्नलिखित में से कौन सी राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकार 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर रही है?

जम्मू और कश्मीर
नागालैंड
मणिपुर
पंजाब

जम्मू और कश्मीर


निम्नलिखित में से किसने आसियान भारत की 8 वीं बैठक 8 की सह-अध्यक्षता की है?

राजनाथ सिंह
नरेंद्र मोदी
प्रहलाद सिंह पटेल
धर्मेंद्र प्रधान

प्रहलाद सिंह पटेल


निम्नलिखित में से किस देश की सत्तारूढ़ कम्युनिटी पार्टी ने अपने 76 वर्षीय महासचिव गुयेन फु ट्रोंग को फिर से चुना है?

दक्षिण कोरिया
कंबोडिया
लाओस
वियतनाम

वियतनाम


निम्नलिखित में से किस बैंक ने अपने ग्राहकों को गैर-ईएमवी स्वचालित टेलर मशीनों से पैसे निकालने से रोकने का फैसला किया है?

ऐक्सिस बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
यूको बैंक
पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक


निम्नलिखित में से कौन पहली बार एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है?

राज्यवर्धन सिंह राठौर
दीपक कुमार
विजय कुमार
सौरभ चौधरी

सौरभ चौधरी


हाल ही में सिसली टायसन का निधन हो गया हैवह किस प्रोफेशन से संबंधित थी?

खेल
चिकित्सक
अभिनेत्री
राजनेता

अभिनेत्री


निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश चौरी चौरा एक शहर है?

गोवा
बिहार
उत्तर प्रदेश
ओडिशा

उत्तर प्रदेश


निम्नलिखित में से किस राज्य ने ‘शिवालिक आर्बोरेटम’ नामक एक वनस्पति उद्यान स्थापित किया है?

त्रिपुरा
गोवा
पंजाब
उत्तराखंड

उत्तराखंड


निम्नलिखित में से कौन 5 लाख टीके पूरा करने वाला पहला राज्य है?

गोवा
उत्तर प्रदेश
केरल
गुजरात

उत्तर प्रदेश

और क्विज :



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *