भारत की मिट्टी से सम्बंधित प्रश्न | भारत की मिट्टी Quiz
भारत की मिट्टियाँ क्विज शुरु करे
Q. भारत में सबसे बड़ा मिट्टी का वर्ग है?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) कछारी मिट्टी
सही उत्तर – कछारी मिट्टी
Q. भारत में सबसे अधिक उपजाऊ मृदा कौन-सी है?
(A) लाल मृदा
(B) काली मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) चूनेदार मृदा
सही उत्तर – जलोढ़ मृदा
Q. इस मृदा को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है, क्योंकि वह नमी रोक कर रखती है। वह कौन-सी है?
(A) लाल
(B) काली
(C) लैटेराइट
(D) जलोढ
सही उत्तर – काली
Q. ‘रेगुर’ (Regur) किसका नाम है?
(A) लाल मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी
सही उत्तर – काली मिट्टी
Q. धान की खेती के लिए सर्वाधिक आदर्श मृदा कौन-सी है?
(A) लैटेराइट मृदा
(B) लाल मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) काली मृदा
सही उत्तर – जलोढ़ मृदा
Q. सबसे अधिक जलधारण क्षमता किसमें होती है?
(A) रेतीली/बलुई मिट्टी
(B) दोमट मिट्टी
(C) चिकनी मिट्टी
(D) बलुई और चिकनी मिट्टी के मिश्रण
सही उत्तर – चिकनी मिट्टी
Q. पेट्रोलॉजी किसका अध्ययन है?
(A) भूमि
(B) खनिज
(C) चट्टान
(D) मृदा
सही उत्तर – चट्टान
Q. मृदा की लवणता मापी जाती है?
(A) चालकता मापी से
(B) आर्द्रता मापी से
(C) साइक्रोमीटर से
(D) वृद्धिमापी से
सही उत्तर – चालकता मापी से
इन्हें भी पढ़े – World’s Oceans Quiz in Hindi | विश्व के महासागर क्विज
Q. लोनी और क्षारीय मृदा का भारत में एक और नाम है?
(A) रेगुर
(B) बांगर
(C) कल्लर
(D) खादर
सही उत्तर – कल्लर
Q. किस प्रकार की मृदा में सबसे अधिक निक्षालन होता है?
(A) लैटेराइट
(B) लाल
(C) रेगड़
(D) मरू
सही उत्तर – लैटेराइट
Q. लाल मृदा वर्ण किसके कारण होता है?
(A) ऐल्यूमिनियम यौगिक
(B) पारा यौगिक
(C) लोह यौगिक
(D) मृत्तिका
सही उत्तर – लोह यौगिक
Q. भारत में मृदा का सबसे व्यापक तथा सर्वाधिक उपजाऊ प्रकार कौन-सा है?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लैटेटाइट मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) शुष्क मृदा
सही उत्तर – जलोढ़ मिट्टी
Q. भारत के कुछ भागों में यात्रा करते हुए आप देखेंगे कि कहीं कहीं लाल मिट्टी पाई जाती हैमिट्टी के इस रंग का प्रमुख कारण क्या है?
(A) मैग्नीशियम का बाहुल्य
(B) संचित ह्यूमस
(C) फेरिक ऑक्साइड की विद्यमानता
(D) फॉस्फेटों का बाहुल्य
सही उत्तर – फेरिक ऑक्साइड की विद्यमानता
Q. भारत में काली मिट्टी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) जैविक पदार्थ में सम्पन्न किन्तु पोटेशियम में विपन्न है
(B) बेसाल्ट चट्टानों पर विकसित हुई है
(C) महाराष्ट्र में पूर्व तक फैली है।
(D) स्वतः जुताई वाली मिट्टियाँ
सही उत्तर – जैविक पदार्थ में सम्पन्न किन्तु पोटेशियम में विपन्न है
इन्हें भी पढ़े – Continents of the World Quiz in Hindi | विश्व के महाद्वीप क्विज
Q. मृदा का लवणीकरण मृदा में एकत्रित सिंचित जल के वाष्पीकृत होने से पीछे छूटे नमक और खनिजों से उत्पन्न होता है। सिंचित भूमि पर लवणीभवन का क्या प्रभाव पडता है?
(A) यह फसलों के उत्पादन में अत्यधिक वृद्धि लाता है
(B) यह कुछ मृदाओं को अपारगम्य बना देता है
(C) यह मौम जलस्तर को ऊपर ले आता है
(D) यह मृदा के वायु अवकाशों को जल से भर देता है
सही उत्तर – यह कुछ मृदाओं को अपारगम्य बना देता है
Q. तटीय और शुष्क समतल क्षेत्रों के लिये निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा संरक्षण की सर्वाधिक उपयुक्त विधि है?
(A) समोच्च अवरोध
(B) परिरक्षित पट्टी
(C) सीढ़ीदार खेती
(D) समोच्च खेती
सही उत्तर – परिरक्षित पट्टी