भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न 2022 | Indian Geography online quiz in Hindi
- भारत की स्थिति उत्तरी गोलार्ध एवं पूर्वी देशांतर में है।
- भारत की आकृति चतुष्कोणीय है।
- देशांतरीय विस्तार 68°7′ से 97°25′ पूर्वी देशांतर में है।
- भारत का विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सातवां एवं जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा स्थान है।
- भारत का अक्षांशीय विस्तार 8°4′ से 37°6′ उत्तरी गोलार्ध में है।
Indian Geography GK quiz in Hindi
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला उत्तर प्रदेश के ‘तराई’ क्षेत्र में नहीं स्थित है?
(A) पीलीभीत
(B) बहराइच
(C) लखीमपुर
(D) हरदोई
सही उत्तर – हरदोई
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर सुदूर पूर्व में स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) जबलपुर
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
सही उत्तर – लखनऊ
Q. निम्नोक्त भारतीय राज्यों में से कौन-सा लगभग इतना बड़ा है जितना की यूरोप का राष्ट्र पोलैण्ड ?
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
सही उत्तर – महाराष्ट्र
Q. निम्न में से कौन-से राज्य को भारत का ‘बाघ-राज्य’ कहा जाता है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) मध्यप्रदेश
(D) असम
सही उत्तर – मध्यप्रदेश
Q. भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ निम्नलिखित में से किस शहर में है?
(A) देहरादून
(B) बंगलोर
(C) हैदराबाद
(D) श्रीनगर
सही उत्तर – बंगलोर
क्विज खेलें – भारत का सामान्य परिचय क्विज
Q. निम्नोक्त जिलों में कौन-सा भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है?
(A) गोरखपुर
(B) जयपुर
(C) किन्नौर
(D) कुल्लू
सही उत्तर – किन्नौर
Q. ऊधमसिंह नगर जिला निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
(A) पंजाब
(B) उत्तरांचल
(C) उत्तरप्रदेश
(D) राजस्थान
सही उत्तर – उत्तरप्रदेश
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यानमार से नहीं लगती है?
(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) मेघालय
सही उत्तर – मेघालय
Q. भारत की सबसे बड़ी सुरंग, जवाहर सुरंग, कौन-से राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पश्चिम बंगाल
(D) जम्मू एवं कश्मीर
सही उत्तर – जम्मू एवं कश्मीर
Q. एन एम डी (NMD) का तात्पर्य क्या है ?
(A) नई मुद्रा युक्ति
(B) राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग
(C) यू.एस. द्वारा स्थापित की जा रही अंतरिक्ष आधारित एटिबैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली
(D) नया मनरो सिद्धांत
सही उत्तर – राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग
Q. खैबर दर्रे से कौन-से देश जुड़े हैं ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और अफगानिस्तान
(C) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
(D) अफगानिस्तान और तजाकिस्तान
सही उत्तर – अफगानिस्तान और पाकिस्तान
Q. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी है।
(A) पोर्ट ब्लेयर
(B) कवारत्ती
(C) माहे
(D) आयजॉल
सही उत्तर – पोर्ट ब्लेयर
क्विज खेलें – भारत की मिट्टियां क्विज
Q. निम्नोक्त दरों में से कौन-सा सतलुज घाटी में पड़ता है?
(A) नाथूला
(B) जेलेपला
(C) शिपकी ला
(D) शेराबथांगा
सही उत्तर – शिपकी ला
Q. कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को तिब्बत में प्रवेश करने के लिए किस दर्रे को पार करना पड़ता
(A) खरडूंगला
(B) रोहतांग
(C) लिपू लिख
(D) नाथुला
सही उत्तर – नाथुला
Q. ‘पंजशीर घाटी’ कहाँ स्थित है?
(A) लेबनान
(B) अफगानिस्तान
(C) जम्मू तथा कश्मीर, भारत
(D) सीरिया
सही उत्तर – अफगानिस्तान
Q. डंकन पैसेज निम्नलिखित में से किसके बीच स्थित है?
(A) दक्षिणी और लिटिल अंडमान
(B) उत्तरी और दक्षिणी अंडमान
(C) उत्तरी और मध्य अंडमान
(D) अंडमान और निकोबार
सही उत्तर – दक्षिणी और लिटिल अंडमान
Q. भारत का प्रथम ‘सौर शहर’ कौन-सा है?
(A) आनंदपुर साहेब
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) दिल्ली
सही उत्तर – आनंदपुर साहेब
Q. निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है जो भारत में सबसे पुरानी है?
(A) हिमालय
(B) विंध्याचल
(C) अरावली
(D) सह्याद्रि
सही उत्तर – अरावली
Q. भारत निम्नलिखित में से किस गोलार्ध में स्थित है?
(A) उत्तरी और पूर्वी
(B) दक्षिणी और पूर्वी
(C) उत्तरी और पश्चिमी
(D) उत्तरी और दक्षिणी
सही उत्तर – उत्तरी और पूर्वी
Q. ‘रेडक्लिफ लाइन’ निम्नलिखित में से किन देशों के बीच सीमा रेखा है?
(A) भारत और बांग्लादेश
(B) भारत और भूटान
(C) भारत और चीन
(D) भारत और पाकिस्तान
सही उत्तर – भारत और पाकिस्तान
क्विज खेलें – विश्व के महासागर क्विज
Q. निम्नलिखित में से वह विदेशी देश कौन-सा है जो अंडमान द्वीपसमूह के सब से निकट है ?
(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) इंडोनेशिया
(D) पाकिस्तान
सही उत्तर – पाकिस्तान
Q. भारतीय पेट्रोलियम संस्थान निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है?
(A) विशाखापट्टनम
(B) दिल्ली
(C) देहरादून
(D) चेन्नई
सही उत्तर – देहरादून
Q. .जवाहर सुरंग किस राज्य में है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) उत्तरांचल
(D) गोवा
सही उत्तर – जम्मू और कश्मीर
Q. निम्नलिखित संघ शासित क्षेत्रों में सबसे छोटा (क्षेत्रफल में) कौन-सा है?
(A) चंडीगढ़
(B) दादरा और नागर हवेल
(C) दमन और दीव
(D) लक्षद्वीप
सही उत्तर – लक्षद्वीप
Q. निम्नलिखित में से वह राज्यक्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा मिजोरम से लगी हुई नहीं है ?
(A) नगालैंड
(B) म्यांमार
(C) असम
(D) त्रिपुरा
सही उत्तर – नगालैंड
Q. निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है?
(A) असम
(B) नगालैण्ड
(C) भूटान
(D) मणिपुर
सही उत्तर – मणिपुर
Q. ‘माउंट एवरेस्ट’ नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(A) इंग्लैंड के सम्राट के नाम पर
(B) शिखर पर चढ़ने वाले पहले पर्वतारोही के नाम पर
(C) भारत के एक महासर्वेक्षक के नाम पर
(D) भारत के वायसराय के नाम पर
सही उत्तर – भारत के एक महासर्वेक्षक के नाम पर
Q. विद्युत उत्पादन के लिए नगर अपशिष्टों का प्रयोग करने वाला भारत में पहला शहर कौन सा है?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) दिल्ली
(D) चेन्नई
सही उत्तर – चेन्नई
Q. निम्नलिखित में से कौन सी उच्च भूमि तेलंगाना पठार का अंग नहीं है?
(A) अरावली
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) सतपुड़ा
सही उत्तर – अरावली
Q. सल्तोरा पर्वतमाला कहाँ स्थित है ?
(A) लद्दाख में
(B) विंध्याचल के साथ
(C) कराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप में
(D) पश्चिमी घाटों के एक अंग के रूप में
सही उत्तर – कराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप में
Q. भारत में सबसे पहले निर्मित सिनागॉग किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
सही उत्तर – केरल
Q. पश्चिमी राजस्थान में बालू के टीले बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया उत्तरदायी है ?
(A) पवन द्वारा अपरदन
(B) जल द्वारा अपरदन
(C) पवन द्वारा निक्षेपण
(D) जल द्वारा निक्षेपण
सही उत्तर – पवन द्वारा निक्षेपण