समानार्थी शब्द क्विज | Hindi paryayvachi shabd Quiz In Hindi

Categories:

paryayvachi shabd quiz | Synonyms Quiz in Hindi

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं – समान अर्थ प्रकट करने वाले शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते है| पर्यायवाची शब्द समानार्थक या समानार्थी शब्द भी कहते है|
हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में paryayvachi shabd quiz in hindi के बारे में जानने वाले है. हमने ऊपर समानार्थी शब्द या पर्यायवाची शब्द को परिभाषित किया है.


हमने आप सब के लिए hindi paryayvachi shabd test लाये जिसमे आपको बहुत सारे synonym words देखने को मिलेगा इस Hindi paryayvachi shabd Quiz In Hindi के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते है.ये क्विज आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है यह प्रश्न कई बार प्रतियोगि परीक्षाओ में पूछे जा चुके हैं.

paryayvachi shabd quiz


Q. ‘अन्त’ का पर्यायवाची क्या होगा?

(a) फल
(b) फासला
(c) अवसान
(d) दाडिम

Ans. अवसान


Q. ‘व्यग्र’ का पर्यायवाची क्या होगा?

(a) सुधीर
(b) गम्भीर
(c) अधीर
(d) उजबक

Ans. अधीर


Q. ‘अनार’ का पर्यायवाची है

(a) शुकोदन
(b) दाडिम
(c) रामबीज
(d) ये सभी

Ans. दाडिम


Q. . ‘अर्जुन’ का पर्यायवाची है

(a) धनञ्जय
(b) गुडाकेश
(c) गाण्डीवधारी
(d) ये सभी

Ans. ये सभी


Q. ‘अकाल’ का पर्यायवाची है

(a) दुर्भिक्ष
(b) अँधियारा
(c) अक्षत
(d) अपरिहार्य

Ans. दुर्भिक्ष


हिंदी व्याकरण (समास ) : Samas Quiz in Hindi


Q. निम्नलिखित में से ‘अक्षि’ किस शब्द का पर्यायवाची है?

(a) अंग
(b) कल्पवृक्ष
(c) आँख
(d) अधर

Ans. आँख


Q. ‘आकाशगंगा’ का पर्यायवाची है

(a) मन्दाकिनी
(b) सुरनदी
(c) स्वर्गनदी
(d) ये सभी

Ans. ये सभी



Q. ‘आख्यान’ का पर्यायवाची शब्द है

(a) उपक्रम
(b) अर्वाचीन
(c) वृत्तान्त
(d) विज्ञान

Ans. वृत्तान्त


Q. ‘आलोचना’ का पर्यायवाची है

(a) सुलोचना
(b) विवाद
(c) समीक्षा
(d) बाध्यता

Ans. समीक्षा


Q. ‘आँसू’ का पर्यायवाची है

(a) रजनीचर
(b) लोचन
(c) पिंगल
(d) नयनाम्बु

Ans. नयनाम्बु


Hindi Grammar Samas online Test part 2


Q. ‘आदर्श’ शब्द का पर्यायवाची है

(a) सन्त्रास
(b) प्रतिमान
(c) तात्पर्य
(d) कामना

Ans. प्रतिमान


Q. आलि’ का पर्यायवाची है

(a) सखि
(b) सहेली
(c) भ्रमरी
(d) ये सभी

Ans. ये सभी



Q. ‘आरोग्य’ का पर्यायवाची है

(a) बीमार
(b) अशान्त
(c) नीरोग
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. नीरोग


Q. निम्नलिखित में से ‘इन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है

(a) विष्णु
(b) सुरेन्द्र
(c) देवेश
(d) सुरेश

Ans. विष्णु


Q. निम्न में ‘इष्ट’ का पर्यायवाची है

(a) काम्य
(b) अभिप्रेत
(c) अभीष्ट
(d) ये सभी

Ans. ये सभी


Q. ‘इन्द्राणी’ का पर्यायवाची है

(a) राधा
(b) मीरा
(c) गौरी
(d) शची

Ans. शची


हिंदी भाषा और व्याकरण क्विज


Q. ‘उत्कण्ठा’ का पर्यायवाची है

(a) लालसा
(b) उत्पन्न
(c) उपेक्षा
(d) उलाहना

Ans. लालसा

Q. ‘उहापोह’ का पर्यायवाची है

(a) निश्चित
(b) असमंजस
(c) अभिभूत
(d) व्यग्रता

Ans. असमंजस


Q. ‘उनींदा’ का पर्यायवाची शब्द है

(a) जाग्रत
(b) नतमस्तक
(c) उपयोगी
(d) निद्रालु

Ans. निद्रालु


Q. ‘उजाला’ का पर्यायवाची है

(a) मुनासिब
(b) अँधेरा
(c) आलोक
(d) एकान्त

Ans. आलोक


Q. ‘ऊँट’ का पर्यायवाची है

(a) उष्ट्र
(b) महाग्रीव
(c) लम्बोष्ठ
(d) ये सभी

Ans. ये सभी


Q. ‘ऐश्वर्य’ का पर्यायवाची है

(a) धनवान
(b) वैभव
(c) दरिद्रता
(d) विकास

Ans. वैभव


इन्हें भी पढ़े – हिंदी व्याकरण : Sandhi Viched संधि क्विज़ पार्ट 1


Q. ‘मकरन्द’ किसका पर्यायवाची है?

(a) कंगाल
(b) वारि
(c) कमल
(d) कल्पवृक्ष

Ans. कमल



Q. ‘कन्दरा’ किसका पर्यायवाची है?

(a) गुफा
(b) खोह
(c) गुहा
(d) ये सभी

Ans. गुफा


Q. ‘कस्तूरी’ किसका पर्यायवाची है?

(a) मृगमद
(b) मनसिज
(c) पंखुड़ी
(d) गुंचा

Ans. मृगमद


Q. ‘अमर्ष’ किसका पर्यायवाची है?

(a) प्रेम
(b) दया
(c) सन्तोष
(d) क्रोध

Ans. क्रोध


Q. ‘मदनशलाका’ किसका पर्यायवाची है?

(a) कौआ
(b) चिड़िया
(c) कोयल
(d) कबूतर

Ans. कोयल


Q. ‘किरण’ का पयार्यवाची है

(a) रश्मि
(b) मयूख
(c) मरीचि
(d) ये सभी

Ans. ये सभी


इन्हें भी पढ़े – हिंदी व्याकरण : Sandhi Viched संधि क्विज़ पार्ट 1


Q. निम्नलिखित में से ‘मनोज’ शब्द का पर्यायवाची है

(a) ब्रह्मा
(b) विष्णु
(c) महेश
(d) कामदेव

Ans. कामदेव


Q. ‘धींवर’ किसका पर्यायवाची है?

(a) धोबी
(b) नाई
(c) केवट
(d) चिड़ीमार

Ans. केवट


Q. ‘कल्पवृक्ष’ का पर्यायवाची है

(a) पारिजात
(b) कल्पतरु
(c) देववृक्ष
(d) ये सभी

Ans. ये सभी


Q. ‘केश’ का पर्यायवाची है

(a) कच
(b) कुन्तल
(c) पश्म
(d) ये सभी

Ans. ये सभी


Q. ‘शोणित’ किसका पर्यायवाची है?

(a) चाँदी
(b) चन्दन
(c) खून
(d) जल

Ans. खून


Q. ‘खल’ का पर्यायवाची है

(a) नीच
(b) दुष्ट
(c) पाजी
(d) ये सभी

Ans. ये सभी


Q. ‘चन्दन’ का पर्यायवाची शब्द है

(a) गन्धराज
(b) मलय
(c) श्रीखण्ड
(d) ये सभी

Ans. ये सभी


Geography GK


Q. निम्नलिखित में से ‘विपिन’ किसका पर्यायवाची शब्द है?

(a) विकास
(b) बाँसुरी
(c) स्थिरता
(d) जंगल

Ans. जंगल


Q. ‘प्रभाकीट’ किसका पर्यायवाची है?

(a) पतंग
(b) तारा
(c) जुगनू
(d) मच्छर

Ans. जुगनू


Q. ‘जल’ का पर्यायवाची है

(a) अम्बु
(b) तोय
(c) वारि
(d) ये सभी

Ans. ये सभी


Q. वृति’ किसका पर्यायवाची है?

(a) जीवन
(b) याचना
(c) जीविका
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. जीविका



Q. ‘उत्सेक’ किसका पर्यायवाची है?

(a) मन्थन
(b) ज्ञान
(c) जोश
(d) उदासी

Ans. जोश



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *