GK quiz in hindi | General Knowledge Questions
gk questions with answers in hindi
Qus : वर्तमान में आर०बी०आई० के प्रमुख निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) श्री के० वी० कामथ
(b) डॉ० वाई०वी० रेड्डी
(c) श्री एन०आर० नारायणमूर्ति
(d) श्री ओ०पी० भट्ट
Right Ans – डॉ० वाई०वी० रेड्डी
Qus : भारत में व्यावसायिक बैंकों की विभिन्न श्रेणियाँ हैं, निम्नलिखित में से कौन-सी ऐसी श्रेणी नहीं है?
(a) निजी बैंक
(b) कमोडिटी बैंक
(c) राष्ट्रीयकृत बैंक
(d) सहकारी बैंक
Right Ans – कमोडिटी बैंक
सम्बंधित क्विज – GK quiz in hindi 2022
Qus : भारत के प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेवी) ने हाल ही में पी-नोट्स के माध्यम से इक्विटी में होने वाले धनप्रवाह पर एक प्रतिबंध लगाया है, पी-नोट्स का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Permanent Notes
(b) Purchase Notes
(c) Participatory Notes
(d) Private Notes
Right Ans – Participatory Notes
Qus : निम्नलिखित में से कौन ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने वाला भारतीय टीम का कप्तान था?
(a) युवराज सिंह
(b) एम०एस० धोनी
(c) राहुल द्रविड़
(d) सौरव गांगुली
Right Ans – एम०एस० धोनी
Qus : निम्नलिखित में से किस संगठन/ एजेंसी ने ‘इनवेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड’ नामक फण्ड की स्थापना की है?
(a) सेबी
(b) नाबार्ड
(c) बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज
(d) एंफी (AMFI)
Right Ans – सेबी
Qus : भारत सरकार का निम्न से कौन-सा विभाग बैंकों द्वारा ग्रामीण ऋण के आवंटन में बैंकों की सहायता करता है?
(a) रेलवे
(b) राज्य सड़क
(c) पोस्ट एवं टेलीग्राफ
(d) स्वास्थ्य मंत्रालय
Right Ans – पोस्ट एवं टेलीग्राफ
Qus : बहुसंख्यक ग्रामीण लोग अभी भी अपनी जरूरतों के लिए निम्न में से किस ऋण को पसन्द करते हैं?
(a) धन उधारदाता
(b) विदेशी बैंक
(c) नाबार्ड
(d) आर०बी०आई०
Right Ans – धन उधारदाता
सम्बंधित क्विज – Online Static GK quiz in hindi
Qus : निम्नलिखित में से कौन सा देश अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता
(a) रूस
(b) इंग्लैण्ड
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) पाकिस्तान
Right Ans – रूस
Qus : विश्व में निम्नलिखित में से कौन सा देश सोने का सबसे बड़ा – उपभोक्ता है?
(a) यू०एस०ए०
(b) बांग्लादेश
(c) रूस
(d) भारत
Right Ans – भारत
Qus : अक्सर हम वित्तीय अखबारों में ‘FII’ के बारे में पढ़ते हैं, का पूरा रूप क्या है?
(a) Final Investment in India
(b) Foreign Investment in India
(c) Formal Investment in India
(d) Foreign Institutional Investment
Right Ans – Foreign Institutional Investment
Qus : निम्नलिखित में से किस देश के वित्तीय बाजार सब प्राइम संकट से बुरी तरह प्रभावित हुए थे?
Right Ans – रूस
(b) ब्राजील
(c) यू० के०
(d) यू०एस०ए०
Right Ans – यू०एस०ए०
Qus : निम्नलिखित में से किस देश के प्रधानमन्त्री को, दीर्घावधि देश निकाले के बाद उसकी वापसी पर थोड़े समय के लिए घर में बन्दी रखा गया था?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) पाकिस्तान
(d) ब्राजील
Right Ans – ब्राजील
Qus : निम्नलिखित में से किस देश को परिवहन, बिजली और गैस कम्पनियों के कामगारों की हड़ताल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि देश की वर्तमान सरकार ने इन कामगारों की पेंशन समाप्त करने का निर्णय लिया है?
(a) यू०एस०ए०
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) नेपाल
Right Ans – फ्रांस
Qus : बेनजीर भुट्टो का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस राजनीतिक दल से है
(a) मुस्लिम लीग
(b) पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी
(c) पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस
(d) इस्लामिक मूवमेंट ऑफ पाकिस्तान
Right Ans – पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी
Qus : निम्नलिखित में से कौन यू०एन०ओ० के महासचिव हैं?
(a) अल गोर
(b) शशि थरूर
(c) गार्डन ब्राउन
(d) इनमें से कोई नहीं
Right Ans – इनमें से कोई नहीं
Qus : यू०एस०ए० के साथ निम्नलिखित में से किस करार के कार्यान्वयन में आड़े आने वाली कठिनाइयाँ समझाने के लिए मनमोहन सिंह ने जॉर्ज बुश से सम्पर्क किया था ?
(a) चीनी की आपूर्ति
(b) सिविलियन न्यूक्लियर कोऑपरेशन
(c) फाइटर विमानों की खरीद
(d) गैस पेट्रोलियम की खरीद
Right Ans – सिविलियन न्यूक्लियर कोऑपरेशन
Qus : निम्नलिखित में से किस देश में बार फिर ‘औरेंज कोलिशन सरकार’ बनी थी ?
(a) रूस
(b) यूक्रेन
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
Right Ans – यूक्रेन
Qus : निम्नलिखित पेलेस्टिनियन में से यू०एस०ए० के किस नेता ने इजरायल और वेस्ट बैंक का दौरा किया था, ताकि इजरायल और पेलेस्टिनियन समस्या का हल निकाला जा सके?
(a) जॉर्ज बुश
(b) अल गोरे
(c) बिल क्लिंटन
(d) कोंडोलीजा राइस
Right Ans – कोंडोलीजा राइस
Qus : जनवरी, 2008 से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की अस्थायी सीट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में निम्नलिखित में से किस देश को नहीं चुना है?
(a) लीबिया
(b) वियतनाम
(c) क्रोएशिया
(d) पाकिस्तान
Right Ans – पाकिस्तान
Qus : तिब्बत के दलाई लामा को कांग्रेशनल मेडल से पुरस्कृत करने सम्बन्धी यू०एस०ए० के निर्णय से निम्नलिखित में से कौन-सा देश खुश नहीं है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) चीन
Right Ans – चीन
Qus : भारत ने को हराकर ONGC नेहरू कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीता।
(a) सीरिया
(b) पाकिस्तान
(c) ब्रिटेन (d) फ्रांस
Right Ans – सीरिया
Qus : निम्नलिखित में से किसे बसव पुरस्कार (2006-07) के लिए कर्नाटक सरकार द्वारा चुना गया है?
(a) मनमोहन सिंह
(b) ए०पी० जे० अब्दुल कलाम
(c) सोनिया गाँधी
(d) प्रतिभा पाटिल
Right Ans – ए०पी० जे० अब्दुल कलाम
Qus : हाल ही में भारत के दौरे पर आये शिंजो अबे हैं
(a) दक्षिण कोरिया के प्रधानमन्त्री
(b) उत्तर कोरिया के प्रधानमन्त्री
(c) जापान के प्रधानमन्त्री
(d) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति
Right Ans – जापान के प्रधानमन्त्री
Qus : अब्दुल्ला गुल ने के राष्ट्रपति का पदभार सम्भाला है इसलिए हाल ही में उनका नाम समाचारों में था।
(a) तुर्की
(b) सूडान
(c) अफगानिस्तान
(d) पाकिस्तान
Right Ans – तुर्की
Qus : हेम दत्त जिन्हें प्रतिष्ठित राजीव गाँधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार, 2007 से सम्मानित किया गया था, एक प्रसिद्ध
(a) लेखक
(b) सामाजिक कार्यकर्ता
(c) खिलाड़ी
(d) फिल्म निर्माता
Right Ans – सामाजिक कार्यकर्ता
Qus : असाफा पावेलजिसने 100 मीटर की दौड़ में एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया की नागरिकता की है।
(a) जमैका
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) भारत
(d) यू०एस०ए०
Right Ans – जमैका
Qus : विश्व एथलेटिक चैम्पियनशिप 2007 का आयोजन हुआ था।
(a) बीजिंग
(b) नई दिल्ली
(c) ओसाका
(d) ढाका
Right Ans – ओसाका
Qus : भारत सरकार ने देशी बाजार की कीमत से कम कीमत पर निम्न में से किस वस्तु के निर्यात पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(a) स्टील
(b) रासायनिक उर्वरक
(c) फार्मा उत्पाद
(d) इलेक्ट्रॉनिक सामान
Right Ans – स्टील
Qus : निम्नलिखित में से कौन-सा एक सार्वजनिक क्षेत्र का यूनिट है?
(a) TCS
(b) ICICI बैंक
(c) TESCO
(d) BHEL
Right Ans – BHEL