GK quiz online in Hindi 2022
प्रश्न : RBI के चौथे उप गवर्नर कौन हैं, जिन्हें BP कानूनगो की जगह नियुक्त किया गया है?
(a) अजय त्यागी
(b) हर्ष कुमार भनवाला
(c) टी. रखी शंकर
(d) टी. एन श्रीनिवासन
सही उत्तर – टी. रखी शंकर
प्रश्न : पुस्तक का लेखक “प्रोत्साहन की छोटी पुस्तक है?
(a) दलाई लामा
(b) रेणुका सिंह
(c) नरेंद्र मोदी
(d) एम. वेंकैया नायडू
सही उत्तर – दलाई लामा
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन सा पैसा है?
(a) क्रेडिट कार्ड
(b) चेकबुक में चेक
(c) चेक जमा
(d) उपरोक्त सभी पैसे हैं
सही उत्तर – चेक जमा
रिलेटेड क्विज – Online Static GK quiz in hindi
प्रश्न : नकु ला दर्रा कहाँ स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) लद्दाख
(c) भूटान
(d) जम्मू और कश्मीर
सही उत्तर – सिक्किम
प्रश्न : विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 15 जुलाई
(b) 11 अगस्त
(c) 21 अगस्त
(d) 15 सितंबर
सही उत्तर – 15 जुलाई
प्रश्न : भारत में दुर्लभ रोग दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 02-मार्च
(b) 28-फरवरी
(c) 26-फरवरी
(d) फरवरी के अंतिम दिन
सही उत्तर – फरवरी के अंतिम दिन
रिलेटेड क्विज – GK Questions Answers quiz in Hindi 2022
प्रश्न : एसईसीसी का पूरा रूप क्या है?
(a) सोसिओ इकनोमिक क्लास सर्वे
(b) सोसिओ इकनोमिक कास्ट सर्विस
(c) सोशल अर्निग क्लास सर्वे
(d) सोसिओ इकनोमिक कास्ट सेन्सस
सही उत्तर – सोसिओ इकनोमिक कास्ट सेन्सस
प्रश्न : किर्गिस्तान की मुद्रा क्या है?
(a) सोम
(b) लेव
(c) यूरो
(d) ताला
सही उत्तर – सोम
प्रश्न : दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
सही उत्तर – उत्तर प्रदेश
प्रश्न : किस राज्य में जोग जलप्रपात स्थित है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
सही उत्तर – कर्नाटक
रिलेटेड क्विज – Top 20 सामान्य ज्ञान | Quiz in Hindi 2022 – 01
प्रश्न : रेमन मैग्सेसे अवार्ड 2021 में कितने लोगों को शामिल किया गया है?
सही उत्तर – 1
(b) 2
(c) 3
(d) 5
सही उत्तर – 5
प्रश्न : कितने देश UNWTO के सदस्य हैं? हैं
(a) 162
(b) 156
(c) 167
(d) 158
सही उत्तर – 158
प्रश्न : ‘चापचर कुट’ किस राज्य का लोकप्रिय त्यौहार है?
(a) सिक्किम
(b) मिजोरम
(c) नागालैंड
(d) मेघालय
सही उत्तर – मिजोरम
रिलेटेड क्विज – CG PAT Chemistry Quiz in Hindi 2022
प्रश्न : भुगतान संतुलन में निहित होता है
(a) ऋण
(b) हश्य व्यापार
(c) अदृश्य व्यापार
(d) उपरोक्त सभी
सही उत्तर – उपरोक्त सभी
प्रश्न : अमेरिकी तटरक्षक दिवस’ निम्नलिखित में से किस तिथि को मनाया गया है?
(a) 1 अगस्त
(b) 2 अगस्त
(c) 3 अगस्त
(d) 4 अगस्त
सही उत्तर – 4 अगस्त
प्रश्न : “कृषिकर्ण” परियोजना, निम्नलिखित में से किस राज्य द्वारा शुरू की गई है?
(a) असम
(b) केरल
(c) पंजाब
(d) उड़ीसा
सही उत्तर – केरल
प्रश्न : हमारे संविधान में मूल कर्तव्य किस देश से लिये गये हैं ?
(a) यू.एस. ए.
(b) यू. एस. एस. आर
(c) इंग्लैंड
(d) जापान
सही उत्तर – यू. एस. एस. आर
प्रश्न : पुस्तक ‘अन्टू दिस लास्ट’ जिसने गांधीजी को प्रभावित किया द्वारा लिखी गयी थी
(a) रविंद्रनाथ टैगोर
(b) जॉन रस्किन
(c) लियो टॉल्स्टॉय
(d) रस्किन बॉन्ड
सही उत्तर – जॉन रस्किन
रिलेटेड क्विज – CG PAT physics quiz in hindi
प्रश्न : आग को बुझाने वाले यंत्र से कौन सी गैस छोड़ी जाती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) कार्बन डाई ऑक्साइड
(d) कार्बन मोनो ऑक्साइड
सही उत्तर – कार्बन डाई ऑक्साइड
प्रश्न : संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का मुख्यालय किस अफ्रीकी शहर में स्थित है?
(a) नैरोबी (केन्या)
(b) काइरो (मिन)
(c) अबुजा (नाइजीरिया
(d) अदीस अबाबा (इथियोपिया)
सही उत्तर – नैरोबी (केन्या)
प्रश्न : वह कौन सा महाद्वीप है जिसमें से सभी देशान्तर रेखाएं गुजरती है?
(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(c) अंटार्टिका (d) ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर – अंटार्टिका
प्रश्न : कौन से हार्मोस को आपातकाल हार्मोस के रूप में जाना जाता है?
(a) इंसुलीन
(b) एड्रेनालाइन
(c) मेलाटोनिन
(d) थायरॉक्सिन
सही उत्तर – एड्रेनालाइन
प्रश्न : भारत को कितने भूकम्प जोखिम क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?
(a) 5
(b) 6
(c) 4
(d) 7
सही उत्तर – 4
प्रश्न : कर्नाटक के कुद्रेमुख हिल्स किस खनिज की खदानों के लिये प्रसिद्ध है?
(a) स्वर्ण
(b) लिग्नाइट
(c) बाक्साइट
(d) लौह अयस्क
सही उत्तर – लौह अयस्क
प्रश्न : निम्न में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) समानता का अधिकार
(b) शोषण के विरूद्ध अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
सही उत्तर – संपत्ति का अधिकार