हेल्लो दोस्तों आज के इस जानकारी भरी क्विज में हमने आप सब के लिए GK Questions Answers quiz in Hindi 2022 क्विज लाये हैं. हमारा उद्देश्य है की हमारे जितने भी Viwer है उन्हें अच्छा कंटेंट Provide कर सके और हम इसी को ध्यान में रखते हुए Online GK Test बनाये है.
आपकी जानकारी के लिए बता की हमने सभी सब्जेक्ट के क्विज पहले से बना के रखे है एसएससी क्विज, CG PAT QUIZ , और भी बहुत सारे दिया क्विज दिया गे है. इसके अलावा आपको बहुत सारे प्रैक्टिस सेट मिलेगे जो की टॉपिक वाइज में बनाया गया है| जैसे – indiangeography, Hindi Grammar Quiz आदि |
GK quiz online in Hindi
प्रश्न : सिंधु सभ्यता में स्वास्तिक किसे प्रदर्शित करता था?
(a) सूर्योपासना
(b) वृक्षपूजा
(c) नागपूजा
(d) देवी पूजा
सही उत्तर – सूर्योपासना
प्रश्न : सिंधु सभ्यता की सर्वोत्तम कलाकृतियां किन्हें कहा गया है?
(a) मृदभांड
(b) मुहरें
(c) खिलौना गाड़ियां
(d) मूर्तियां
सही उत्तर – मुहरें
प्रश्न : ऋग्वेद में किस मंडल को ‘सोममण्डल’ कहा गया है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) सप्तम
(d) नवां
सही उत्तर – नवां
इस क्विज को भी खेले – Ancient India Quiz
प्रश्न : आईसीसी टी-20 पुरूष विश्वकप विजेता टीम वेस्टइडाज ने किसे हराकर यह खिताब जीता
(a) इंग्लैण्ड
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) न्यूजीलैण्ड
सही उत्तर – न्यूजीलैण्ड
प्रश्न : सतत विकास लक्ष्यों के लिए भारत में संयुक्त राष्ट्र के सद्भावना राजदूत हैं
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) कैलाश सत्यार्थी
(d) अशोक अमृतराज
सही उत्तर – अशोक अमृतराज
प्रश्न : बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ अभियान का नया चेहरा है
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) पी.वी. सिंधु
(c) दीपा मलिक
(d) एडविना
सही उत्तर – एडविना
इस क्विज को भी खेले – Ancient India Quiz
प्रश्न : पहला राष्ट्रीय महिला सांसद सम्मेलन 2017 का आयोजन किया गया
(a) अमरावती, आंध्र प्रदेश
(b) अमरावती, तेलंगाना
(c) नागपुर, महाराष्ट्र
(d) निम्न में से कोई नहीं
सही उत्तर – अमरावती, आंध्र प्रदेश
प्रश्न : उर्जित पटेल आरबीआई के गवर्नर हैं
(a) 23 वें
(b) 24वें
(c) 25वें
(d) 21वें
सही उत्तर – 24वें
प्रश्न : बीबीसी स्पोट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार 2016 दिया गया
(a) उसेन बोल्ट
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) रोजर फेडरर
(d) एडी मरे
सही उत्तर – एडी मरे
इस क्विज को भी खेले – Biology क्विज
प्रश्न : मिस यूनीवर्स 2017 की विजेता आइरिश मिटेनाएरे किस देश की है
(a) फ्रांस
(b) फिलीपींस
(c) मलेशिया
(d) पुर्तगाल
सही उत्तर – फ्रांस
प्रश्न : 9वॉ ब्रिक्स सम्मेलन प्रस्तावित है
सही उत्तर – चीन
(b) ब्राजील
(c) रूस
(d) दक्षिण अफ्रीका
सही उत्तर – रूस
प्रश्न : बिल इंग्लिश किस देश के प्रधानमंत्री हैं?
(a) फ्रांस
(b) न्यूजीलैण्ड
(c) पोलैण्ड
(d) स्विट्जरलैण्ड
सही उत्तर – न्यूजीलैण्ड
प्रश्न : प्रथम बार रेल बजट को आम बजट से अलग कर प्रस्तुत किया गया था
(a) 1922
(b) 1923
(c) 1924
(d) 1925
सही उत्तर – 1924
प्रश्न : केन्द्रीय बजट 2016-17 के सापेक्ष बजट 2017-18 के बजट अनुमान में कितनी फीसदी की वृद्धि की गयी?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 25 प्रतिशत
(c) 2 प्रतिशत
(d) 18 प्रतिशत
सही उत्तर – 25 प्रतिशत
प्रश्न : बजट 2017-18 में रक्षा क्षेत्र में व्यय का प्रतिशत निर्धारित किया गया है
(a) बजट का 15.75 प्रतिशत
(b) बजटा का 17.24 प्रतिशत
(c) बजट का 18.25 प्रतिशत
(d) बजट का 12.26 प्रतिशत
सही उत्तर – बजटा का 17.24 प्रतिशत
प्रश्न : डिजिटल पेमेण्ट के विवाद को निपटाने के लिए किस निकाय का स्थापित करने का प्रावधान है
(a) Dispute Sattlement Body
(b) Payment Regulatory Board
(c) Payment Dispute Body
(d) उपरोक्त सभी
सही उत्तर – Payment Regulatory Board
प्रश्न : 10 प्रतिशत सरचार्ज का प्रावधान है
(a) 1 करोड़ से 5 करोड़ की आय पर।
(b) 50 लाख से 1 करोड़ की आय पर।
(c) 10 लाख से 50 लाख की आय पर।
(d) निम्न में से कोई नहीं।
सही उत्तर – 50 लाख से 1 करोड़ की आय पर।
प्रश्न : 29 अक्टूबर 2016 को किस देश के साथ किया गया DTAA प्रभावी हुआ?
(a) वियतनाम
(b) सिंगापुर
(c) जापान
(d) द. कोरिया
सही उत्तर – जापान
प्रश्न : वर्तमान में जीडीपी की गणना में शामिल है
(a) सब्सिडी
(b) साधन लागत
(c) कर
(d) सभी
सही उत्तर – कर
प्रश्न : निम्न में से कौन राष्ट्रीय आय की गणना का आधार वर्ष नहीं रहा?
(a) 1949-1950
(b) 1960-1961
(c) 1993-1994
(d) 2004-2005
सही उत्तर – 1949-1950
प्रश्न : MPC को दर्जा दिया गया
(a) वैधानिक
(b) सांविधिक व समिति का
(c) परिषद (d) बोर्ड
सही उत्तर – वैधानिक
प्रश्न : देश के कुल कितने कृषि पारिस्थितिक क्षेत्र हैं?
(a) 15
(b) 21
(c) 23
(d) 16
सही उत्तर – 21
प्रश्न : ‘एग्रीकल्चर’ शब्द लिया गया है
(a) लैटिन भाषा से
(b) ग्रीक भाषा से
(c) अंग्रेजी भाषा से
(d) फ्रैंच भाषा से
सही उत्तर – लैटिन भाषा से
प्रश्न : उत्पादन की दृष्टि से भारत में चाय पैदा करने वाला प्रथम राज्य है
(a) आसाम
(b) केरल
(c) प० बंगाल
(d) महाराष्ट्र
सही उत्तर – आसाम </+A1:D144p>
प्रश्न : भारत में रबर का उत्पादन सबसे अधिक होता है
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
सही उत्तर – केरल
प्रश्न : शस्य विज्ञान क्या है?
(a) विज्ञान
(b) कला
(c) विज्ञान व कला दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर – विज्ञान व कला दोनों
प्रश्न : औषधीय पौधे का उदाहरण है
(a) अल्फाल्फा
(b) बथुआ
(c) कौदो
(d) पोस्त
सही उत्तर – अल्फाल्फा
प्रश्न : साइटोक्रोम का कार्य है
(a) ग्लूकोज का ऑक्सीकरण
(b) श्वसन
(c) इलेक्ट्रॉन का स्थानान्तरण
(d) उपरोक्त मे कोई नहीं
सही उत्तर – इलेक्ट्रॉन का स्थानान्तरण