General Knowledge GK Questions | सामान्य ज्ञान क्विज प्रश्नोत्तरी

Categories:

GK Questions Answers in Hindi: जनरल नॉलेज के प्रमुख सवाल और उनके जवाब का क्विज आपको इस पोस्ट में मिलेंगे. सामान्य ज्ञान के प्रश्न सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जा सकता है, इस कारण आपको General Knowledge के जितनी भी जानकारी हो सके रखनी चाहिए.

GK Quiz Test in Hindi
General Knowledge GK Questions

gk (सामान्य ज्ञान) का ज्ञान होना बहुत जरुरी है ये हर हाल में आपकी मदद करता किसी दिनी किसी ने GK के सवाल आपको पूछे दिया तो आपको उसका जवाब देना होगा इसी लिए आपको GK का ज्ञान होना चाइये ये आपको परीक्षा में भी मदद करता है.

GK Quiz Test 2022 in Hindi


प्रश्न 1: पातगोभी का खाया जाने वाला भाग है

(a) पत्ती
(b) शीर्ष
(c) जड़
(d) तना

सही उत्तर – शीर्ष


प्रश्न 2: निम्नलिखित में कौन-सी एकबीजपत्री सब्जी है?

(a) गाजर
(b) मेथी
(c) परवल
(d) अरबी

सही उत्तर – गाजर


प्रश्न 3: विटामिन-C का अच्छा स्रोत है

(a) आलू
(b) शकरकन्द
(c) लहसुन
(d) हरी मिर्च

सही उत्तर – हरी मिर्च


प्रश्न 4: निम्न में से कौन एक जल में घुलनशील विटामिन है?

(a) विटामिन-A
(b) विटामिन-E
(c) विटामिन-B
(d) विटामिन-C

सही उत्तर – विटामिन-B


प्रश्न 5: नाइट्रोजिनेज एन्जाइम सम्बन्धित है

(a) नाइट्रोजन ऑक्सीकरण से
(b) नाइट्रेट अपचयन
(c) नाइट्रोजन स्थिरीकरण से
(d) नाइट्रोजन अवशोषण से

सही उत्तर – नाइट्रोजन स्थिरीकरण से


प्रश्न 6: निम्नलिखित में कौन अंतरिक्ष में नहीं पाया जाता है?

(a) पल्सर
(b) ब्रिटल स्टार
(c) ब्लैक होल
(d) क्वासर

सही उत्तर – ब्रिटल स्टार


प्रश्न 7: विश्व के शीत मरुस्थलों को किस अन्य नाम से जाना जाता है?

(a) टैगा
(b) टुण्ड्रा
(c) हिमाच्छादित क्षेत्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर – टुण्ड्रा


प्रश्न 8: विश्व में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन-सा है?

(a) भारत
(b) रूस
(c) ब्राजील
(d) घाना

सही उत्तर – रूस


प्रश्न 9: निम्नलिखित में से किस ज्वालामुखी को ‘भूमध्यसागर का प्रकाश स्तम्भ’ कहा जाता है?

(a) एटना
(b) वल्कैनो
(c) स्ट्राम्बोली
(d) क्राकाटाओ

सही उत्तर – स्ट्राम्बोली


प्रश्न 10: ‘लिटिल अमेरिका’ नामक स्थान किस महाद्वीप में स्थित है?

(a) उत्तर अमेरिका
(b) दक्षिणी अमेरिका
(c) आस्ट्रेलिया
(d) एण्टार्कटिका

सही उत्तर – एण्टार्कटिका

टॉप 20 सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रश्नोत्तरी (General Knowledge Quiz)


प्रश्न 11: न्यूमर द्वीप निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?

सही उत्तर – अरब सागर
(b) लाल सागर
(c) फारस की खाड़ी
(d) बंगाल की खाड़ी

सही उत्तर – बंगाल की खाड़ी


प्रश्न 12: तवा नदी किसकी सहायक नदी है?

(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती

सही उत्तर – नर्मदा


प्रश्न 13: निम्नलिखित में से किसे ‘महाद्वीप का महाद्वीप’ कहा जाता है?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) एण्टार्कटिका
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) एशिया

सही उत्तर – एशिया


प्रश्न 14: निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिर हुआ है?

(a) जुपिटर
(b) यूरेनस
(c) प्लूटो
(d) वीनस

सही उत्तर – यूरेनस


प्रश्न 15: पृथ्वी को गोलाकार बताने वाला प्रथम विद्वान कौन था?

(a) अरस्तू
(b) केपलर
(c) कापरनिकस
(d) पाइथागोरस

सही उत्तर – पाइथागोरस


प्रश्न 16: हमारे सौरमंडल में सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है?

(a) बुध
(a) बृहस्पति
(a) पृथ्वी
(a) मंगल

सही उत्तर – बुध (Mercury)


प्रश्न 17: किस राज्य के विधान परिषद की सदस्य संख्या सबसे कम है?

(a) जम्मू-कश्मीर
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक

सही उत्तर – जम्मू-कश्मीर


प्रश्न 18: सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) मन्त्रिपरिषद
(d) संसद

सही उत्तर – राष्ट्रपति


प्रश्न 19: राज्यसभा की पहली महिला महासचिव कौन है?

(a) मंजीत वालिया
(b) के. के. गीता
(c) नजमा हेपतुल्ला
(d) वी. एस. रमा देवी

सही उत्तर – वी. एस. रमा देवी


प्रश्न 20: लोकसभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष

सही उत्तर – 5 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *