Geography – General Introduction to India Quiz In Hindi
भारत का सामान्य परिचय क्विज
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षांश, अंडमान द्वीपसमूह और निकोबार द्वीपसमूह को पृथक् करता है?
(a) 8°N अक्षांश
(b) 10°N अक्षांश
(c) 12°N अक्षांश
(d) 13°N अक्षांश
Ans. 10°N अक्षांश
Q. आठ डिग्री चैनल निम्नलिखित में से किसको पृथक करता है?
(a) भारत को श्रीलंका से
(b) लक्ष्यद्वीप को मालदीव से
(c) अंडमान को निकोबार द्वीप समूह से
(d) इंदिरा प्वाइंट को इंडोनेशिया से
Ans. लक्ष्यद्वीप को मालदीव से
Q. भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्थ स्थल कौन-सा है?
(a) केप कोमोरिन
(b) प्वॉइण्ट कैलीमियर
(c) इन्दिरा प्वॉइण्ट
(d) पोर्ट ब्लेयर
Ans. इन्दिरा प्वॉइण्ट
Q. किस भारतीय राज्य की तटरेखा सबसे लम्बी है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु
Ans. आन्ध्र प्रदेश
Indian Soil Quiz in Hindi | भारत की मिट्टियां क्विज
Q. निम्नलिखित देशान्तरों में से कौन-सा एक भारतीय मानक समय को निर्धारित करता है?
(a) 85.5°E
(b) 86.5°E
(c) 84.5°E
(d) 82.5°E
Ans. 82.5°E
Q. निम्नलिखित संकरी खाड़ियों (क्रीक) में कौन सी एक, गुजरात राज्य से सम्बद्ध नहीं है?
(a) कोरी क्रीक
(b) गोदई क्रीक
(c) कझार क्रीक
(d) सर क्रीक
Ans. कझार क्रीक
Q. कौन-सा देश, भारत के साथ सबसे लम्बी सीमा साझा करता है?
(a) चीन
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान
Ans. बांग्लादेश
Q. डंकन पैसेज किनके बीच स्थित है?
(a) दक्षिणी और लिटिल अण्डमान के बीच
(b) लिटिल और ग्रेट निकोबार के बीच
(c) उत्तरी और मध्य अण्डमान के बीच
(d) मध्य और दक्षिणी अण्डमान के बीच
Ans. दक्षिणी और लिटिल अण्डमान के बीच
Q. कर्क रेखा निम्नलिखित राज्यों में से किससे होकर नहीं गुजरती है?
(a) राजस्थान
(b) मिजोरम
(c) त्रिपुरा
(d) मणिपुर
Ans. मणिपुर
World’s Oceans Quiz in Hindi | विश्व के महासागर क्विज
Q. भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील निम्नलिखित में से कौन सी है?
(a) डल झील
(b) थोल झील
(c) पुष्कर झील
(d) वूलर झील
Ans. वूलर झील
Q. निम्नलिखित में से कौन सी झील कश्मीर में नहीं है?
(a) डल झील
(b) लोनार झील
(c) लर झील
(d) गडसर झील
Ans. लोनार झील
Q. बांग्लादेश की स्थलीय सीमा किसके साथ है?
(a) केवल भारत
(b) भारत और म्यांमार
(c) भारत और भूटान
(d) भारत और चीन
Ans. भारत और म्यांमार
Q. कर्क रेखा गुजरती है
(a) मध्य प्रदेश से
(b) त्रिपुरा से
(c) मिजोरम से
(d) इन सभी से
Ans. इन सभी से
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है?
(a) झारखंड
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
Ans. मणिपुर
Q. यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (Tirap) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रातः (IST) होता है, तो गुजरात में कांडला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा?
(a) लगभग 5.30 बजे प्रातः
(b) लगभग 6.00 बजे प्रातः
(c) लगभग 7.00 बजे प्रातः
(d) लगभग 7.30 बजे प्रातः
Ans. लगभग 7.00 बजे प्रातः
Continents of the World Quiz in Hindi | विश्व के महाद्वीप क्विज
Q. भारत का सुदूर पश्चिम का बिंदु है
(a) 68°7′ पश्चिम, गुजरात में
(b) 68°7′ पश्चिम, राजस्थान में
(c) 68°7′ पूर्व, गुजरात में
(d) 687′ पूर्व, राजस्थान में
Ans. 68°7′ पूर्व, गुजरात में
Q. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमाएं भूटान राष्ट्र के साथ नहीं मिलती हैं?
(a) सिक्किम
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Ans. मेघालय
Q. निम्नलिखित में से किस देश की भारत के साथ सबसे लंबी स्थलीय सीमा है?
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
Ans. बांग्लादेश
Q. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा नहीं बनाता है?
(a) असम
(b) नगालैंड
(c) मेघालय
(d) मिजोरम
Ans. नगालैंड
General Science questions and answers in Hindi
Q. भारत तथा पाकिस्तान के मध्य सीमा-रेखा एक उदाहरण है
(a) अध्यारोपित सीमा का
(b) पूर्ववर्ती सीमा का
(c) अवशिष्ट सीमा का
(d) परवर्ती सीमा का
Ans. अध्यारोपित सीमा का