आज के इस क्विज में Earth day quiz दिया गया है इस क्विज की मदद से आप अपना नॉलेज बड़ा सकते है पृथ्वी दिवस पर्यावरण की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित एक वैश्विक कार्यक्रम है.
पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 20 मार्च
(b) 22 अप्रैल
(c) 5 जून
(d) 24 सितंबर
उत्तर: b
Earth day quiz
पहली पृथ्वी दिवस कब मनाया गया था?
(a) 1992
(b) 2001
(c) 1970
(d) 1982
उत्तर: c
पृथ्वी दिवस का जनक किसे कहा जाता है?
(a) गेलॉर्ड नेल्सन
(b) वंदना शिव
(c) वांगारी मथाई
(d) मार्क बॉयल
उत्तर: a
पृथ्वी दिवस 2020 की थीम क्या है?
(a) Rhyming with nature
(b) End Plastic Pollution
(c) Save our species
(d) Climate action
उत्तर: d
पृथ्वी दिवस एक …… घटना है.
(a) वार्षिक कार्यक्रम
(b) द्वि वार्षिक कार्यक्रम
(c) त्रि-वार्षिक कार्यक्रम
(d) चतुर्थ वार्षिक कार्यक्रम
उत्तर: a
पहला पृथ्वी दिवस समारोह कहाँ आयोजित हुआ था?
(a) स्वीडन
(b) यूएसए
(c) स्विट्जरलैंड
(d) जापान
उत्तर: b
इन्हें भी पढ़े – यूजीसी नेट रक्त सम्बंधित क्विज
हर साल पृथ्वी दिवस का निरीक्षण करने के लिए कौन सा अधिक उचित कारण है?
(a) पर्यावरण संरक्षण के लिए सहायता करना
(b) प्रजातियों की सुरक्षा के लिए
(c) ओजोन परत को बचाने के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: a
निम्नलिखित में सी थीम और उसका वर्ष सुमेलित नहीं है?
(a) “Environmental and Climate Literacy: 2017
(b) Climate action:2020
(c) Save our species:2019
(d) End Plastic Pollution:2021
उत्तर: d
पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ?
उत्तर – 12.756 किमी .
पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास कितना है ?
उत्तर – 12.714 किमी .
पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास विषुक्तीय व्यास से कितना कम है ?
उत्तर – 42 किमी .
पृथ्वी पर जल का भाग कितना है ?
उत्तर – 71%
पृथ्वी का औसत घनत्व क्या है ?
उत्तर – 5.5 ग्राम / सेमी ‘
पृथ्वी का अक्ष पर घुमना के कहते है ?
उत्तर – धुर्णन
दिन – रात किस कारण होता है ?
उत्तर – पृथ्वी के घूर्णन के कारण
ऋतु – परिवर्तन किसके कारन होता है ?
उत्तर – पृथ्वी के परिक्रमण के कारण
पृथ्वी 1 घंटे में कितनी घूमती है ?
उत्तर – 15 ° देशान्तर
पृथ्वी अपनी धूरी पर कितनी झुकी है ?
उत्तर – 23 1/2
पृथ्वी के भू-पर्पटी ( क्रस्ट ) में प्रचुर मात्रा में उपलब्य तत्व है ?
उत्तर – ऑक्सीजन ( 46.80 % ) ‘
पृथ्वी गोल है किसने कहा था ?
उत्तर – पाइथागोरस ने
पृथ्वी की सतह के नीच का द्रवीभूत शैल क्या कहलाता है ?
उत्तर – मैग्मा
पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य अधिकतम दूरी कब होता है ?
उत्तर – 4 जुलाई को ( अपसौर के दरम्यान )
पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य निम्नतम दूरी कब होता है ?
उत्तर – 3 जनवरी को ( उपसौर के दरम्यान )
उपसौरिक एवं अपसौरिक का मिलान वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है ?
उत्तर – एपसाइड रेखा
पृथ्वी की अपेक्षा चन्द्रमा का द्रव्यमान क्या है ?
उत्तर – 1/81
पृथ्वी पर सबसे बड़ा हिमखण्ड कौन है ?
उत्तर – अंटार्कटिका
इन्हें भी पढ़े – गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न
पृथ्वी की आंतरिक संरचना कौन सी परत से बनी है ?
उत्तर – सियाल , सीमा एवं क्रोड ( नीफे ) से
पृथ्वी की सबसे भीतरी परत किस चीज से बनी है ?
उत्तर – क्रोड ( नीफे ) ‘
क्रोड ‘ किस चीज से बनी है ?
उत्तर – लोहा तथा निकिल से ‘
सियाल ‘ किससे बनी है ?
उत्तर – सिलिकन एवं एलुमिना ‘
सीमा ‘ किससे बनी है ?
उत्तर – सिलिकन एवं मैग्नेशियम ‘
पृथ्वी का सुरक्षा बॉल्व क्या कहलाता है ?
उत्तर – ज्वालामुखी
पृथ्वी के बाह्य भिति का उपरिभाग क्या कहलाता है ?
उत्तर – ऐस्थेनोस्फीयर
पृथ्वी पर सबसे लम्बा दिन कब होता है ?
उत्तर – 21 जून ( उ ० गोलार्द्ध ) तथा 22 दिसम्बर ( द . गोलार्द्ध )
पृथ्वी पर सबसे छोटा दिन कब होता है ?
उत्तर – 22 दिसम्बर ( ऊ गोलार्द्ध ) तथा 21 जून ( द ० गोलार्द्ध )
पृथ्वी पर दिन रात बराबर कब होता है ?
उत्तर – 23 सितम्बर एवं 21 मार्च को
चन्द्रग्रहण ग्रहण कब होता है ?
उत्तर – जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
सूर्य ग्रहण कब होता है ?
उत्तर – जब सूर्य एवं पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाती है
पृथ्वी की आयु ज्ञात की जाती है ?
उत्तर – यूरेनियम काल निर्धारण विधि द्वारा
अश्व – अक्षांश किससे संबंधित है ?
उत्तर – 30 ° – 40 ° उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षांश से
पृथ्वी पर अक्षांश तथा देशान्तर रेखाएँ क्या है ?
उत्तर – 180° एवं 360°
दो देशान्तर रेखाओं की बीच की दूरी को क्या कहते है ?
उत्तर – गोरे