December 2021 Monthly Current Affairs
December Current Affairs Hindi Quiz: क़ुइज़्र्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए मंथली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.
एग्जाम चाहे कोई भी हो, Banking exam हो, Insurance exam हो या अन्य competitive exam हो, cut-offs तय करने में “Current Affairs” हमेशा ही एक एहम भूमिका निभाता है। इसलिए, यदि आप इसमें बेहतर हैं, तो आप इन परीक्षाओं में आसानी से अच्छे नंबर अर्जित कर सकते हैं और merit list में अपना नाम ला सकते है |
December current affairs 2021 in hindi
प्रश्न : हाल ही में निम्नलिखित में से किस बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को 1266 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की सूचना देने की घोषणा की है।
(a) कोटक महेंद्र बैंक
(b) इंडियन बैंक
(c) यस बैंक
(d) ऐक्सिस बैंक
सही उत्तर – इंडियन बैंक
प्रश्न : ‘विश्व शाकाहारी दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 1 नवंबर
(b) 2 नवंबर
(c) 6 नवंबर
(d) 4 नवंबर
सही उत्तर – 1 नवंबर
प्रश्न : बधिरों के लिए निम्नलिखित में से किस टीम ने ‘विश्व बधिर जूडो चैम्पियनशिप’ में प्रथम स्थान प्राप्त किया?
(a) दक्षिण कोरियाई टीम
(b) जम्मू-कश्मीर टीम
(c) फ्रांस टीम
(d) जापान टीम
सही उत्तर – जम्मू-कश्मीर टीम
रिलेटेड क्विज – नवम्बर माह करंट अफेयर्स क्विज
प्रश्न : हाल ही में निम्नलिखित में से किस बैंक ने ‘क्यूआर कोड साउंड बॉक्स’ लॉन्च किया है?
(a) कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक
(b) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
(c) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
(d) जनलक्ष्मी स्मॉल फाइनेंस बैंक
सही उत्तर – एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन जीवनी ‘कमला हैरिस : फेनोमेनल वुमन’ की लेखिका हैं?
(a) चेतन भगत
(b) झुम्पा लाहिड़ी
(c) रस्किन बांड
(d) चिदानंद राजघट्टा
सही उत्तर – झुम्पा लाहिड़ी
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस वित्तीय संस्थान ने चेन्नई में ‘एकीकृत शहरी बाढ़ प्रबंधन’ के लिए भारत के साथ 251 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है?
(a) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(b) एशियाई विकास बैंक
(c) पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
सही उत्तर – एशियाई विकास बैंक
रिलेटेड क्विज – Monthly Current Affairs Quiz October 2021
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस शहर में 16वें “G20 शिखर सम्मेलन” की मेजबानी की गई है?
(a) नई दिल्ली
(b) बर्लिन
(c) रोम
(d) न्यू यार्क
सही उत्तर – रोम
प्रश्न : हाल ही में निम्नलिखित में से किस देश ने ‘आसियान-भारत शिखर सम्मेलन’ 2021 की अध्यक्षता की है?
(a) जापान
(b) कंबोडिया
(c) फिलीपींस
(d) ब्रुनेई
सही उत्तर – ब्रुनेई
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस देश का सैन्य संचार उपग्रह ‘सिराक्यूज़ 4ए’ है?
(a) जापान
(b) इजराइल
(c) फ्रांस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
सही उत्तर – फ्रांस
रिलेटेड क्विज – मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज सितम्बर 2021
प्रश्न : ‘पीएम के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद’ (ईएसी-पीएम) में कितने सदस्य हैं?
(a) 15
(b) 5
(c) 11
(d) 7
सही उत्तर – 7
प्रश्न : चिथिरा अट्टाथिरुनल उत्सव’ निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया गया है?
सही उत्तर – असम
(b) कर्नाटक
(c) उड़ीसा
(d) केरल
सही उत्तर – केरल
प्रश्न : ‘व्हाइट ओक कैपिटल ग्रुप’ ने निम्नलिखित में से किस कंपनी का अधिग्रहण पूरा किया?
(a) एडोर ग्रुप
(b) यस एसेट मैनेजमेंट
(c) गोदरेज ग्रुप
(d) एबीपी ग्रुप
सही उत्तर – यस एसेट मैनेजमेंट
रिलेटेड क्विज – अगस्त माह करंट अफेयर्स क्विज 2021
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस कंपनी ने B2B ‘मचेंडाइजिंग एंड कॉरपोरेट गिफ्टिंग ट्रेंड्स रिपोर्ट’ 2021 जारी की है?
(a) ईयंत्र इंडस्ट्रीज
(b) अमरटेक्स
(c) अमृतांजन हेल्थकेयर
(d) आदित्य बिड़ला ग्रुप
सही उत्तर – ईयंत्र इंडस्ट्रीज
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस कंपनी ने ‘बिजनेस कल्चर टीम अवार्ड’ जीता है?
(a) यूएसटी ग्लोबल
(b) एसीसी लिमिटेड
(c) एशिया मोटरवर्क्स
(d) अवंता ग्रुप
सही उत्तर – यूएसटी ग्लोबल
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस कंपनी ने ‘द फेस्टिव शॉपिंग आउटलुक रिपोर्ट’ 2021 की रिपोर्ट जारी की है?
(a) आर्चीज
(b) अमरटेक्स
(c) एशिया मोटरवर्क्स
(d) अंबुजा सीमेंट्स
सही उत्तर – आर्चीज
रिलेटेड क्विज – April month current affairs quiz 202
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘अवैध रेत खनन और शराब व्यापार’ पर अंकुश लगाने के लिए ‘मिशन क्लीन’ शुरू किया है?
(a) उड़ीसा
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) केरल
सही उत्तर – पंजाब
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस पार्टी ने जापान के संसदीय चुनावों में अपना पूर्ण बहुमत बरकरार रखा?
(a) लेबर डेमोक्रेटिक पार्टी
(b) लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी
(c) जापान इनोवेशन पार्टी
(d) जनता के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी
सही उत्तर – लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी
प्रश्न : असगर अफगान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। वह किस देश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेले?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) पाकिस्तान
(c) इंग्लैंड
(d) अफगानिस्तान
सही उत्तर – अफगानिस्तान
रिलेटेड क्विज – March Monthly Current Affairs Quiz In Hindi 2021
प्रश्न : यदि संयुक्त राष्ट्र एक व्यय योजना साझा करता है, तो निम्नलिखित में से कौन विश्व भूख को हल करने के लिए S6 बिलियन खर्च करने पर सहमत हुआ है?
(a) अनिल अंबानी
(b) जेफ बेजोस
(c) बिल गेट्स
(d) एलोन मस्क
सही उत्तर – एलोन मस्क
प्रश्न : निम्नलिखित में से किसने पेरिस में 37वां ‘मास्टर्स खिताब’ जीता है?
(a) डेनियल मेदवेदेव
(b) नोवाक जोकोविच
(c) अलेक्जेंडर ज्वेरेव
(d) एंडी रुबलेव
सही उत्तर – नोवाक जोकोविच
प्रश्न : हाल ही में आकाश कुमार ने किस श्रेणी में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप’ 2021 में कांस्य पदक जीता है?
(a) 54 किलोग्राम वर्ग
(b) 61.2 किलोग्राम वर्ग
(c) 66.7 किलोग्राम वर्ग (d) 72.6 किलोग्राम वर्ग
सही उत्तर – 54 किलोग्राम वर्ग
प्रश्न : हाल ही में पोलैंड के ब्रोकला में प्रेसिडेंट्स कप शूटिंग चैंपियनशिप में किसने मिश्रित एयर पिस्टल स्वर्ण जीता है?
(a) जियान मार्को बर्टी और अभिनव बिंद्रा
(b) अभिनव बिंद्रा और जवाद फ़ोरोफ़ी
(c) मनु भाकर और जवाद फोरोफ़ी
(d) सौरभ चौधरी और जवाद फोरोफी
सही उत्तर – मनु भाकर और जवाद फोरोफ़ी
प्रश्न : निम्नलिखित में से किसने ‘बुकर पुरस्कार’ 2021 जीता है?
(a) डेमन गलगुट
(b) माया जैसनॉफ
(c) पेट्रीसिया लॉकवुड
(d) नदिफा मोहम्मद
सही उत्तर – डेमन गलगुट
प्रश्न : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ पहल कहाँ शुरू की है?
(a) आईओ डी जनेरियो
(b) नई दिल्ली
(c) टोक्यो
(d) ग्लासगो
सही उत्तर – ग्लासगो </+A1:D144p>
प्रश्न : किस राज्य ने लीडरशिप अवॉर्ड्स में अपने जलवायु कार्रवाई प्रयासों के लिए ‘प्रेरणादायक क्षेत्रीय नेतृत्व पुरस्कार’ प्राप्त किया है?
(a) कर्नाटक
(b) पंजाब
(c) महाराष्ट्र
(d) गोवा
सही उत्तर – गोवा
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस राज्य ने ‘लॉजिस्टिक्स इंडेक्स चार्ट’ पर शीर्ष स्थान बरकरार रखा है?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
सही उत्तर – गुजरात
प्रश्न : निम्नलिखित में से किस राज्य ने देश का ‘पहला’ बांस निर्मित क्रिकेट बैट, स्टंप विकसित किया है?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) नागालैंड
सही उत्तर – त्रिपुरा
प्रश्न : हाल ही में निम्नलिखित में से कौन सा शहर शिल्प, लोक कला श्रेणी के तहत ‘यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क’ 2021 में शामिल हुआ है?
(a) भोपाल
(b) लखनऊ
(c) कोलकाता
(d) श्रीनगर
सही उत्तर – श्रीनगर
प्रश्न : हाल ही में निम्नलिखित में से किस जिले को सितंबर के महीने में शिक्षा के क्षेत्र में ‘आकांक्षी जिलों’ में शीर्ष स्थान हासिल हुआ है?
(a) भोपाल
(b) भूपलपल्ली
(c) चतरा
(d) नआपाडा
सही उत्तर – भूपलपल्ली
प्रश्न : हाल ही में बयोवृद्ध बैंकर के. वी. कामथ को निम्नलिखित में से किस कंपनी का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया
(a) केकेआर इंडिया
(b) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) इंफोसिस लिमिटेड
सही उत्तर – केकेआर इंडिया
प्रश्न : ‘कानूनी सेवा दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 5 नवंबर
(b) 6 नवंबर
(c) 7 नवंबर
(d) 9 नवंबर
सही उत्तर – 9 नवंबर
प्रश्न : निर्माण श्रमिकों को लाभ प्रदान करने के लिए किस राज्य ने ‘श्रमिक मित्र’ योजना शुरू की है?
(a) ओडिशा सरकार
(b) दिल्ली सरकार
(c) झारखंड सरकार
(d) झारखंड सरकार
सही उत्तर – दिल्ली सरकार
प्रश्न : हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहन ग्राहकों को ऋण विकल्प प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से किस बैंक के साथ भागीदारी की है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) यस बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
सही उत्तर – बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न : हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई?
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) अयोध्या
(d) उन्नाव
सही उत्तर – कानपुर
प्रश्न : हाल ही में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच ‘रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल’ (DTTI) समूह की बैठक का कौन सा संस्करण आभासी आयोजित हुआ है?
(a) 16 वां
(b) 12 वां
(c) 15 वां
(d) 11 वां
सही उत्तर – 11 वां
प्रश्न : निम्नलिखित में से किसे नौसेना स्टाफ के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) आर हरि कुमार
(b) चंडी प्रसाद मोहंती
(c) संदीप सिंह
(d) राकेश अस्थाना
सही उत्तर – आर हरि कुमार
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन 6.5 अंक प्राप्त करके भारत का 71वां ग्रैंडमास्टर बन गया है?
(a) किदांबी सुंदरराजन
(b) झा श्रीराम
(c) प्रवीण एम थिप्से
(d) संकल्प गुप्ता
सही उत्तर – संकल्प गुप्ता
प्रश्न : ‘शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 10 नवंबर
(b) 9 नवंबर
(c) 8 नवंबर
(d) 7 नवंबर
सही उत्तर – 10 नवंबर
प्रश्न : हाल ही में ओडिशा सरकार द्वारा किस उद्देश्य के लिए एक पहल ‘रक्षक’ शुरू की गई है?
(a) तट सुरक्षा पहल
(b) सड़क सुरक्षा पहल
(c) पर्यावरण सुरक्षा पहल
(d) COVID 19 सुरक्षा पहल
सही उत्तर – सड़क सुरक्षा पहल
प्रश्न : हाल ही में आनंद शंकर पांड्या का निधन हुआ है, वे किस क्षेत्र से जुड़े थे?
(a) अर्थशास्त्री
(b) अभिनेता
(c) लेखक
(d) पत्रकार
सही उत्तर – लेखक
प्रश्न : जर्मनवाच द्वारा जारी “जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक” 2022 में भारत का रैंक क्या है?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 18
सही उत्तर – 10
प्रश्न : DRDO ने दोहरे उपयोग वाली प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए किस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) जापान
(b) रूस
(c) जर्मनी
(d) इजराइल
सही उत्तर – इजराइल
प्रश्न : किस राज्य ने ‘पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स’ जिला नामक एक नया जिला बनाया है?
(a) त्रिपुरा
(b) केरल
(c) गोवा
(d) मेघालय
सही उत्तर – मेघालय
प्रश्न : कौन सा देश ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ का 101वां सदस्य बन गया है?
(a) थाईलैंड
(b) जापान
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) जर्मनी
सही उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न : हाल ही में ‘पकल दुल हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट’ का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस नदी पर किया गया है?
(a) नर्मदा नदी
(b) मरुसुदर नदी
(c) यमुना नदी
(d) व्यास नदी
सही उत्तर – मरुसुदर नदी
नमस्ते दोस्तों मुझे यकीन है की दिसम्बर मंथली करंट अफेयर्स क्विज आपको अच्छा लगा हो इसी तरह के क्विज हमने और भी तैयार किये आप उन्हें भी एक बार जरुर खेले बाकि क्विज बहुत उपयोगी है हमने एग्जाम के हिसाब से क्विज बनाये है तो आप एक बार जरुर चेक करे.