महाद्वीपों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
महाद्वीपों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. अफ्रीका महाद्वीप में स्थित बाँधों से सम्बन्धित निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा गलत सुमेलित है?
(A) करीबा बाँध – जाम्बेजी नदी
(B) कैंजी बाँध – ओरेंज नदी
(C) आस्वान बाँध – नील नदी
(D) इगा बाँध – जायरे नदी
सही उत्तर – कैंजी बाँध – ओरेंज नदी
Q. संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण आन्तरिक जलमार्ग को प्रस्तुत करता है
(A) मिसीसिपी-मिसौरी
(B) सेण्ट लॉरेन्स नदी एवं ग्रेट लेक
(C) कोलम्बिया
(D) कोलोरैडो नदी
सही उत्तर – सेण्ट लॉरेन्स नदी एवं ग्रेट लेक
Q. निम्नलिखित युग्मों में गलत युग्म की पहचान कीजिए
(A) समोआ द्वीप-पश्चिमी प्रशान्त महासागर
(B) पार्सल द्वीप-पूर्वी चीन सागर
(C) बलियारिक द्वीप-भमध्यसागर
(D) गॉटलैण्ड द्वीप-उत्तरी सागर
सही उत्तर – बलियारिक द्वीप-भमध्यसागर
Q. निम्नलिखित में से किस देश की तटीय सीमा प्रशान्त महासागर से नहीं मिलती है?
(A) बेलिज
(B) होण्डुरास
(C) निकारागुआ
(D) ग्वाटेमाला
सही उत्तर – बेलिज
Q. दक्षिण-पश्चिम एशिया का निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश भूमध्यसागर तक फैला नहीं हैं?
(A) सीरिया
(B) जॉर्डन
(C) लेबनान
(D) इजराइल
सही उत्तर – जॉर्डन
Q. तुर्की किनके मध्य स्थित है?
(A) काला सागर और कैस्पियन सागर
(B) काला सागर और भूमध्य सागर
(C) स्वेज की खाड़ी और भूमध्य सागर
(D) अकाबा की खाड़ी और मृत सागर
सही उत्तर – काला सागर और भूमध्य सागर
Q. ‘गोलन हाइट्स’ के नाम से जाने वाला क्षेत्र निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित घटनाओं के सन्दर्भ में यदा-कदा समाचारों में आता है?
(A) मध्य एशिया
(B) मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट)
(C) दक्षिण-पूर्व एशिया
(D) मध्य अफ्रीका
सही उत्तर – मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट)
Q. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है?
(A) बोर्नियो
(B) मेडागास्कर
(C) न्यू गिनी
(D) सुमात्रा
सही उत्तर – न्यू गिनी
Q. निम्नलिखित अफ्रीकी देशों में से कौनसा देश भू बद्ध नहीं है?
(A) जाम्बिया
(B) युगांडा
(C) अंगोला
(D) जिम्बाब्वे
सही उत्तर – जिम्बाब्वे
Q. नदी के अपरदन द्वारा बनी स्थलाकृतियों में निम्न में से कौन-सा शामिल नहीं है?
(A) V आकार की घाटी
(B) छाड़न या गोखुर झील
(C) छाड़न या गोखुर झील
(D) बाढ़ के मैदान
सही उत्तर – बाढ़ के मैदान
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा देश स्कैंडेनेविया का हिस्सा नहीं है?
(A) नॉर्वे
(B) फिनलैंड
(C) स्वीडन
(D) डेनमार्क
सही उत्तर – फिनलैंड
Q. जापान में ‘होशू’ नामक द्वीप किस लिए प्रसिद्ध है?
(A) तेल
(B) लौह-अयस्क
(C) कोयला
(D) हीरे
सही उत्तर – तेल
Q. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी है?
(A) अमेजन
(B) आमूर
(C) कांगो
(D) लीना
सही उत्तर – अमेजन
Q. टर्की किनके मध्य स्थित है?
(A) काला सागर और कैस्पियन सागर
(B) काला सागर और भूमध्य सागर
(C) स्वेज की खाड़ी और भूमध्य सागर
(D) अकाबा की खाड़ी और मृत सागर
सही उत्तर – काला सागर और भूमध्य सागर
Q. दक्षिण-पश्चिम एशिया का निम्नलिखित में से कौन-सा एक दे भूमध्यसागर तक फैला नहीं है?
(A) सीरिया
(B) जॉर्डन
(C) लेबनान
(D) इजराइल
सही उत्तर – जॉर्डन
Q. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्यरेखा के सर्वाधिक निकट है?
(A) कोलम्बो
(B) जकार्ता
(C) मनीला
(D) सिंगापुर
सही उत्तर – सिंगापुर
Q. केप केनवेरल, जिस स्थल से अन्तरिक्षयान (स्पेस शटल) छोड़े जाते हैं, किस तट पर अवस्थित है?
(A) फ्लोरिडा
(B) वर्जिनिया
(C) उत्तरी कैरोलिना
(D) दक्षिणी कैरोलिना
सही उत्तर – फ्लोरिडा
Q. इजराइल की सीमा किन देशों के साथ लगी है?
(A) लेबनान, सीरिया, जॉर्डन व मिश्र
(B) टर्की, सीरिया, जॉर्डन व यमन
(C) लेबनान, सीरिया, टी व जॉर्डन
(D) साइप्रस, टर्की, जॉर्डन व मिश्र
सही उत्तर – लेबनान, सीरिया, जॉर्डन व मिश्र
Q. न्यू गीनिया के दक्षिण-पूर्व से फिजी द्वीपसमूह तक प्रशांत द्वीपसमूह को क्या कहते हैं?
(A) पॉलोनेशिया
(B) मेलानेशिया
(C) माइक्रोनेशिया
(D) ऑस्ट्रेलेशिया
सही उत्तर – मेलानेशिया
Q. विश्व के किस महाद्वीप में मरूस्थल नहीं है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यूरोप
(C) एशिया
(D) उत्तरी अमेरिका
सही उत्तर – यूरोप
Q. अफ्रीका में, निम्नलिखित में से कौन सा देश भूमि परिबद्ध नहीं है?
(A) बोत्सवाना
(B) जाम्बिया
(C) लिसोथो
(D) नाइजीरिया
सही उत्तर – नाइजीरिया
Q. उन महाद्वीपों का नाम बताइये जो एक दूसरे का दर्पण प्रतिबिम्ब बनाते हैं।
(A) उत्तरी अमेरिका और अफ्रीका
(B) एशिया और दक्षिण अमेरिका
(C) अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिका
(D) यूरोप और एशिया
सही उत्तर – अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिका
Q. अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिका
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
सही उत्तर – भूटान <+B47:D138/b>
Q. संसार का सबसे अधिक आई महाद्वीप है
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) उत्तर अमेरिका
(D) दक्षिण अमेरिका
सही उत्तर – दक्षिण अमेरिका
Q. संसार का सबसे बड़ा द्वीप है?
(A) बोर्नियो
(B) ग्रीनलैंड
(C) मेडागास्कर
(D) न्यू गिनी
सही उत्तर – ग्रीनलैंड
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, टोक्यो का पुराना नाम था?
(A) ओसाका
(B) क्योटो
(C) समुराई
(D) इदो
सही उत्तर – इदो
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी एक रेल/रेलवे जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, हंगरी और रोमानिया से होकर गुजरती है?
(A) ट्रांस-साइबेरियन
(B) केप काइरो
(C) ओरिएन्ट एक्सप्रेस
(D) सूनियन एण्ड सेन्ट्रल पैसीफिक
सही उत्तर – ओरिएन्ट एक्सप्रेस
Q. निम्नलिखित में से किस एक देश की चीन के साथ सीमा नहीं है?
(A) म्यांमार
(B) अफगानिस्तान
(C) थाइलैंड
(D) कजाकस्तान
सही उत्तर – थाइलैंड