रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण क्विज
Chemistry quiz in Hindi 2022 : रसायन विज्ञान विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत हम प्रकृति में उपस्थित रसायनों का अध्ययन करते है उसे ही रसायन विज्ञान कहते है (chemistry quiz) इसको तीन भागो में बाटा है कार्बनिक रसायन, अकार्बनिक रसायन और भौतिक रसायन ये स्कूल लेवल की पढाई से शुरु हो जाता है.
आज के इस जानकारी भरी क्विज में हमने रसायन विज्ञान से संबंधित क्विज तैयार किये है जो की स्टेट लेवल की एग्जाम और अन्य एग्जाम में पूछे जाते है SSC, RAILWAY, CGPSC, साथ ही मेडिकल एग्जाम में भी पूछे जाते है जैसे PAT, PMT, NEET, में आते ही जाते.
केमिस्ट्री क्विज (chemistry quiz)
Que. खाने वाला नमक है
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) पोटैशियम कार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) पोटैशियम क्लोराइड
Ans. सोडियम क्लोराइड
Que. माइका काम में ली जाती है
(a) भट्टियों की ईंट के निर्माण में।
(b) विद्युत उद्योग में।
(c) फौलाद उद्योग में।
(d) शीशे व मिट्टी के बर्तन बनाने के उद्योग में।
Ans. विद्युत उद्योग में।
रिलेटेड क्विज – Chemistry MCQs with answers in Hindi
Que. विटामिन C का रसायनिक नाम है
(a) साइट्रिक अम्ल
(b) एस्कार्बिक अम्ल
(c) ऑक्सैलिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल है और मिट्टी
Ans. एस्कार्बिक अम्ल
Que. निम्नलिखित में कौन अति सक्रिय है और मिट्टी क तेल में रखा जाता है?
(a) आयोडीन
(b) ब्रोमीन
(c) सोडियम
(d) पोटेशियम
Ans. ब्रोमीन
Que. किसी पदार्थ का ठोस अवस्था से सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होना कहलाता है
(a) वाष्पीकरण
(b) ऊर्ध्वपातन
(c) विघटन
(d) आयनन
Ans. ऊर्ध्वपातन
Que. निम्न में से कौन-सा भौतिक परिवर्तन है?
(a) रसोई गैस का जलना
(b) दूध का फट जाना
(c) भोजन का पाचन
(d) जल में चीनी का घुलना
Ans. जल में चीनी का घुलना
Que. निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन नहीं है?
(a) कोयले का जलना
(b) जल का भाप में रूपान्तर
(c) भोजन का पाचन
(d) कागज का जलना
Ans. जल का भाप में रूपान्तर
Que. जंग लगने की क्रिया में
(a) लोहे का भार बढ़ जाता है।
(b) लोहे का भार कम हो जाता है।
(c) लोहे का भार अपरिवर्तित रहता है।
(d) लोहा वाष्पीकृत हो जाता है।
Ans. लोहे का भार बढ़ जाता है।
Que. किसी पदार्थ का अणु भार ज्ञात करने के लिए निम्न में से किस राशि का मान ज्ञात होना चाहिए?
(a) द्रव अवस्था में घनत्व
(b) वाष्प घनत्व
(c) गलनांक
(d) वाष्प घनत्व
Ans. वाष्प घनत्व
Que. शुष्क वर्ष (Dry Ice) यौगिक है
(a) बिना जल के ठोस बर्फ का।
(b) ठोस सल्फर डाइ-ऑक्साइड का।
(c) ठोस बेन्जीन का।
(d) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड का।
Ans. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड का।
Que. निम्नलिखित में से ईंधन गैस (Fuel gas) कौन-सी कहलाती है?
(a) मस्टर्ड गैस
(b) फॉस्फीन
(c) मार्श गैस
(d) प्रोड्यूसर गैस
Ans. प्रोड्यूसर गैस
Que. बॉक्साइड का रसायनिक नाम है
(a) ऐलुमिनियम ऑक्साइड
(b) ऐलुमिनियम क्लोराइड
(c) ऐलुमिनियम सल्फेट
(d) हाइड्रेटेड ऐलुमिनियम ऑक्साइड
Ans. हाइड्रेटेड ऐलुमिनियम ऑक्साइड
Que. निम्नलिखित में से किस कच्चे माल के द्वारा रेयॉन (Rayon) बनाया जाता है?
(a) सेलुलोज
(b) प्लास्टिक
(c) पेट्रोलियम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. सेलुलोज
Que. रसायनिक दृष्टि से एन्जाइम क्या है?
(a) लिपिड
(b) विटामिन
(c) प्रोटीन
(d) कार्बोहाइड्रेट
Ans. प्रोटीन
Que. वनस्पति घी के निर्माण में किस गैस का उपयोग किया जाता हैं?
(a) ऑक्सीजन
(b) हीलियम
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
Ans. हाइड्रोजन
Que. गोबर गैस का मुख्य घटक है
(a) मिथेन
(b) ईथेन
(c) प्रोपेन
(d) क्लोरीन
Ans. मिथेन
Que. जल की स्थाई कठोरता निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण होती है.?
(a) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
(b) मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट
(c) कैल्सियम सल्फेट
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. कैल्सियम सल्फेट
Que. गन पाउडर किन तत्वों का मिश्रण है?
(a) सल्फर, कार्बन, फॉस्फोरस
(b) सल्फर, चारकोल, नाइटर
(c) सल्फर, चारकोल, कार्बन
(d) कार्यन, नाइट्रोजन, क्लोरीन
Ans. सल्फर, चारकोल, नाइटर
Que. निम्न में से कौन-सा कठोरतम तत्व है?
(a) कॉपर
(b) डायमण्ड
(c) आयरन
(d) सिलिकॉन
Ans. डायमण्ड
Que. निम्न में से कौन-सी उत्कृष्ट (Noble) गैस नहीं है?
(a) आर्गन
(b) रेडॉन
(c) नीऑन
(d) ब्रोमीन
Ans. ब्रोमीन
Que. ब्लीचिंग पाउडर का रसायनिक नाम क्या है?
(a) कैल्सियम कार्बोनेट
(b) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट
(c) कैल्शियम सल्फेट
(d) कैल्शियम साइनामाइड
Ans. कैल्शियम हाइपोक्लोराइट
Que. निम्न में से कौन-सी गैस क्लोरोफॉर्म के निर्माण में प्रयुक्त की जाती है?
(a) प्रोपेन
(b) रेडॉन
(c) ईथर
Ans. मीथेन
Que. निम्न में से कौन हैलोजन परिवार का सदस्य नहीं है?
(a) क्लोरीन
(b) फ्लोरिन
(c) मॉरफीन
(d) ब्रोमीन
Ans. मॉरफीन
Que. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्राकृतिक रूप से नहीं पाया जाता है?
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) केलिफोर्नियम
(d) नेप्चूनियम
Ans. नेप्चूनियम
Que. निम्न में से कौन-सी धातु, अलौह धातु (Non metal) है?
(a) कोबाल्ट
(b) एल्युमीनियम
(c) निकल
(d) लोहा
Ans. एल्युमीनियम
Que. निम्नलिखित में से किस कच्चे माल के द्वारा रेयॉन (Rayon) बनाया जाता है?
(a) सेलुलोज
(b) प्लास्टिक
(c) पेट्रोलियम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. सेलुलोज
Que. रसायनिक दृष्टि से एन्जाइम क्या है?
(a) लिपिड
(b) विटामिन
(c) प्रोटीन
(d) कार्बोहाइड्रेट
Ans. प्रोटीन