CGPSC Solved Paper Quiz in Hindi | CGPSC पिछले वर्ष के प्रश्न क्विज

Categories:

cgpsc question paper quiz in hindi | छत्तीसगढ़ पीएससी प्रश्न-पत्र क्विज 

CGPSC Solved Paper Quiz in Hindi हम आपके लिए लेके आये है और इस प्रश्न से आपको पता चल जायेगा की किस लेवल के प्रश्न एग्जाम में पूछे जाते इससे आपको आईडिया लग जायेगा.
यहाँ छत्तीसगढ़ का राज्य लोक सेवा आयोग है जो प्रादेशिक स्तर के उच्च पदों ( वर्ग अ ,ब ) के चयन हेतु इस परीक्षा आयोजित करता है । इसमें 2 चरणों में परीक्षा लिया जाता  है और इस में आप Deputy Collector, sp (Superintendent of Police ) इस तरह के बड़े पोस्ट आपको मिलता है.


Q. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण सम्बन्धित है

(A) नीति आयोग से
(B) भारतीय रिज़र्व बैंक से
(C) वित्त मन्त्रालय से
(D) वित्त आयोग से

सही उत्तर – वित्त आयोग से


Q. भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति 29 सितम्बर, 2015 के पुनरीक्षण के अनुसार बैंक दर थी

(A) 8.75%
(B) 6.75%
(C) 7.75% ”
(D) 9.75%

सही उत्तर – 7.75% ”


Q. एक तार में बहती विद्युत धारा एवं विभवान्तर प्रत्येक को दोगुना बढ़ा दिया जाए तो विद्युत शक्ति

(A) प्रभावित नहीं होगी
(B) चार गुना बढ़ जाएगी
(C) दोगुना बढ़ जाएगी
(D) घटकर आधी हो

सही उत्तर – प्रभावित नहीं होगी


Q. अभिनेत्र लेन्स द्वारा किसी वस्तु का किस प्रकार का प्रतिबिम्ब रेटिना पर बनाया जाता है?

(A) सीधा तथा वास्तविक
(B) सीधा तथा आभासी
(C) उल्टा तथा वास्तविक
(D) उल्टा तथा आभासी

सही उत्तर – उल्टा तथा वास्तविक


इन्हें भी पढ़े – CGPSC General Studies Quiz In Hindi Pepar 1


Q. रोगी के दाँत का प्रतिबिम्ब देखने के लिए दाँत के डॉक्टर द्वारा इनमें से किसका उपयोग किया जाता है?

(A) अवतल लेन्स
(B) उत्तल लेन्स
(C) उत्तल दर्पण,
(D) समतल दर्पण

सही उत्तर – अवतल लेन्स


Q. रासायनिक दृष्टिकोण से सिन्दूर है

(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) पोटैशियम सल्फाइडमा
(C) पोटैशियम सल्फेट
(D) मरकरी (1) सल्फाइड

सही उत्तर – मरकरी (1) सल्फाइड


Q. निम्न में से कौन जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता है?

(A) आयरन
(B) मैग्नीशियम
(C) एल्युमीनियम
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – आयरन



Q. ‘ ऊर्जा से उसी तरह सम्बन्धित है जैसे ‘पास्कल’ सम्बन्धित है

(A) मात्रा
(B) दबाब
(C) घनत्व
(D) शुद्धता

सही उत्तर – दबाब


Q. वर्ष 2011-12 के स्थिर मूल्यों पर छत्तीसगढ़ के राज्य सकत घरेलू उत्पाद में वनों का प्रतिशत योगदान वर्ष 2014-15 में क्या था

(A) 3.44
(B) 4.33
(C) 3.02
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – इनमें से कोई नहीं


Q. त्वरित अनुमान के अनुसार, छत्तीसगढ़ में स्थिर मूल्यों पर वर्ष 2014-15 में कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि दर क्या है?

(A) 4.88%
(B) 1.65%
(C) 1.01%
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – इनमें से कोई नहीं


इन्हें भी पढ़े – CGPSC General Aptitude Test Quiz in Hindi


Q. छत्तीसगढ़ राज्य के किस स्थान पर किसान शॉपिंग मॉल स्थापित किया गया है?

(A) राजनान्दगाँव मण्डी
(B) अम्बिकापुर मण्डी
(C) बिलासपुर मण्डी
(D) जगदलपुर मण्डी

सही उत्तर – राजनान्दगाँव मण्डी


Q. छत्तीगसढ़ में किस पंचवर्षीय योजना में ‘राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन’ प्रारम्भ किया गया था?

(A) 12वीं पंचवर्षीय योजना
(B) 10वीं पंचवर्षीय योजना
(C) 11वीं पंचवर्षीय योजना
(D) 9वीं पंचवर्षीय योजना

सही उत्तर – 11वीं पंचवर्षीय योजना


Q. निम्नलिखित में से अद्वैत वेदान्त के अनुसार, किसके द्वारा मुक्ति प्राप्त की.जा सकती है?

(A) ज्ञान
(B) कर्म
(C) भक्ति
(D) योग

सही उत्तर – ज्ञान


Q. निम्नलिखित में से कौन एक ‘अष्टांग योग’ का अंश नहीं है?

(A) अनुस्मृति
(B) प्रत्याहार
(C) ध्यान
(D) धारणा

सही उत्तर – अनुस्मृति


Q. ‘समाधि मरण’ किस दर्शन से सम्बन्धित है?

(A) बौद्ध दर्शन
(B) जैन दर्शन
(C) योग दर्शन
(D) लोकायत दर्शन

सही उत्तर – योग दर्शन

इन्हें भी पढ़े – Continents of the World Quiz in Hindi | विश्व के महाद्वीप क्विज


Q. सर्वप्रथम ‘स्तूप’ शब्द कहाँ मिलता है?

(A) ऋग्वेद
(B) जातक कथा
(C) अर्थशास्त्र
(D) अष्टाध्यायी

सही उत्तर – ऋग्वेद


Q. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल, राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए किसी विधेयक को भेज सकता है?

(A) अनुच्छेद-166
(B) अनुच्छेद-200
(C) अनुच्छेद-239
(D) अनुच्छेद-240

सही उत्तर – अनुच्छेद-200


Q. राज्य सचिवालय के प्रशासन में मन्त्रिमण्डत को जाने वाली सभी नस्तियाँ किसके माध्यम से भेजी जानी आवश्यक हैं?

(A) विभागीय सचिव
(B) उप-सचिव
(C) अपर सचिव
(D) मुख्य सचिव

सही उत्तर – मुख्य सचिव


Q. पैराग्लाइडिंग विश्व कप 2015 भारत के किस राज्य में हुआ था?

(A) छत्तीसगढ़
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) हिमाचल प्रदेश

सही उत्तर – हिमाचल प्रदेश



महत्वपूर्ण क्विज जरुर खेले 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *