CGPSC General Studies Quiz In Hindi Papar 1

Categories:

छत्तीसगढ़ पीएससी सामान्य अध्ययन क्विज़ पेपर 1 

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने CGPSC General Studies Quiz In Hindi Pepar 1 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के क्विज लेके आये हैं. CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) छत्तीसगढ़ में इसकी परीक्षा लिया जाते है.
CGPSC  सामान्य अध्ययन पेपर 1 के प्रश्न पुराने वर्षो के प्रश्नों  का मिश्रण है जो सवाल CGPSC पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से लिया हैं ताकि आपको पता चले की किस प्रकार के प्रश्न  छत्तीसगढ़ पी.सी.एस. में पूछे जाते है.
आप CGPSC PAPER 1 सामान्य अध्ययन की तैयारी अच्छे से करने के लिए आपको पाठ्यक्रम के अनुरूप अपनी पढाई जारी रखे CGPSC PRELIMS (प्रारम्भिक  परीक्षा ) में कुल प्रश्न – 100  ,कुल अंक  200 , समय 2 घंटा और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होता है जिसमे एक प्रश्न गलत होने पर 1/3 अंक काट लिया जाता है.

Q. निम्नलिखित में से कौन-से स्थल में तीन नगरों के अवशेष प्राप्त हुए हैं?

(A) मोहनजोदड़ो
(B) संघोल
(C) कालीबंगा
(D) धौलावीरा

सही उत्तर – धौलावीरा


Q. शाहजहाँनामा के लेखक कौन हैं?

(A) गुलबदन बेगम
(B) शाहजहाँ
(C) अब्दुल हमीद लाहौरी
(D) शाहजहाँ

सही उत्तर – शाहजहाँ


Q. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

(A) आगा खाँ
(B) हमीद खाँ
(C) हसन खाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – आगा खाँ


Q. निम्नलिखित में से किस स्थान पर अकबर को हुमायूँ की मृत्यु की सूचना मिलने पर राजगद्दी पर बैठाया गया था?

(A) काबुल
(B) लाहौर
(C) सरहिन्द
(D) कलानौर

सही उत्तर – कलानौर


Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्षा थीं?

(A) सरोजनी नायडू
(B) सुचेता कृपलानी
(C) राजकुमारी अमृत कौर
(D) ऐनी बेसेण्ट

सही उत्तर – ऐनी बेसेण्ट

इन्हें भी पढ़े – CGPSC General Aptitude Test Quiz in Hindi | सामान्य अभिरुचि परीक्षण


Q. किस वर्ष बम्बई में पहली भारतीय कपड़ा मिल की स्थापना हुई थी?

(A) 1842
(B) 1845
(C) 1850
(D) 1854

सही उत्तर – 1854


Q. ताना भगत आन्दोलन जतरा उराँव ने किस वर्ष प्रारम्भ किया था?

(A) 1919
(B) 1917
(C) 1914
(D) 1922

सही उत्तर – 1914


Q. रायपुर में रतनपुर के कल्चुरी शाखा का प्रथम शासक कौन थी ?

(A) ब्रह्मदेव
(B) रामचन्द्र
(C) मोहन सिंह
(D) अजित सिंह

सही उत्तर – रामचन्द्र


Q. 21 जनवरी, 1922 को सिहावा-नगरी में कौन-सा सत्याग्रह किया गया था?

(A) व्यक्तिगत सत्याग्रह
(B) नमक सत्याग्रह
(C) कृषक सत्याग्रह
(D) जंगल सत्याग्रह

सही उत्तर – जंगल सत्याग्रह


Q. छत्तीसगढ़ के गट्टासिल्ली सत्याग्रह के प्रमुख नेता थे ?

(A) नारायण राव मेघावाले
(B) नत्थूजी जगताप
(C) (a) और (b) दोनों
(D) वामनराव लाखे

सही उत्तर – (a) और (b) दोनों


Q. निम्नलिखित में से किस वर्ष छत्तीसगढ़ मध्य प्रान्त का एक सम्भाग था?

(A) 1860
(B) 1862
(C) 1863
(D) 1885

सही उत्तर – 1862


Q. निम्नांकित में भारत का कौन-सा सबसे बड़ा भाषायी समूह है?

(A) सिनो-तिव्यतन
(B) इण्डो-आर्यन
(C) ऑस्ट्रो-एशियाटिक
(D) द्रवीडियन

सही उत्तर – इण्डो-आर्यन


Q. निम्नांकित राज्यों में वर्ष 2013-14 में कौन-सा राज्य पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) असम
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) आन्ध्र प्रदेश

सही उत्तर – राजस्थान

इन्हें भी पढ़े – Alphabet Reasoning Online Test Quiz in Hindi


Q. निम्नलिखित में किस नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन की वर्ष 2014 में स्थापित क्षमता देश में सर्वाधिक है?

(A) बायोमास शक्ति
(B) सौर ऊर्जा
(C) अपशिष्टजनित ऊर्जा
(D) पवन शक्ति

सही उत्तर – पवन शक्ति


Q. वर्तमान समय में कुल अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारत का बड़ा साझेदार है?

(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) सऊदी अरब
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) चीन

सही उत्तर – चीन


Q. कौन-सा राष्ट्रीय जलमार्ग कोट्टापुरम तथा कोल्लम को जोड़ता है ?

(A) गंगा-भागीरथी-हुगली जलमार्ग
(B) ब्रह्मपुत्र नदी जलमार्ग
(C) केरल तटीय नहर जलमार्ग
(D) गोदावरी-कृष्णा बेसिन जलमार्ग

सही उत्तर – केरल तटीय नहर जलमार्ग


Q. कोण्डागाँव किस नदी के तट पर स्थित है?

(A) शबरी
(B) दूधनदी
(C) नारंगी
(D) इन्द्रावती

सही उत्तर – नारंगी


Q. रामगिरि की पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रृंखला का भाग है?

(A) विन्ध्याचल
(B) सतपुड़ा
(C) मैकाल
(D) सह्याद्री

सही उत्तर – विन्ध्याचल

इन्हें भी पढ़े – Analogy quiz with answers in Hindi


Q. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन का आधार है?

(A) वैधिक प्रक्रिया
(B) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(C) विधि का शासन
(D) दृष्टान्त और अभिसमय

सही उत्तर – विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया


Q. ‘मातर’ त्योहार कौन मनाते हैं?

(A) कृषक
(B) यादव (राऊत)
(C) मछुआरा गोई
(D) बुनकर

सही उत्तर – यादव (राऊत)


Q. छत्तीसगढ़ी मुहावरा ‘करिया अच्छर भईस बराबर’ का क्या अर्थ है?

(A) भईस (भैस)
(B) मच्छर (मच्छड़)
(C) अप्पड़ (अनपढ़)
(D) गदहा (गधा)

सही उत्तर – अप्पड़ (अनपढ़)

  

छत्तीसगढ़ पीएससी रीजनिंग के सारे क्विज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *