CG PAT MOCK TEST 2022
cgpat biology question paper quiz
प्रश्न : वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत पादप शरीर के आन्तरिक संगठन का अध्ययन किया जाता है
(a) कार्यिकी
(b) पारिस्थितिकी
(c) पादप शारीरिकी
(d) साइटोलॉजी
सही उत्तर – पादप शारीरिकी
प्रश्न : फैलोजन या कॉर्क कैम्बियम किसका निर्माण करती है ?
(a) कॉर्क तथा द्वितीयक कॉर्टेक्स
(b) द्वितीयक जाइलम व फ्लोयम
(c) कॉर्क
(d) द्वितीयक कॉर्टेक्स तथा फ्लोयम
सही उत्तर – कॉर्क तथा द्वितीयक कॉर्टेक्स
प्रश्न : बाह्य त्वचा से निकलने वाली बाह्य रचनाएँ कहलाती हैं
(a) रन्ध्र
(b) पत्तियाँ
(c) ट्राइकोम
(d) पुष्प कलिका
सही उत्तर – ट्राइकोम
प्रश्न : कॉर्क कैम्बियम होता है
(a) द्वितीयक विभज्योतक
(b) शीर्ष विभज्योतक
(c) अन्तवेंशी विभज्योतक
(d) प्राथमिक विभज्योतक
सही उत्तर – द्वितीयक विभज्योतक
प्रश्न : निम्न में से कौन पौधे के तने और जड़ की मोटाई में वृद्धि के लिए उत्तरदायी है ?
(a) जाइलम
(b) फ्लोयम
(c) कॉटेंक्स
(d) कैम्बियम
सही उत्तर – कैम्बियम
प्रश्न : कैस्पेरियन पट्टियों की उपस्थिति प्रमुख लक्षण है
(a) बाह्य त्वचा का
(b) परिरम्भ का
(c) एक्सोडर्मिस का
(d) अन्तस्त्वचा का
सही उत्तर – अन्तस्त्वचा का
प्रश्न : वार्षिक वलय किसकी सक्रियता से निर्मित होते हैं ?
(a) कैम्बियम
(b) जाइलम
(c) फ्लोयम
(d) जाइलम व फ्लोयम दोनों
सही उत्तर – कैम्बियम
प्रश्न : पेरीडर्म में सम्मिलित होते हैं
(a) कॉर्क तथा द्वितीयक वल्कुट
(b) कॉर्क
(c) कॉर्क एधा, कॉर्क तथा द्वितीयक वल्कुट
(d) कॉर्क एधा एवं कार्क
सही उत्तर – कॉर्क एधा, कॉर्क तथा द्वितीयक वल्कुट
प्रश्न : हिस्टोजन सिद्धान्त के अनुसार बाह्य त्वचा उत्पन्न होती है
(a) पेरीब्लेम से
(b) कैम्बियम से
(c) कॉर्टेक्स से
(d) डमेंटोजन से
सही उत्तर – डमेंटोजन से
प्रश्न : जीवित कोशिकाओं से बना यान्त्रिक ऊतक है
(a) दृढ़ोतक
(b) स्थूलकोण ऊतक
(c) मृदूतक
(d) जटिल ऊतक
सही उत्तर – मृदूतक
प्रश्न : कुकुरबिटा में संवहन पूल होते हैं
सही उत्तर – कोलेट्रल
(b) बाइकोलेट्रल
(c) अरीय
(d) उल्टे
सही उत्तर – बाइकोलेट्रल
प्रश्न : मरुद्भिद पौधों का लक्षण नहीं है
(a) मोटा रन्ध्र
(b) विकसित जड़
(c) वायुतक
(d) ये सभी
सही उत्तर – वायुतक
प्रश्न : निम्नलिखित किन कोशिकाओं में परिपक्वता पर केन्द्रक उपस्थित नहीं होता?
(a) वाहिनिकाओं
(b) सहचर कोशिकाएँ
(c) मृदूतक
(d) स्थूलकोण ऊतक
सही उत्तर – वाहिनिकाओं
प्रश्न : समद्विपाश्विक पत्ती में लवक अधिक पाये जाते हैं
(a) ऊपरी बाह्य त्वचा में
(b) निचली बाह्य त्वचा में
(c) पर्णमध्योतक में
(d) परिरम्भ में
सही उत्तर – पर्णमध्योतक में
प्रश्न : अवशिष्ट पदार्थ से भरे हुए मृदूतक कोष को क्या कहते हैं ?
(a) फ्रेग्मोप्लास्ट
(b) कोनिडियोब्लास्ट
(c) आइडियोब्लास्ट
(d) ब्लास्टोमीयर
सही उत्तर – आइडियोब्लास्ट
प्रश्न : एकबीजपत्री पौधे के फ्लोयम में कमी होती है
(a) चालनी नलिकाओं की
(b) फ्लोयम रेशों की
(c) सहचर कोशिकाओं की
(d) फ्लोयम मृदूतक की
सही उत्तर – फ्लोयम मृदूतक की
प्रश्न : संयुक्त, बहिफ्लोयमी, एण्डार्क तथा वर्षी (open) संवहन पूल मिलते हैं
(a) द्विबीजपत्री मूल में
(b) द्विबीजपत्री तने में
(c) एकबीजपत्री मूल में
(d) एकबीजपत्री तने में
सही उत्तर – द्विबीजपत्री तने में
प्रश्न : ट्यूनिका-कॉर्पस सिद्धान्त सम्बन्धित है
(a) मूल शीर्ष से
(b) पार्श्व विभज्योतक से
(c) मूल गोप से
(d) प्ररोह शीर्ष से
सही उत्तर – प्ररोह शीर्ष से
प्रश्न : मूलगोप का उद्भव किससे होता है ?
(a) गोपकजन
(b) रम्भजन
(c) प्राक्एधा
(d) त्वचाजन
सही उत्तर – गोपकजन
प्रश्न : रन्ध्रों की संख्या कम होती है, तथा ये गड्ढों में धसें रहते हैं
(a) समोद्भिदों में
(b) लवणोद्भिदों में
(c) जलोद्भिदों में
(d) मरुद्भिदों में
सही उत्तर – मरुद्भिदों में
प्रश्न : द्विबीजपत्री तने के काष्ठ में नवनिर्मित द्वितीयक-जाइलम की पर्त स्थित होती है
(a) कैम्बियम के बाहर
(b) कैम्बियम के अन्दर
(c) पिथ के बाहर (d) कॉर्टेक्स के अन्दर
सही उत्तर – कैम्बियम के अन्दर
प्रश्न : पुराने काष्ठीय ऊतक में गैस विनिमय का मार्ग है
(a) स्टोमेटा
(b) वायुतक
(c) हाइडेथोड
(d) वातरन्ध्र
सही उत्तर – वातरन्ध्र
प्रश्न : एकबीजपत्री पौधों में ग्राफ्टिग इस कारण सम्भव नहीं होती, क्योकि
(a) इनमें संवहन पूल बिखरे हुए होते हैं
(b) इनमें समानान्तर शिराविन्यास पाया जाता है
(c) इनके पौधे शाकीय होते हैं
(d) इनमें कैम्बियम अनुपस्थित होता है
सही उत्तर – इनमें कैम्बियम अनुपस्थित होता है
प्रश्न : जड़ में पेरीसाइकिल उत्तरदायी है
(a) पार्श्व जड़ों के निर्माण के लिए
(b) यान्त्रिक सहायता प्रदान करने के लिए
(c) संवहन पूल के निर्माण के लिए
(d) वल्कुट के निर्माण के लिए
सही उत्तर – पार्श्व जड़ों के निर्माण के लिए </+A1:D144p>
प्रश्न : कौन-सा यान्त्रिक ऊतक केवल द्विबीजपत्री पौधों में ही पाया जाता है?
(a) मृदूतक
(b) स्थूलकोण ऊतक
(c) दृढ़ोतक
(d) रित ऊतक
सही उत्तर – स्थूलकोण ऊतक
प्रश्न : सहचर कोशिकाएँ सम्बन्धित होती हैं
(a) चालनी नलिकाओं से
(b) जाइलम से.
(c) स्थूलकोण ऊतक से
(d) एधा से
सही उत्तर – चालनी नलिकाओं से
प्रश्न : वाहिनिकाएँ, वाहिकाएँ, काष्ठ तन्तु तथा मृदूतक पाये जाते हैं
(a) जाइलम में
(b) फ्लोयम में
(c) कैम्बियम में
(d) वल्कुट में
सही उत्तर – जाइलम में
प्रश्न : पादप कोशिकाओं में निम्न में से कौन-सी टोटीपोटेन्सी प्रदर्शित करती है
(a) चालनी नलिका
(b) जाइलम
(c) विभज्योतक
(d) कॉर्क
सही उत्तर – विभज्योतक
प्रश्न : चालनी नलिकाएँ तथा सहचर कोशिकाएँ पायी जाती हैं
(a) जाइलम में
(b) विभज्योतक में
(c) कैम्बियम में
(d) फ्लोयम में
सही उत्तर – फ्लोयम में
प्रश्न : फ्लोयम में
(a) परिरम्भ तथा वल्कुट
(b) अधिचर्म तथा कॉर्क
(c) कॉर्क एवं परिरम्भ
(d) वल्कुट एवं अधिचर्म
सही उत्तर – कॉर्क एवं परिरम्भ
प्रश्न : रस काष्ठ (sap wood) होता है
(a) द्वितीयक फ्लोयम का भीतरी भाग
(b) द्वितीयक जाइलम का बाहरी भाग
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर – द्वितीयक जाइलम का बाहरी भाग
मुझे उमीद है की आपको ये क्विज आपको अच्छा लगा हो और उपयोगी लगा हो तो अपने उन दोस्तों को शेयर करे जो cgpat exam की तैयारी कर रहे हो.