नमस्ते दोस्तों आज के इस जानकारी भरी क्विज में छत्तीसगढ़ सब-इंस्पेक्टर भर्ती से जुडी क्विज लेकर आये हैं हाल ही में छत्तीसगढ़ में सब-इंस्पेक्टर(si) भर्ती निकाली गई है. CG Police SI की तैयारी में जुटे सारे विद्यार्थियों के लिए इस क्विज को माध्यम से हमने आप सब के लिए कुछ चिन्दा सवालों के क्विज लाये है.
इससे पहले अपने आपके लिए रीजनिंग के लगभग सारे टॉपिक को कवर किये आप इस क्विज को खेलने के बाद रीजनिंग के सारे सवालों के क्विज को खेले और अपना तैयारी और भी अच्छा कर सकते है.
Hindi quiz for CG Police SI
Q. भारत गणराज्य में छ.ग. का कौन-सा राज्य बना है?
(a) 25वाँ
(b) 26वाँ
(c) 22वाँ
(d) 24वाँ
Ans. 26वाँ
Q. छ.ग. की सीमाएँ कितनी राज्यों को छूती हैं?
(a) 3 राज्यों को
(b) 5 राज्यों को
(c) 6 राज्यों को
(d) 4 राज्यों को
Ans. 6 राज्यों को
Q. छ.ग. में राजस्व जिलों की संख्या कितनी है?
(a) 18
(b) 21
(c) 13
(d) 14
Ans. 21
इस क्विज को भी खेले – SSC CGl Pre Solved paper quiz in Hindi
Q. सतनाम पंथ के पवर्तक निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) गुरूरविदास
(b) संत रामदास
(c) गुरू कविदास
(d) गुरू घासीदास
Ans. गुरू घासीदास
Q. वीरनारायण सिंह का जन्म स्थान हैं
(a) सोनाखान
(b) पिछोरा
(c) रायपुर
(d) बिलासपुर
Ans. सोनाखान
Q. छ.ग. में ब्रेल लिपि प्रेस कहाँ स्थित है?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) अम्बिकापुर
(d) दुर्ग
Ans. बिलासपुर
Q. महानदी की सहायक नदी निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) इंद्रावती एवं पैरी
(b) सोन एवं गंगा
(c) पैरी एवं सोंढूर
(d) सोंढूर एवं इंद्रावती
Ans. पैरी एवं सोंढूर
इस क्विज को भी खेले – एसएससी एमटीएस क्विज
Q. महानदी का उद्गम निम्न में से किस पर्वत से होता है?
(a) सिहावा
(b) कुमावत
(c) माखन
(d) सहारा
Ans. सिहावा
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा तीर्थस्थल महानदी के तट पर स्थित है?
(a) बद्रीनारायण
(b) रूपनारायण
(c) गिरनार
(d) शिवरीनारायण
Ans. शिवरीनारायण
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी छ.ग. में प्रवाहित नहीं होती है?
(a) इन्द्रावती
(b) भान
(c) महानदी
(d) पैरी
Ans. भान
Q. बस्तर प्रक्षेत्र किस प्राचीन नाम से जाना जाता था?
(a) दण्ड कौशल
(b) विंध्याचल
(c) दण्डकारण्य
(d) सतपुड़ा
Ans. दण्डकारण्य
इस क्विज को भी खेले – एसएससी जीडी कांस्टेबल मैथ्स क्विज
Q. प्राचीनकाल में छ.ग. नाम क्या था?
(a) उत्तर कोशल
(b) दण्डकारण्य
(c) छतरपुर
(d) दक्षिण कोशल
Ans. दक्षिण कोशल
Q. इन्द्रावती नदी का प्राचीन नाम क्या था?
(a) मंदाकिनी
(b) कामिनी
(c) मोहिनी
(d) नागिनी
Ans. मंदाकिनी
Q. छ.ग. का लोकनृत्य ‘सुआ नृत्य’ किस पर्व में किया जाता है?
(a) दशहरा
(b) दीपावली
(c) होली
(d) रक्षा बंधन
Ans. दीपावली
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा छ.ग. का लोकनृत्य नहीं है?
(a) सुआ नृत्य,
(b) गंवर नृत्य
(c) छाऊ नृत्य
(d) मांदरी नृत्य
Ans. छाऊ नृत्य
Q. छ.ग. का प्रसिद्ध राजिम मेला’ किस हिन्दी माह में आयोजित होता है?
(a) अमावस्या
(b) फागुन
(c) कुँवार
(d) माघ-पूर्णिमा
Ans. माघ-पूर्णिमा
इस क्विज को भी खेले – एसएससी जीडी कान्सटेबल सामान्य ज्ञान क्विज
Q. खजुराहो के मंदिर का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था?
(a) चंदेलों ने
(b) चोलों ने
(c) राष्ट्रकूटों ने
(d) चालुक्यों ने
Ans. चंदेलों ने
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध विदेशी यात्री सिरपुर आया था?
(a) फाह्यान
(b) मेगस्थनीज
(c) हवेनसांग
(d) इत्सिंग
Ans. हवेनसांग
Q. निम्नलिखित में से किस शासक ने राजीव लोचन मंदिर का जीर्णोद्वार कराया था?
(a) जगतपाल
(b) रामपाल
(c) ललितपाल
(d) शिवपाल
Ans. जगतपाल
Q. विदेशी यात्री फाह्यान निम्न में से किसके शासनकाल में भारत आया था?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(c) राष्ट्रकूट
(d) कुमारगुप्त
Ans. चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
Q. छ.ग. में कबीर पंथ के प्रथम आचार्य निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) प्रकाशमुनि साहब
(b) धरमदास
(c) भानुमुनि साहब
(d) चुडामणि साहब
Ans. चुडामणि साहब
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर हसदो नदी के तट पर स्थित है?
(a) चांपा
(b) कवर्धा
(c) राजनांदगाँव
(d) कांकेर
Ans. चांपा
Q. महानदी पर छ.ग. में निम्न में से कौन-सा बाँध बना है?
(a) गाँधीसागर
(b) गंगरेल
(c) हीराकुण्ड
(d) जवाहर सागर
Ans. गंगरेल
Q. डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र को डी.लिट की उपाधि किस विषय के लिये दी गई?
(a) तुलसी दर्शन
(b) कालिदास दर्शन
(c) सांख्य दर्शन
(d) न्याय दर्शन
Ans. तुलसी दर्शन
मै आशा करता हु की छत्तीसगढ़ सब-इंस्पेक्टर भर्ती क्विज आपको पसंद आया होगा इस क्विज को अपने दोस्तों को भी शेयर करे जो CG Police SI की तैयारी कर रहे हो ताकि ओ भी इस क्विज को फायदा ले सके और अपने तैयारी को और भी मजबूत कर सके.