cg pmt general quiz 2022 in hindi
प्रश्न : निम्नलिखित में कौन मूल राशि नहीं है ?
(a) मीटर
(b) कैण्डला
(c) कैल्विन
(d) लीटर
सही उत्तर – लीटर
प्रश्न : प्रकाश वर्ष इकाई है
(a) समय
(b) गति
(c) ऊष्मा
(d) दूरी
सही उत्तर – दूरी
प्रश्न : जूल-सेकण्ड इकाई है
(a) कार्य
(b) संवेग
(c) दाब
(d) कोणीय संवेग
सही उत्तर – कोणीय संवेग
RELETED QUIZ – CG PAT Biology quiz in Hindi 2022
प्रश्न : यदि किसी गोले की त्रिज्या नापने में गलती 1% है, तो आयतन नापने में गलती होगी
(a) 1%
(b) 5%
(c) 3%
(d) 8%
सही उत्तर – 3%
प्रश्न : अदिश राशि है
(a) संवेग
(b) त्वरण
(c) धारा
(d) विद्युत क्षेत्र
सही उत्तर – विद्युत क्षेत्र
प्रश्न : एक समान वृत्तीय गति में
(a) वेग व त्वरण दोनों नियत हैं
(b) त्वरण व चाल दोनों नियत हैं लेकिन वेग परिवर्तनीय है
(c) दोनों वेग व त्वरण परिवर्तनीय हैं
(d) दोनों त्वरण व चाल नियत हैं
सही उत्तर – दोनों वेग व त्वरण परिवर्तनीय हैं
प्रश्न : क्षैतिज से 15 अंश पर प्रक्षेपित पिण्ड का परास 1.5 किमी है, तो क्षैतिज से 45 अंश पर प्रक्षेपित पिण्ड का परास होगा
(a) 1-5 किमी
(b) 3 किमी
(c) 6 किमी
(d) 075 किमी
सही उत्तर – 3 किमी
RELETED QUIZ – CGPAT Biology Important Quiz in Hindi 2022
प्रश्न : कोई पिण्ड क्षैतिज से 45 अंश पर प्रक्षेपित किया जाता है, तो पिण्ड का क्षैतिज विस्थापन होगा
(a) ऊर्ध्वाधर दूरी के बराबर
(b) ऊर्ध्वाधर दूरी के बराबर
(c) ऊर्ध्वाधर दूरी के तिगुने के बराबर
(d) ऊर्ध्वाधर दूरी के चौगुने के बराबर
सही उत्तर – ऊर्ध्वाधर दूरी के चौगुने के बराबर
प्रश्न : किसी आदमी द्वारा फेके गए पत्थर की अधिकतम ऊँचाई यदि h हो तो उसके द्वारा फेके गए पत्थर की अधिकतम दूरी होगी
(a) 1-Jan
(b) h
(c) 25
(d) 3h
सही उत्तर – 25
प्रश्न : एक पिण्ड क्षैतिज से 20° का कोण बनाते हुए प्रक्षेपित किया जाता है. क्षैतिज परास का मान अपवर्तित रहेगा यदि पिण्ड प्रक्षेपित किया जाय क्षैतिज से
(a) 10° पर
(b) 65° पर
(c) 70° पर
(d) 80° पर
सही उत्तर – 70° पर
प्रश्न : निम्नलिखित में से किसको उठाने में एक हाइड्रोजन गुब्बारे को सबसे अधिक आसानी होगी ?
सही उत्तर – 1 कि.ग्रा. स्टील
(b) 1 कि.ग्रा. हल्के बँधे पंख
(c) 1 कि.ग्रा. जल
(d) सभी एक समान
सही उत्तर – 1 कि.ग्रा. हल्के बँधे पंख
प्रश्न : एक मोटरगाड़ी की चाल तीन गुनी करने पर वह दूरी जहाँ गाड़ी को स्थिर कर सकते हैं कितने गुना बढ़ जाती है ?
(a) 3
(b) 6
(c) 9
(d) कोई अन्य अंक
सही उत्तर – 9
प्रश्न : द्रव्यमान की एक वस्तु, स्थिर वेग v से समान द्रव्यमान और विपरीत दिशा से v वेग से आ रही दूसरी वस्तु से टकराकर चिपक जाती है तो टकराव के बाद संयुक्त वस्तु का वेग होगा
(a) v
(b) 2v
(c) शून्य
(d) v/2
सही उत्तर – शून्य
प्रश्न : अन्तरिक्ष यानों में पृथ्वी की परिक्रमा करते समय भारहीनता अनुभव होने का कारण है
(a) जड़ता
(b) त्वरण
(c) शून्य गुरुत्व
(d) गुरुत्व केन्द्र
सही उत्तर – त्वरण
प्रश्न : न्यूटन के किस नियम से शेष दोनों नियम प्राप्त किए जा सकते हैं ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) ऐसा सम्भव नहीं है
सही उत्तर – द्वितीय
प्रश्न : तैरना सम्भव है
(a) गति के प्रथम नियम के द्वारा
(b) गति के द्वितीय नियम के द्वारा
(c) गति के तृतीय नियम के द्वारा
(d) न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण नियम के द्वारा
सही उत्तर – गति के तृतीय नियम के द्वारा
प्रश्न : एक आदमी तालाब के बीचों-बीच चिकनी बर्फ पर रुकी हुई स्थिति में है वह अपने आप को किनारे लायेगा न्यूटन के
(a) प्रथम नियम द्वारा
(b) द्वितीय नियम द्वारा
(c) तृतीय नियम द्वारा
(d) सभी नियमों के द्वारा
सही उत्तर – तृतीय नियम द्वारा