cg pmt quiz in hindi
प्रश्न : एक इलेक्ट्रॉन होता है
(a) α-कण
(b) β-कण
(c) पोजीट्रॉन
(d) हाइड्रोजन आयन
सही उत्तर – β-कण
प्रश्न : भौतिक कण प्रोटॉन होता है
(a) हीलियम का नाभिक
(b) हाइड्रोजन का नाभिक
(c) एक धनात्मक कण
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – हाइड्रोजन का नाभिक
प्रश्न : रदरफोर्ड a-कण प्रकीर्णन प्रयोग से ज्ञात हुआ कि परमाणु में होता है
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) नाभिक
(d) न्यूट्रॉन
सही उत्तर – नाभिक
रिलेटेड क्विज – CG PMT(pre medical test) Quiz in Hindi 2022
प्रश्न : यदि n + 1 का मान (4) हो तो इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होगी
(a) 4
(b) 8
(c) 6
(d) 2
सही उत्तर – 8
प्रश्न : किसी तत्व के समस्थानिकों में निम्नलिखित में से किसकी संख्या भिन्न होती है ?
(a) प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यटॉन
(d) ड्यूट्रॉन
सही उत्तर – न्यटॉन
प्रश्न : हाइड्रोजन समस्थानिकों में न्यूट्रॉन तथा प्रोटाना का संख्या का योग है
(a) 3
(b) 6
(c) 4
(d) 9
सही उत्तर – 6
CG PAT Biology quiz in Hindi 2022
प्रश्न : प्रोटॉन की वेधन क्षमता होगी
(a) इलेक्ट्रॉन से अधिक
(b) इलेक्ट्रॉन से कम
(c) न्यूट्रॉन से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – इलेक्ट्रॉन से कम
प्रश्न : तत्व जिनका नाभिकीय आवेश भिन्न होता है द्रव्यमान संख्या समान होती है, कहलाते हैं
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समन्यूट्रॉनिक
(d) समावयवी
सही उत्तर – समभारिक
प्रश्न : नाइट्रोजन परमाणु में सात प्रोट्रॉन और सात इलेक्ट्रॉन है नाइट्राइड आयन में हैं
(a) 7 प्रोटॉन तथा 10 इलेक्ट्रॉन मिलता
(b) 4 प्रोटॉन तथा 7 इलेक्ट्रॉन
(c) 7 प्रोटॉन तथा 4 इलेक्ट्रॉन
(d) 10 प्रोटॉन तथा 7 इलेक्ट्रॉन
सही उत्तर – 7 प्रोटॉन तथा 4 इलेक्ट्रॉन
प्रश्न : जीमन प्रभाव की व्याख्या करने वाली क्वाण्टम संख्या
(a) चक्रण, क्वाण्टम संख्या
(b) दिगंशी क्वाण्टम संख्या
(c) चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या
(d) मुख्य क्वाण्टम संख्या
सही उत्तर – चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या
प्रश्न : हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम में बामर श्रेणी स्थित होती है
सही उत्तर – पराबैंगनी क्षेत्र में
(b) अवरक्त क्षेत्र में
(c) दृश्य प्रकाश क्षेत्र में
(d) अवरक्त क्षेत्र के पास में
सही उत्तर – दृश्य प्रकाश क्षेत्र में
प्रश्न : एक p-आर्बिटल में अधिकतम हो सकते हैं
(a) 4 इलेक्ट्रॉन
(b) 6 इलेक्ट्रॉन
(c) 2 इलेक्ट्रॉन समान चक्रण के साथ
(d) 2 इलेक्ट्रॉन विपरीत चक्रण के साथ
सही उत्तर – 2 इलेक्ट्रॉन विपरीत चक्रण के साथ
CG PAT Chemistry Quiz in Hindi 2022
प्रश्न : न्यूट्रॉन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था ?
(a) जे. जे. थामसन
(b) जे. चैडविक
(c) सीवर्ग
(d) रदरफोर्ड
सही उत्तर – जे. चैडविक