CG PMT Chemistry Quiz In Hindi 2022

Categories:

cg pmt quiz in hindi

नमस्ते दोस्तों आज के इस जानकारी भरी क्विज  में हमने एक बार फिर CG PMT Chemistry Quiz In Hindi 2022 क्विज लेकर आये है ओसके पहले हमने आपके लिए cg pmt के ऊपर एक और क्विज पोस्ट में लाये ये क्विज आपके एग्जाम में बहुत ही मददगार साबित हो सकते है इस क्विज को ध्यान से पढ़े और अपना उत्तर जाच सकते है और देखे की आपकी तैयारी अभी कितनी अच्छी है और किस टॉपिक में  सुधर की जरूरत है.
 


प्रश्न : एक इलेक्ट्रॉन होता है

(a) α-कण
(b) β-कण
(c) पोजीट्रॉन
(d) हाइड्रोजन आयन

सही उत्तर – β-कण


प्रश्न : भौतिक कण प्रोटॉन होता है

(a) हीलियम का नाभिक
(b) हाइड्रोजन का नाभिक
(c) एक धनात्मक कण
(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – हाइड्रोजन का नाभिक


प्रश्न : रदरफोर्ड a-कण प्रकीर्णन प्रयोग से ज्ञात हुआ कि परमाणु में होता है

(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) नाभिक
(d) न्यूट्रॉन

सही उत्तर – नाभिक


रिलेटेड क्विज – CG PMT(pre medical test) Quiz in Hindi 2022


प्रश्न : यदि n + 1 का मान (4) हो तो इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होगी

(a) 4
(b) 8
(c) 6
(d) 2

सही उत्तर – 8



प्रश्न : किसी तत्व के समस्थानिकों में निम्नलिखित में से किसकी संख्या भिन्न होती है ?

(a) प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यटॉन
(d) ड्यूट्रॉन

सही उत्तर – न्यटॉन


प्रश्न : हाइड्रोजन समस्थानिकों में न्यूट्रॉन तथा प्रोटाना का संख्या का योग है

(a) 3
(b) 6
(c) 4
(d) 9

सही उत्तर – 6


CG PAT Biology quiz in Hindi 2022


प्रश्न : प्रोटॉन की वेधन क्षमता होगी

(a) इलेक्ट्रॉन से अधिक
(b) इलेक्ट्रॉन से कम
(c) न्यूट्रॉन से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – इलेक्ट्रॉन से कम


प्रश्न : तत्व जिनका नाभिकीय आवेश भिन्न होता है द्रव्यमान संख्या समान होती है, कहलाते हैं

(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समन्यूट्रॉनिक
(d) समावयवी

सही उत्तर – समभारिक


प्रश्न : नाइट्रोजन परमाणु में सात प्रोट्रॉन और सात इलेक्ट्रॉन है नाइट्राइड आयन में हैं

(a) 7 प्रोटॉन तथा 10 इलेक्ट्रॉन मिलता
(b) 4 प्रोटॉन तथा 7 इलेक्ट्रॉन
(c) 7 प्रोटॉन तथा 4 इलेक्ट्रॉन
(d) 10 प्रोटॉन तथा 7 इलेक्ट्रॉन

सही उत्तर – 7 प्रोटॉन तथा 4 इलेक्ट्रॉन



प्रश्न : जीमन प्रभाव की व्याख्या करने वाली क्वाण्टम संख्या

(a) चक्रण, क्वाण्टम संख्या
(b) दिगंशी क्वाण्टम संख्या
(c) चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या
(d) मुख्य क्वाण्टम संख्या

सही उत्तर – चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या



प्रश्न : हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम में बामर श्रेणी स्थित होती है

सही उत्तर – पराबैंगनी क्षेत्र में
(b) अवरक्त क्षेत्र में
(c) दृश्य प्रकाश क्षेत्र में
(d) अवरक्त क्षेत्र के पास में

सही उत्तर – दृश्य प्रकाश क्षेत्र में


प्रश्न : एक p-आर्बिटल में अधिकतम हो सकते हैं

(a) 4 इलेक्ट्रॉन
(b) 6 इलेक्ट्रॉन
(c) 2 इलेक्ट्रॉन समान चक्रण के साथ
(d) 2 इलेक्ट्रॉन विपरीत चक्रण के साथ

सही उत्तर – 2 इलेक्ट्रॉन विपरीत चक्रण के साथ


CG PAT Chemistry Quiz in Hindi 2022


प्रश्न : न्यूट्रॉन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था ?

(a) जे. जे. थामसन
(b) जे. चैडविक
(c) सीवर्ग
(d) रदरफोर्ड

सही उत्तर – जे. चैडविक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *