CG PAT physics quiz in hindi | CG PAT Preparation quiz 2022

Categories:
हेल्लो दोस्तों आज के इस जानकारी भरी क्विज में CG PAT Preparation quiz 2022 लेकर आये है छत्तीसगढ़ व्यापम उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (CG PAT) आयोजित कराता। छत्तीसगढ़ पीएटी परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्र CG PAT क्विज में माध्यम से अपनी योग्यता जाँच सकते है.
cg-pat-physics-quiz-in-hindi-cg-pat-preparation-quiz-2022.
CG PAT physics quiz in hindi

 

इस पहले हमने आप सब के लिए pre agriculture test exam quiz in hindi सामान्य ज्ञान क्विज पहले से पोस्ट किया हुआ है इस क्विज को भीर जरुर खेले.

CG PAT QUIZ 2022


Q. कोई बच्चा किसी शक्तिशाली पटाखे के फटने के 4 सेकण्ड बाद किसी खड़ी चट्टान के कारण प्रतिध्वनि सुनता है। बच्चे से चट्टान की दूरी होगी?

(a) 688 मी
(b) 788 मी
(c) 988 मी
(d) 588 मी

Ans. 688 मी


Q. किसी पिण्ड का वायु में भार 320 ग्राम-भार तथा जल में 280 ग्राम-भार है। 1.65 आपेक्षिक धनत्व वाले द्रव में पूर्णतया डुबोने पर उसके भार में कितनी कमी आएगी?

(a) 66 गाम-भार
(b) 6.6 ग्राम-भार
(c) 86 ग्राम-भार
(d) 33 ग्राम-भार

Ans. 66 गाम-भार


इस क्विज को भी खेले – Physics quiz questions with answers


Q. कील का एक सिरा नुकीला तथा दूसरा सिरा चौड़ा बनाया जाता है, इसका कारण है?

(a) गाड़ने वाले स्थान पर दाब अधिक लगे
(b) सन्तुलन बना रहे
(c) गुरुत्वीय केन्द्र चौड़े सिरे के पास हो
(d) पकड़ने में सुविधा रहे

Ans. गाड़ने वाले स्थान पर दाब अधिक लगे


Q. एक छोटी लोहे की गेंद क्षैतिज विद्युत चुम्बकीय ध्रुवों के मध्य रखकर छोड़ दी जाती है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य होगा?

(a) यह नीचे गिर जाएगी
(b) यह किसी एक ध्रुव की ओर आकर्षित हो जाएगी
(c) यह केन्द्र पर रहेगी
(d) यह दोनों ध्रुवों के मध्य दोलन करने लगेगी

Ans. यह दोनों ध्रुवों के मध्य दोलन करने लगेगी



Q. यदि किसी लेन्स की क्षमता – 2D है उसकी फोकस दूरी कितनी होगी?

(a) +2 मी
(b) 2 मी
(c) -0.5 मी
(d) 40 सेमी

Ans. -0.5


Q. दो पिण्डों की पूर्ण प्रत्यास्थ टक्कर से क्या संरक्षित रहता है?

(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा एवं रेखीय संवेग
(d) रेखीय ऊर्जा

Ans. गतिज ऊर्जा एवं रेखीय संवेग


Q. वर्षा की बूंद किसके कारण गोल होती है?

(a) पृष्ठ तनाव के कारण
(b) समानता के कारण
(c) बरनौली के सिद्धान्त के कारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. पृष्ठ तनाव के कारण


Q. निम्न में से किस तरंग की तरंगदैर्ध्य सबसे कम है?

(a) पराश्रव्य तरंगें
(b) रेडियो तरंगें
(c) x-किरणें
(d) प्रकाश तरंगें

Ans. पराश्रव्य तरंगें


Q. जल को 20°C से 0°C तक ठण्डा किया जाता है। इसका आयतन होगा ?

(a) पहले कम होता है फिर बढ़ता है
(b) पहले बढ़ता है फिर कम होता है
(c) लगातार बढ़ता है
(d) लगातार कम होता है

Ans. पहले कम होता है फिर बढ़ता है



Q. एक 100 सेमी वक्रता त्रिज्या वाले अवतल दर्पण से 25 सेमी दूरी पर एक फूल रखा है। फूल के प्रतिबिम्ब की स्थिति तथा प्रकृति है

(a) 50 सेमी दर्पण के पीछे, आभासी
(b) 55 सेमी दर्पण के पीछे, आभासी
(c) 50 सेमी दर्पण के पीछे, वास्तविक
(d) 55 सेमी दर्पण के पीछे, वास्तविक

Ans. 50 सेमी दर्पण के पीछे, आभासी


Q. पानी पर तैरती किसी वस्तु का आभासी भार होता है

(a) वस्तु के वास्तविक भार के बराबर
(b) वस्तु द्वारा हटाए गए द्रव के भार के बराबर
(c) वास्तविक भार तथा हटाए गए द्रव के भार के अन्तर के बराबर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. वास्तविक भार तथा हटाए गए द्रव के भार के अन्तर के बराबर


Q. किसी भवन के एक कमरे में 240 वोल्ट,60 वाट का बल्ब लगा है तथा दूसरे कमरे में 240 वोल्ट, 100 वाट का बल्ल लगा है। भवन के परिपथ में प्रवाहित विद्युत धारा का मान है

(a) 1 ऐम्पियर
(b) 3/4 ऐम्पियर
(c) 3/2 ऐम्पियर
(d) 2/3 ऐम्पियर

Ans. 2/3 ऐम्पियर


Q. एक तापमापी पर हिमांक 20° तथा क्वथनांक 150 है। इस तापमापी पर 80°C का ताप होगा

(a) 100°C
(b) 120°C
(c) 130°C
(d) 124°C

Ans. 124°C


Q. दो समतल दर्पणों के बीच रखे फूल के कुल 11 प्रतिबिम्ब बनते हैं। दर्पणों के बीच कोण है

(a) 30°
(b) 60°
(c) 72°
(d) 36°

Ans. 30°



Q. 0°C ताप पर बदलों की गड़गड़ाहट रोशनी देखने के 5 सेकण्ड बाद सुनी गई। यदि तापमान 20°C होता, तो ध्वनि सुनाई देती, लगभग

(a) 4.8 सेकण्ड के बाद
(b) 2.5 सेकण्ड के बाद
(c) 3.8 सेकण्ड के बाद
(d) 5.2 सेकण्ड के बाद

Ans. 4.8 सेकण्ड के बाद


Q. सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा पृथ्वी तक पहुँचती है

(a) चालन द्वारा
(b) संवहन द्वारा
(c) विकिरण द्वारा
(d) (a) और (b)

Ans. विकिरण द्वारा


Q. एक मनुष्य समतल दर्पण से 3 मी/से की गति से दौड़ रहा है। वह अपने प्रतिबिम्ब से जिस वेग से दूर भाग रहा है,

(a) 6 मी/से
(b) 3 मी/से
(c) 1.5 मी/से
(d) 9 मी/से

Ans. 6 मी/से


Q. वर्ण विक्षेपण की घटना का कारण है

(a) श्वेत प्रकाश किरण का प्रिज्म द्वारा पृथक् होना
(b) प्रकाश का परावर्तन
(c) प्रिज्म पदार्थ का अपवर्तनांक भिन्न-भिन्न तरंगदैर्ध्य के लिए भिन्न-भिन्न होना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. प्रिज्म पदार्थ का अपवर्तनांक भिन्न-भिन्न तरंगदैर्ध्य के लिए भिन्न-भिन्न होना


Q. एक वस्तु में 12 इलेक्ट्रॉन सामान्य अवस्था से अधिक हैं तथा दूसरी वस्तु में 16 इलेक्ट्रॉन सामान्य अवस्था से कम हैं। इनको सम्पर्क में लाने पर संयुक्त वस्तु पर आवेश होगा

(a) 4 इलेक्ट्रॉनों के बराबर
(b) 2 इलेक्ट्रॉनों के बराबर
(c) 3 इलेक्ट्रॉनों के बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. 4 इलेक्ट्रॉनों के बराबर


Q. 8 सेमी त्रिज्या के ताँबे के गोले पर 8 कूलॉम का कुल आवेश है। इलेक्ट्रॉन गोले के एक बिन्दु से गोले के विकर्णीय विपरीत बिन्दु तक जाता है। कृत कार्य

(a) इलेक्ट्रॉन के पथ पर निर्भर करेगा
(b) सदैव शून्य होगा
(c) शून्य नहीं होगा और कार्य इलेक्ट्रॉन पर होगा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. सदैव शून्य होगा


Q. घरेलू विद्युत परिपथों में बल्ब प्रयुक्त किए जाते हैं

(a) श्रेणी क्रम में
(b) समान्तर क्रम में
(c) मिश्रित क्रम में
(d) श्रेणी अथवा समान्तर क्रम में

Ans. समान्तर क्रम में



Q. निम्नलिखित में से किस मूल कण पर ऋणावेश होता है?

(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. इलेक्ट्रॉन


Q. एक विद्यार्थी मीटर पैमाने से किसी डोरी की लम्बाई 75.5 सेमी नापता है तथा दूसरा विद्यार्थी स्क्रूगेज से तार का व्यास 0.755 सेमी नापता है। तब यथार्थता होगी

(a) समान
(b) असमान
(c) 10 सेमी
(d) ज्ञात नहीं कर सकते

Ans. समान


Q. निम्न में से कौन सदिश राशि है?

(a) धारा
(b) वैद्युत क्षेत्र
(c) दुरी
(d) आयतन

Ans. वैद्युत क्षेत्र </+A1:D144p>


Q. किसी 200 मी ऊँची मीनार की चोटी से पत्थर को ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर 20 मी/से की चाल से प्रक्षेपित करने पर पृथ्वी से टकराते समय इसकी चाल होगी।

(a) 60 मी/से
(b) 85 मी/से
(c) 70 मी/से
(d) 76 मी/से

Ans. 60 मी/से


Q. 150 किग्रा की एक तोप से 1.5 किग्रा का एक गोला दागा जाता है जो 60 मी/से के वेग से निकलता है। तोप के पीछे हटने का वेग होगा

(a) 10.5 मी/से
(b) 6 मी/से
(c) 0.6 मी/से
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. 0.6 मी/से


Q. कृत्रिम उपग्रह की कक्षा में रेखीय चाल (कक्षीय चाल) निर्भर नहीं करती है

(a) पृथ्वी के द्रव्यमान पर
(b) उपग्रह के द्रव्यमान पर
(c) पृथ्वी की त्रिज्या पर
(d) रुत्वीय त्वरण पर

Ans. उपग्रह के द्रव्यमान पर



Q. यदि किसी सतह पर लगने वाले बल को दोगुना कर दिया जाए तथा सतह के क्षेत्रफल को आधा कर दिया जाए तो दाब प्रारम्भिक दाब का कितना गुना होगा?

(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 8

Ans. 4

मै उम्मीद करता हु कि आपको CG PAT physics quiz in hindi कैसा लगा हमे जरुर बताय मै इस क्विज क्विज के माध्यम से बहुत सारे PAT एग्जाम के प्रश्न क्विज के रूप में कवर करने की कोशिश की क्विज अच्छा लगा हो तो इस क्विज को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जो PAT (प्री एग्रीकल्चर टेस्ट) की तैयारी कर रहे है या करने की सोच रहे हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *