CG PAT Chemistry Quiz in Hindi 2022 | cg pat question paper quiz 2022

cg pre agriculture test quiz in Hindi 

CG PAT (प्री एग्रीकल्चर टेस्ट) और PVPT प्री वेटरनरी टेस्ट बी.एससी (कृषि) आनर्स / बी.एससी (उद्यानिकी) आनर्स / पशुपालन में डिप्लोमा (डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी) (PAT/PVPT) छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल,द्वरा इस परीक्षा को आयोजित करता है| जिसे आमतौर पर छत्तीसगढ़ शासकीय कॉलेजों में बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) इन एग्रीकल्चर एंड हॉर्टिकल्चर में प्रवेश के लिए CG PAT के रूप में जाना जाता है|

 
CG PAT प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र तीन विषय समूहों पर आधारित है, जैसे- कृषि समूह- भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित (पीसीएम) समूह; जीव विज्ञान (पीसीबी) समूह| इस लेख में अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए हमने cg pat question paper 2022 के क्विज तैयार किया है CG PAT Chemistry Quiz in Hindi 2022 ले कर आये है इस क्विज के माध्यम से आपको बहुत हेल्प मिलेग हमने आप सब के लिए सब्जेक्ट वोइस क्विज बना के रखे इसके अलावा हमने CG PAT physics quiz in hindi क्विज तैयार किया है.

 Agriculture quiz in Hindi


प्रश्न : किसी परमाणु के M कोश में अधिकतम उपकोश हो सकते हैं

(a) sp तथा d
(b) s.p.d तथा f
(c) केवल s
(d) s तथा p

सही उत्तर – sp तथा d


प्रश्न : क्लोरीन का प्रयोग किया जाता है

(a) एन्टीबायोटिक के रूप में
(b) संक्रमण रोगी की दवा के रूप में
(c) ज्वरनाशक के रूप में
(d) प्रतिरोधी के रूप में

सही उत्तर – प्रतिरोधी के रूप में


इस क्विज को भी खेले – CG PAT physics quiz in hindi


प्रश्न : जब सोडियम ऐसीटेट सोडालाइम के साथ अभिक्रिया करता है, तो बनता है

(a) मेथेनॉल
(b) एथेन
(c) ऐथाइन
(d) मेथेन

सही उत्तर – मेथेन


प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन-सा उपधातु तत्व है?

(a) सोडियम
(b) एल्युमीनियम
(c) आर्सेनिक
(d) सल्फर

सही उत्तर – आर्सेनिक



प्रश्न : ऐसीटिलीन में तथा बन्ध की संख्या होगी

(a) आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को रखा गया है
(b) परमाणु भार के वृद्धि क्रम में
(c) परमाणु क्रमांक के वृद्धि क्रम में
(d) अणुभार के वृद्धि क्रम में

सही उत्तर – परमाणु भार के वृद्धि क्रम में


इस क्विज को भी खेले – प्री एग्रीकल्चर टेस्ट क्विज


प्रश्न : मानक ताप व दाब पर एक गैस का मोलर आयतन होता है

(a) 22.4 मिली
(b) 22.4 लीटर
(c) 224 लीटर
(d) 22400 लीटर

सही उत्तर – 22.4 लीटर


प्रश्न : एक तत्व की द्रव्यमान संख्या 37 है और इसके परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या 20 है। उस परमाणु में इलेक्ट्रॉन की संख्या होगी

(a) 17
(b) 20
(c) 37
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर – 17


प्रश्न : एक पदार्थ रेडियोऐक्टिवता तभी दर्शाता है जबकि उसके परमाणु में होता है

(a) अस्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(b) स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(c) स्थायी नाभिक
(d) अस्थायी नाभिक

सही उत्तर – अस्थायी नाभिक


इस क्विज को भी खेले – Physics quiz questions with answers


प्रश्न : जब जलीय पोटैशियम ऐसीटेट विलयन का विद्युत अपघटन किया जाता है, तब प्राप्त होने वाली गैसों की संख्या होती है

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

सही उत्तर – 3



प्रश्न : निम्नलिखित में से किसका उपयोग अमोनिया गैस को सुखाने के लिए किया जाता है?

(a) सोडालाइम
(b) बिना बुझा चूना
(c) कैल्शियम क्लोराइड
(d) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड

सही उत्तर – बिना बुझा चूना


प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन-सा योगात्मक बहुलक नहीं है?

सही उत्तर – बैकेलाइट
(b) टेफ्लॉन
(c) पॉलीथीन
(d) स्टॉयरीन

सही उत्तर – बैकेलाइट


इस क्विज को भी खेले – बायोलॉजी | Biology questions quiz in Hindi


प्रश्न : हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है। इस प्रवृत्ति में यह समानता रखता है

(a) क्षार धातुओं से
(b) अक्रिय गैसों से
(c) क्षारीय मृदा धातुओं से
(d) हैलोजन से

सही उत्तर – हैलोजन से


प्रश्न : कौन-सा कथन सत्य है?

(a) सभी खनिज अयस्क होते हैं
(b) कोई अयस्क खनिज नहीं हो सकता है
(c) सभी अयस्क खनिज होते हैं
(d) कोई खनिज अयस्क नहीं हो सकता है

सही उत्तर – सभी अयस्क खनिज होते हैं



प्रश्न : फीनॉलफ्थैलीन है एक

(a) दुर्बल अम्ल
(b) दुर्बल क्षारक
(c) प्रबल अम्ल
(d) प्रबल क्षारक

सही उत्तर – दुर्बल अम्ल


इस क्विज को भी खेले – कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी क्विज


प्रश्न : ताप बढ़ाने पर आयनन की मात्रा

(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(d) शून्य हो जाती है

सही उत्तर – बढ़ती है


प्रश्न : सबसे अधिक अधात्विक प्राकृतिक तत्व है

(a) Si
(b) S
(c) P
(d) CI

सही उत्तर – S


प्रश्न : धातुओं का वह गुण जिसके कारण धात्वीय चादरें बनाई जाती हैं, कहलाता है

(a) तन्यता
(b) सुघट्यता
(c) प्रत्यास्थता
(d) आघातवर्ध्यता

सही उत्तर – आघातवर्ध्यता


प्रश्न : निम्नलिखित में मिश्रधातु है

(a) आर्सेनिक
(b) पीतल
(c) एन्टीमनी
(d) टिन

सही उत्तर – पीतल



प्रश्न : नाइट्रोजन विद्युत बल्ब को भरने में प्रयोग की जाती है, क्योंकि

(a) यह वायु से हल्की होती है
(b) इससे बल्ब अधिक प्रकाशित होता है
(c) यह ज्वलन में सहायता नहीं करती
(d) यह जहरीली नहीं है।

सही उत्तर – यह ज्वलन में सहायता नहीं करती


प्रश्न : KCI में पोटैशियम और क्लोरीन परमाणुओं के मध्य बन्ध है

(a) वैद्युत संयोजक
(b) सहसंयोजक
(c) उपसहसंयोजक
(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – वैद्युत संयोजक


प्रश्न : रेड लेड का रासायनिक नाम है

(a) लेड मोनोऑक्साइड
(b) लेड सल्फाइड
(c) लेड नाइट्रेट (d) ट्राइप्लम्बिक टेट्राऑक्साइड

सही उत्तर – ट्राइप्लम्बिक टेट्राऑक्साइड


प्रश्न : सूत का रंग साफ करने में विशेषतः उपयोग होने वाला यौगिक है

(a) साबुन
(b) विरंजक चूर्ण
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) क्लोरीन

सही उत्तर – विरंजक चूर्ण


प्रश्न : एक आदर्श ईंधन की विशेषता है

(a) निम्न कैलोरी मान
(b) उच्च कैलोरी मान
(c) उच्च ज्वलन ताप
(d) पर्याप्त बचे अवशेष

सही उत्तर – उच्च कैलोरी मान



प्रश्न : सोडियम निष्कर्ष से नाइट्रोजन के परीक्षण में नीला रंग होता है

(a) फेरिक थायोसायनेट
(b) प्रशियन नीला
(c) फेरो फेरिक सायनाइड
(d) सोडियम थायो नाइट्रोमुसाइड

सही उत्तर – प्रशियन नीला </+A1:D144p>


प्रश्न : खनिज से प्राप्त एक औषधि है

(a) काकोलीन
(b) इन्सुलिन
(c) मॉरफीन
(d) ऐट्रोपीन

सही उत्तर – काकोलीन


प्रश्न : हजामत बनाने वाले साबुन से उत्पन्न झाग को सुखाने के लिए निम्न पदार्थ को प्रयुक्त किया जाता है

(a) एथिल एल्कोहॉल
(b) ग्लिसरॉल
(c) मेथिल एल्कोहॉल
(d) थायोकॉल

सही उत्तर – ग्लिसरॉल


प्रश्न : नौसादर और नमक को पृथक् (अलग) किया जा सकता है

(a) क्रिस्टलन द्वारा
(b) प्रभाजी क्रिस्टलन द्वारा
(c) ऊर्ध्वपातन द्वारा
(d) परोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर – ऊर्ध्वपातन द्वारा


प्रश्न : किसी गैस की विसरण की गति

(a) इसके घनत्व के समानुपाती होती है
(b) इसके अणुभार के वर्गमूल के समानुपाती होती है।
(c) इसके अणुभार के समानुपाती होती है
(d) इसके अणुभार के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है

सही उत्तर – इसके अणुभार के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है



प्रश्न : पॉलीथीन नामक प्लास्टिक बनाने में प्रयुक्त होता है

(a) एथिलीन
(b) ऐसीटिलीन
(c) मेथेन
(d) एथेन

सही उत्तर – एथिलीन

हेल्लो दोस्त cg pat question paper quiz 2022 क्विज आपको कैसा लगा? हमने पूरी कोशिश की है की आपको ये क्विज आपके लिए उपयोगी हो हमने और भी क्विज बना के रखे है आप हमारे वेबसाइट में जाकर जरुर देखे और अपने ज्ञान को और भी ज्यादा बढ़ा सकते है.इस क्विज को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जो cg pat एग्जाम की तैयारी कर रहे हो.

Leave a Comment

close