PAT Question Paper 2022 in Hindi
CG PAT Mock Test
प्रश्न : इनमें से कौन-सा खाद कान्सेन्ट्रेटिड खाद नहीं है?
(a) फिश मील
(b) बोन मील
(c) एफ वाई एम
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – एफ वाई एम
प्रश्न : पौधों के लिए कितने आवश्यक तत्व है?
(a) 16
(b) 17
(c) 19
(d) 20
सही उत्तर – 17
प्रश्न : खेरा रोग सम्बन्धित है
(a) मक्का
(b) गेहूँ
(c) धान
(d) जो
सही उत्तर – धान
रिलेटेड क्विज – CGPAT Biology Important Quiz in Hindi 2022
प्रश्न : गन्ने की कौन-सी प्रजाति ‘नोबल कैन’ कहलाती है?
(a) सेकरम सपानटेनियम
(b) सेकरम बारवेरी
(c) सेकरम साइनेन्स
(d) सेकरम ओफीसिनेरम
सही उत्तर – सेकरम ओफीसिनेरम
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन-सी तिलहनी फसल नहीं है?
(a) अलसी
(b) अरहर
(c) अरण्डी
(d) सोयाबीन
सही उत्तर – अरहर
प्रश्न : छ : पंक्तियों वाली जौ का वानस्पतिक नाम है
(a) होरडियम वलगेयर
(b) होरडियम इरेगुलर
(c) होरडियम डिसटीकान
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – होरडियम वलगेयर
प्रश्न : मक्का की सिंचाई के लिए संवेदनशील अवस्था है
(a) सिलकिंग
(b) मिलिकंग
(c) टेसिलिंग
(d) डफ अस्था
सही उत्तर – टेसिलिंग
रिलेटेड क्विज – CG PAT Chemistry Quiz in Hindi 2022
प्रश्न : पहली बार टपक सिंचाई को प्रयोग किया गया
(a) अमेरिका में
(b) इजराइल में
(c) फ्रांस में
(d) भारत में
सही उत्तर – इजराइल में
प्रश्न : जल निकासी की आवश्यकता ज्यादा महसूस होती है
(a) शुष्क क्षेत्र में
(b) अर्द्ध शुष्क क्षेत्र में
(c) पहाड़ी क्षेत्र में
(d) नमी वाले क्षेत्र में
सही उत्तर – नमी वाले क्षेत्र में
प्रश्न : टपक सिंचाई को इस नाम से भी जाना जाता है
(a) ट्रिकल सिंचाई
(b) सब सिंचाई
(c) सर्ज सिंचाई
(d) फरो सिंचाई
सही उत्तर – ट्रिकल सिंचाई
प्रश्न : 2, 4-डी किस तरह का खरपतवार नाशी है?
सही उत्तर – सम्पर्क
(b) संवहनीय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – संवहनीय
रिलेटेड क्विज – कृषि विज्ञान प्रश्नोत्तरी क्विज
प्रश्न : निम्न में से कौन एक तना परजीवी खरपतवार है।
(a) अमरबेल
(b) ओरोबंकी
(c) जाइगोनामा
(d) मक्का
सही उत्तर – अमरबेल
प्रश्न : इंजीनियर चेन की लम्बाई होती है
(a) 100 फीट
(b) 50 फीट
(c) 30 फीट
(d) 75 फीट
सही उत्तर – 100 फीट
प्रश्न : ऑप्टिकल स्कवायर का प्रयोग करते हैं
(a) किसी रेखा पर 90° कोण बनाने के लिए
(b) कोणीय निशान बनाने के लिए
(c) होरीजॉन्टल दूरी नापने के लिए
(d) ऊर्ध्वाकार दूरी नापने के लिए
सही उत्तर – किसी रेखा पर 90° कोण बनाने के लिए
प्रश्न : पोमोलॉजी शब्द किसके उत्पादन से सम्बन्धित है?
(a) फल
(b) सब्जी
(c) फूल
(d) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर – फल
प्रश्न : प्याज में क्रोमोसोम संख्या होती है
(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 20
सही उत्तर – 20
प्रश्न : बक आइ रॉट बीमारी है
(a) बक की
(b) कोल की
(c) टमाटर की
(d) मिर्च की
सही उत्तर – टमाटर की
प्रश्न : मार्मलेड बनाने के लिए सबसे उत्तम फल है
(a) आम
(b) अमरूद
(c) सन्तरा
(d) नमें से कोई भी नहीं
सही उत्तर – सन्तरा
प्रश्न : व्यवसायिक स्तर पर पपीते का प्रवर्द्धन होता है
(a) बीज से
(b) गूटी से
(c) विनियर ग्राफ्टिंग से
(d) कटिंग से
सही उत्तर – विनियर ग्राफ्टिंग से
प्रश्न : ललित उन्नतशील प्रजाति है
(a) केला
(b) सन्तरा
(c) अमरूद
(d) पपीता
सही उत्तर – अमरूद
प्रश्न : निम्नलिखित में कौन-सा पर्णपाती पेड़ है?
(a) एल्सटोनिया स्कॉलेरिस
(b) पॉपलर हाइब्रिडा
(c) फाइक्स रेलोजिओसा
(d) पोंगेमिया पिन्नाटा
सही उत्तर – पॉपलर हाइब्रिडा
प्रश्न : खेल के मैदानों के लिए सबसे उत्तम घास है
(a) जायसीया जेपोनिका
(b) पोआ नेमोरेलिस
(c) साइनोडान डेक्टीलॉन
(d) इनमें से कोई भी नहीं
सही उत्तर – जायसीया जेपोनिका
प्रश्न : गुलाब में बडिंग का समय है
(a) फरवरी
(b) दिसम्बर
(c) जुलाई
(d) सितम्बर
सही उत्तर – फरवरी
प्रश्न : एक अच्छा साइलेज बनाया जा सकता है जब चारे में नमी की । मात्रा हो
(a) 30-35%
(b) 40-45%
(c) 50-55%
(d) 60-65%
सही उत्तर – 60-65% </+A1:D144p>
प्रश्न : निम्न में से किसमें सर्वाधिक क्रूड प्रोटीन होती है?
(a) सरसों की खली
(b) अलसी की खली
(c) बिनौले की खली
(d) मूंगफली की खली
सही उत्तर – मूंगफली की खली
प्रश्न : सर्वाधिक पोषकमान वाला हरा चारा है
(a) बाजरा
(b) ज्वार
(c) जई
(d) बरसीम
सही उत्तर – बरसीम
रिलेटेड क्विज – GK quiz in hindi 2022
निष्कर्ष – मुझे उम्मीद है की CG PAT Biology quiz in Hindi 2022 क्विज आपको पसंद आया होगा cg pat quiz एग्रीकल्चर कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एग्जाम क्लियर करना होगा तभी आप Bachelor of Science (BSc) in Agriculture and Horticulture में प्रवेश मिल जायेगा और अपनी पढाई सुरु कर सकते है.