रक्त-संबंध Quiz | Blood Relation Test In Hindi

Categories:

Blood Relation Test In Hindi : रक्त-संबंध quiz Reasoning Quiz का महत्वपूर्ण पार्ट है रक्त संबंध क्विज का मतलब है की परिवार से सम्बंधित प्रश्न आपको एग्जाम में देखने को मिलेगा चलिए इस एक उदहारण के माध्यम से समझते है

उदहारण – यदि विजय कहता है, “बीजू की माँ मेरी माँ की एक मात्र पुत्री है। ” तो विजय किस प्रकार बीजू से सबंधित है ?




मै आपको बता दू की Blood Relation Test In Hindi सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते जिसमे से कुछ इस प्रकार है SSC, RRB, NTPC, CGPSC जैसे परीक्षाओं में इस तरह के रीजनिंग के प्रश्न जरुर पूछा जाता है

Blood Relation Test In Hindi

परिवार की तीन पीढ़ियों में आठ व्यक्ति और दो विवाहित जोड़े हैं। P, H का सन-इन-लॉ है, जिसके तीन बच्चे हैं। M, L का नेफ्यू है। W, K का पिता है, जो U की सिस्टर-इन-लॉ है। U, H की इकलौती बेटी है जो N का पिता है। L अविवाहित है। N और K की कोई संतान नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन W का सन-इन-लॉ है?

(a) U

(b) P

(c) N

(d) K

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q2. निम्नलिखित में से कौन N की बहन है?

(a) P

(b) U

(c) K

(d) N

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?

(a) चार

(b) पांच

(c) तीन

(d) छह

(e) दो

 

Directions (4-6): इनमें से प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:

 

(i) A % B का अर्थ है A, B की पुत्री है।

(ii) A @ B का अर्थ है कि A, B की माता है।

(iii) A $ B का अर्थ है A, B का पिता है।

(iv) A * B का अर्थ है A, B का पुत्र है।

(v) A © B का अर्थ है A, B का भाई है।

 

Q4. यदि एक्सप्रेशन [email protected]*K©L%O’ सही है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) O, E की ग्रैंडमदर है

(b) L, E का अंकल है

(c) D, O का सन-इन-लॉ है

(d) E, O की ग्रैंडडाटर है

(e) कोई भी सत्य नहीं है

 

Q5. यदि एक्सप्रेशन ‘L%[email protected]©X*Z’ सही है तो निम्नलिखित में से कौन N का दामाद है?

(a) T

(b) Z

(c) U

(d) X

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q6. यदि व्यंजक ‘H©F$E%[email protected]*F’ सही है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है?

(a) R, H का नेफ्यू है

(b) K, E की मां है

(c) H, E की आंट है

(d) K, H की सिस्टर-इन-लॉ है

(e) सभी सच हैं

 

Directions (7-9): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

एक परिवार में आठ सदस्य हैं जिसमें तीन पीढ़ी है, जिसमें पुरुषों और महिलाओं की संख्या समान है। D सबसे युवा पीढ़ी से संबंधित नहीं है। F, J की पुत्री का फादर-इन-लॉ है। J, N की पुत्री से विवाहित है। M, B का नाना है जो C का सन-इन-लॉ है। A, C की पुत्री है।

 

Q7. B, C से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्र

(b) बेटी

(c) सन-इन-लॉ

(d) मां

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q8. N, A से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पिता

(b) मां

(c) दादा

(d) दादी

(e) आंट

 

Q9. सबसे युवा पीढ़ी में कितने सदस्य हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

Directions (10-11): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

H के केवल दो बच्चे हैं-B और CB, C की बहन है। D, C का पुत्र है। E, D का भाई है। F, E की माँ है। G, जो D की बहन है, A की पोती है, जो B की माता है।

 

Q10. A, E से किस प्रकार संबंधित है?

(a) बहन

(b) माँ

(c) बेटा

(d) बेटी

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q11. G, A की डॉटर-इन-लॉ से किस प्रकार संबंधित है?

(a) बहन

(b) माँ

(c) बेटा

(d) बेटी

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Directions (12-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

तीन पीढ़ियों के एक परिवार में नौ सदस्य हैं और परिवार में तीन विवाहित जोड़े हैं। परिवार में केवल चार पुरुष सदस्य हैं। Q, T का पुत्र है जो P की डॉटर-इन-लॉ है। X, V का पिता है। R, S की माता है जो U का पिता है। S, W का सन-इन-लॉ है। V अविवाहित है और U की आंट है। X, R से विवाहित नहीं है।

 

Q12. निम्नलिखित में से कौन X का सन-इन-लॉ है?

(a) P

(b) S

(c) Q

(d) R

(e) U

 

Q13. R, Q से किस प्रकार संबंधित है?

(a) दादा

(b) पिता

(c) बहन

(d) दादी

(e) भाई

 

Q14. निम्नलिखित में से कौन V का नेफ्यू है?

(a) Q

(b) S

(c) R

(d) P

(e) T

Q15. T के सन्दर्भ में कौन सा कथन असत्य है?

(a) T, U की मां है

(b) P, T के फादर-इन-लॉ है

(c) X, T टी की मां है

(d) T, V की बहन है

(e) सभी सच हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *