महत्वपूर्ण जीव विज्ञान के प्रश्न उत्तर अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते है, जैसे SSC, UPSC, RAILWAY, NDA,BANK, में पूछे जाते है. जीव विज्ञान में सामान्य ज्ञान प्रश्न हमने आपके लिए क्विज के रूप में लेके आये है.
मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने
(A) मटर के पौधों के कार्य हेतु
(B) आनुवांशिकी के नियमों हेतु
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (C)
यदि पिता का रक्त वर्ग AB और माता का B है तो उनके संतान के रक्त वर्ग होने की सम्भावना है
(A) 00%
(B) 50%
(C) 25%
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
एक विवाहित जोड़े की पहले से तीन पुत्रियाँ हैं वो अब चौथी संतान की सोच रहे हैं। इस भावी संतान के पुत्र होने की संभावना कितनी प्रतिशत होगी
(A) 100%
(B) 50%
(C) 25%
(D) 00%
Answer ⇒ (B)
क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है
(A) पैकीटिन
(B) डिप्लोटिन
(C) डायाकाईनेसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
विशुद्ध लाल पुष्प तथा विशुद्ध सफेद पुष्प वाले पौधों में संकरण कराने से पहली संतति में सभी गुलाबी पुष्प वाले पौधे मिले। यह है एक प्रकार का
(A) अपूर्ण प्रभाविता
(B) पूर्ण प्रभाविता
(C) संकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) 0
Answer ⇒ (D)
इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है
(A) वर्णांधता
(B) रतौंधी
(C) पूर्ण अन्धता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
जब कोई गुण एक से अधिक विपरीत जोड़ों (एलील) द्वारा संचालित होता है तो उसे कहते हैं
(A) बहुविकल्पता
(B) बहुअण्डजता (पॉली इम्ब्रियोनी)
(C) अपूर्ण प्रभाविता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A)
सम्बद्धता की खोज किसने की
(A) मेण्डेल ने
(B) स्टेनली एवं मिलर ने
(C) पन्ने ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (C)
मेंडल ने प्रस्तावित किया :
(A) अर्जित गुणों की वंशागति
(B) आनुवंशिकी के नियम
(C) सहलग्नता के नियम
(D) ऊर्जा का नियम
Answer ⇒ (B)
हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?
(A) वंशागत रोग
(B) अप्रभावी लक्षण
(C) X-गुणसूत्र सहलग्न रोग
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ (D)
द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनपात होता है:
(A) 3 : 1
(B) 1 : 2 : 1
(C) 9 : 7
(D) 9 : 3 : 3 : 10
Answer ⇒ (A)
युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?
(a) (A) मॉर्गन
(B) बेटेसन एवं पनेट
(C) ह्युगो डि ब्रीज
(D) मेंडल
Answer ⇒ (B)
एक परिवार जिसमें पाँच बेटियाँ हैं, को छठी संतान होने वाली है। बेटा होने की संभावना कितनी है ?
(A) 0%
(B) 25%
(C) 50%
(D) 100%
Answer ⇒ (C)
क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :
(A) 2A+ XX
(B) 2A+ XXY
(C) 2A+ Y
(D) 2A-XY
Answer ⇒ (B)
मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?
(A) A, B, C तथा 0
(B) B, C, D तथा 0
(C) A, B, AB तथा 0
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (C)
यदि मेंडेल मटर में आठवाँ गुण पर विचार करता तो निम्नलिखित में कौन-सा ( नियम असफल हो जाएगा ?
(A) Law of Segregation
(B) Law of Purity of gametes
(C) Law of independent
(D) Law of dominance
Answer ⇒ (C)
निम्नलिखित में कौन Mendelian Law of independent assortment का अपवाद
(A) क्रॉसिंग ओभर
(B) अपरिपूर्ण वर्चस्व
(C) Segregation
(D) सहलग्नता
Answer ⇒ (D)
मेंडेल की अवधारणा को किसने मेंडेल के नियम में रूपांतरित किया ?
(A) कोरेन्स
(B) शेरमार्क
(C) ह्यूगो डिभरीज
(D) मोर्गन
Answer ⇒ (A)
मनुष्य का सामान्य रक्तदाब होता है –
90/140 mm Hg
120/160 mm Hg
120/80 mm Hg
80/120 mm Hg
ANSWER= (C) 120/80 mm Hg
निम्न में से कौन मूत्र में असामान्य घटक है ?
यूरिया
कैरोटीन
एल्बुमिन
सोडियम
ANSWER= (C) एल्बुमिन
मनुष्य में कौन सा एक अपशिष्ट पदार्थ है
यूरिया
अमोनिया
आयोडीन
नाइट्रिक अम्ल
ANSWER= (A) यूरिया
मानव शरीर में पेशियों की संख्या कितनी होती है ?
365
656
665
800
ANSWER= (C) 665
मनुष्यों में पुनः स्थापित होने वाले दांतो की संख्या कितनी होती है ?
12
20
24
32
ANSWER= (B) 20
मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी कहां उपस्थित होती है ?
जबड़े में
जॉंघ में
गले में
बांहों में
ANSWER= (A) जबड़े में
मानव शरीर में कुल कितने कशेरुकी खंड होते हैं ?
23
26
30
33ANSWER= (D) 33
हमारी अस्थियां तथा दांत सामान्यतः पर किससे बने होते हैं ?
ट्राइकैल्शियम फॉस्फेट
क्लोरोपेप्टाइड
हाइड्रोलिथ
इनमें से कोई नहींANSWER= (A) ट्राइकैलशियम फॉस्फेट
निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि सेक्स हार्मोन का स्राव करती है ?
थायराइड ग्रंथि
अधिवृक्क ग्रंथि
पीयूष ग्रंथि
अग्नाशयANSWER= (B) अधिवृक्क ग्रंथि
पीयूष ग्रंथि मानव शरीर में कहां उपस्थित होती है ?
हृदय के नीचे
फेफड़े में
मस्तिष्क के नीचे
अवटु ग्रंथि मेंANSWER= (C) मस्तिष्क के नीचे
स्तनधारियों में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?
थायराइड ग्रंथि
यकृत
मस्तिष्क
किडनीANSWER= (B) यकृत
मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित स्रावी ग्रंथि कौन सी है ?
थायमस
यकृत
अग्नाशय
प्लीहाANSWER= (C) अग्नाशय
निम्न में से कौन सा पुरूष सेक्स हार्मोन है ?
प्रोजेस्ट्रोन
एस्ट्रोजन
टेस्टोस्टेरोन
इंसुलिनANSWER= (C) टेस्टोस्टेरोन
निम्नलिखित में से कौन सा रोग आयोडीन की कमी के कारण होता है ?
घेंघा
गंडमाला
मधुमेह
ग्रेव रोगANSWER= (A) घेंघा
कौन सा रंजक मानव शरीर को रंगत प्रदान करता है ?
ओडोपसीन
आइसोप्रीन
एंथोसायनिन
मेलानीनANSWER= (D) मेलानीन
आंखों के रंग के लिए उत्तरदाई रंजक कहां उपस्थित होता है ?
रेटिना में
आंख की पुतली में
रोड कोशिका में
कोन मेंANSWER= (B) आंख की पुतली में
मानव शरीर में अवग्रह वृहदांत्र किसका भाग है ?
बड़ी आंत
छोटी आंत
अग्नाशय
आमाशयANSWER= (A) बड़ी आंत
इनमें से पौधे की कौन सी संरचना प्रक्षेपण के लिए उत्तरदाई है ?
तना
रंध्र
छाल
जाइलमANSWER= (C) छाल
मानव शरीर के संतुलन को नियंत्रित करने के लिए मस्तिष्क का कौन सा हिस्सा जिम्मेदार है ?
सेरेब्रम
सेरीबैलम
हाइपोथैलेमस
थैलेमसANSWER= (B) सेरीबैलम
शैवाल की कोशिका भित्ति बनी होती है ?
काइटिन की
सेल्युलोज की
सुबेरिन की
क्युटिन कीANSWER= (B) सेल्युलोज की
निम्न में से कौन सा महिला जनन अंग का भाग नहीं है ?
गर्भाशय
फेलोपियन ट्यूब
योनि
मूत्रमार्गANSWER= (D) मूत्रमार्ग
खमीर है –
एक ब्रायोफाइटा
एक कवक
एक शैवाल
एक जीवाणुANSWER= (B) एक कवक
किस यंत्र के द्वारा तनो की वृद्धि की माप की जाती है ?
हाइड्रोमीटर
सीस्मोमीटर
ऑक्सीमीटर
स्पीडोमीटरANSWER= (C) ऑक्सीमीटर
एक जंतु कोशिका के भीतर सबसे प्रचुर मात्रा में कौन सा अकार्बनिक घटक पाया जाता है ?
सोडियम और पोटेशियम
लोहा
आयोडीन
जलANSWER= (D) जल
किस वैज्ञानिक ने डीएनए का द्विकुंडलीय मॉडल दिया था ?
जॉन डाल्टन
जॉन इ साल्क
वाटसन और क्रिक
रदरफोर्डANSWER= (C) वाटसन और क्रिक
निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट रंग बदलता है ?
हीमोग्लोबिन
वर्णकीलवक
क्लोरोफिल
वातरंध्रANSWER= (B) वर्णकीलवक
निम्न में से किसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है ?
मांस और अंडे
दूध और पत्तेदार सब्ज़ी
सोयाबीन और मूंगफली
इनमे से कोई नहीं ANSWER= (C) सोयाबीन और मूंगफली
कौन सा तत्त्व पोधो में क्लोरोफिल बनाने में तत्व सहायक होता है ?
कैल्शियम
मैग्नीशियम
पोटेशियम
फॉस्फोरसANSWER= (B) मैग्नेशियम
इन्सुलिन किसके द्वारा उत्पादित होता है ?
पियूष ग्रंथि द्वारा
पित्ताशय द्वारा
अत ग्रंथि द्वारा
अग्नाशय द्वाराANSWER= (D) अग्नाशय द्वारा
दूध का धवल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
लेक्टोज
एल्बुमिन
केरोटीन
केसिनANSWER= (D) केसिन
- पोधो व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
कार्बोहायड्रोलिसिस
मेटाबोलिक
सिंथेसिस
फोटोसिंथेसिसANSWER= (D) फोटोसिंथेसिस
क्लोरोफिल में कौन सी धातु उपस्थित होती है ?
लोहा
मैग्नेशियम
जस्ता
कोबाल्टANSWER= (B) मैग्नेशियम
- श्वेत रक्त कणिकाओं ( WBC ) का मुख्य कार्य क्या है ?
कार्बन डाइऑक्साइड परिवहन करना
रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना
ऑक्सीजन का परिवहन
इनमें से कोई नहींANSWER= (B) रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना
किसकी उपस्थिति के कारण रक्त का रंग लाल होता है ?
प्लाज्मा
हीमोग्लोबिन
आरबीसी
WBCANSWER= (D) उदयपुर
मानव हृदय में कक्षों की संख्या होती है ?
2
3
4
5ANSWER= (C) 4
निम्नलिखित में से कौन सा रोग वायु के द्वारा फैलता है
प्लेग
हैजा
टाइफाइड
एड्सANSWER= (A) प्लेग
- निम्नलिखित में से किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है ?
विटामिन B1
विटामिन B2
विटामिन B7
विटामिन B12ANSWER= (D) विटामिन B12
किस तत्व की कमी के कारण आलू में ब्लैक हट रोग होता है हट रोग होता है ?
तांबा
जस्ता
ऑक्सीजन
पोटेशियमANSWER= (C) ऑक्सीजन
कौन भूमिगत जल को प्रदूषित करता है ?
जीवाणु
शैवाल
विषाणु
ऑर्सेनिक
ANSWER= (D) ऑर्सेनिक
किसे कोशिका की आत्महत्या की थैली कहा जाता है ?
लाइसोसोम
राइबोसोम
ग्लाइकोजन
गल्जिकाय
ANSWER= (A) लाइसोसोम
पादप वृद्धि हार्मोन जिबरेलिन को किससे निकाला जाता है ?
कवक
विषाणु
शैवाल
उपरोक्त सभी
ANSWER= (A) कवक
इंसुलिन है –
एंजाइम
हार्मोन
विटामिन
इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (B) हार्मोन
सेक्स हार्मोन किसके द्वारा स्रावित होता है ?
पीयूष ग्रंथि द्वारा
थायराइड ग्रंथि द्वारा
एड्रिनल ग्रंथि द्वारा
पैरा थायराइड ग्रंथि द्वारा
ANSWER= (C) एड्रिनल ग्रंथि द्वारा
प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में सूर्य के प्रकाश का कौन सा रंग सबसे अधिक उपयुक्त होता है ?
लाल
नीला
हरा
बैंगनी
ANSWER= (A) लाल
मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिका का निर्माण होता है ?
यकृत
अग्नाशय
तिल्ली
दीर्ध अस्थि
ANSWER= (D) दीर्ध अस्थि
मानव शरीर का सबसे व्यस्त अंग कौन सा है ?
यकृत
ह्रदय
फेफड़े
किडनी
ANSWER= (B) हृदय
कौन हमारी आंखों में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?
दृष्टिपटल
पुतली
आईरिस
रेटिना
ANSWER= (C) आईरिस
मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन सी है ?
जांघ की हड्डी (फीमर)
घुटने की हड्डी
स्टेप्स
कंधे की हड्डी
ANSWER= (A) जांग की हड्डी (फीमर)