Biology quiz in Hindi | Biology online quiz 2022
जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान क्विज – जीव विज्ञान विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत जीव जातियो और उनके समूह के बारे में जानकारी प्राप्त किया जाता है जीव विज्ञान कहलाता हैं. इसका नाम ग्रीक शब्द से लिया गे जिसका अर्थ “बायोस” याने(जीवन) और “लोगो” मतलब (अध्ययन) से लिया गया है। अर्थात जीवो का अध्यन करना ही जीवविज्ञान कहलाता है.
मै आपको बता दू की जीव विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न अधिकतर प्रतियोगी (competition exam) परीक्षाओं में पूछे ही जाते है अगर आप भी किसी भी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हो तो जीव विज्ञान के इस महत्वपूर्ण क्विज की जानकारी आपको होनी ही चाहिए ताकि आपको एग्जाम में आसानी हो.
मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके क्विज के ऊपर पहले से पोस्ट कर चूका आप अपना सामान्य विज्ञान का ज्ञान और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं। साथ ही आप एग्जाम में अच्छे स्कोर भी कर सकते है.
Biology online test in Hindi
Que. राजस्थान का वह जिला जो विश्व का अद्वितीय पक्षी अभयारण्य है एवं जलपक्षियों का स्वर्ग है।
(a) अलवर
(b) भरतपुर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर
Ans. भरतपुर
Que. कोलकात्ता में वायु प्रदूषण में सर्वाधिक योगदान है
(a) मोटरगाड़ियों का
(b) शक्ति संयंत्रों का
(c) लघु औद्योगिक इकाइयों का
(d) चमड़े के कारखानों का
Ans. मोटरगाड़ियों का
Que. निम्न में से एक के वर्षा के पानी में घुलने से वर्षा का पानी अम्लीय हो जाता है (अम्ल वर्षा हो जाती है)
(a) सल्फर के ऑक्साइड
(b) बोरॉन के ऑक्साइड
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल
Ans. सल्फर के ऑक्साइड
रिलेटेड क्विज – जीव विज्ञान क्विज | Biology Gk Quiz In Hindi part 1
Que. निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ?
(a) डीजल
(b) कोयला
(c) हाइड्रोजन
(d) केरोसीन
Ans. हाइड्रोजन
Que. पारिस्थितिक तंत्र में DDT का समावेश होने के बाद निम्नलिखित में से एक जीव में उसका संभवतः अधिकतम सान्द्रण प्रदर्शित होगा
(a) टिड्डा
(b) भेक
(c) सांप
(d) मवेश
Ans. मवेश
Que. ओजोन निःशेषण (क्षीणता) का प्रत्यक्ष प्रभाव है –
(a) चर्म कैंसर
(b) पौधों द्वारा उत्पादन में हास
(c) पराबैंगनी सौर विकिरण में वृद्धि
(d) जलवायु में परिवर्तन
Ans. पराबैंगनी सौर विकिरण में वृद्धि
Que. भोपाल गैस त्रासदी में किस गैस के रिसने से लोगों की मृत्यु हुई ?
(a) क्लोरीन
(b) एम.आई.सी.
(c) अमोनिया
(d) फॉस्जीन
Ans. एम.आई.सी.
Que. ओजोन की परत किस रसायन से मुख्यतः नष्ट हो रही
(a) सी.एफ.सी.
(b) मीथेन गैस
(c) एल.पी.जी.
(d) नाइट्रोजन
Ans. सी.एफ.सी.
रिलेटेड क्विज – बायोलॉजी | Biology questions quiz in Hindi part 2
Que. मलेरिया तथा डेंगू में निम्न में से क्या उभयनिष्ट नहीं
(a) ज्वर
(b) मच्छर की काट
(c) मानव प्रजाति
(d) मच्छर प्रजाति
Ans. मच्छर प्रजाति
Que. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी गलत है
(a) प्लेग – चूहा
(b) रेबीज – कुत्ता
(c) टेपवर्म – सूअर
(d) पोलियो – बंदर
Ans. पोलियो – बंदर
Que. मानव-शरीर में विटामिन A संचित रहता है
(a) यकृत में
(b) आमाशय में
(c) तिल्ली में
(d) उदर में
Ans. उदर में
Que. पपीते में मुख्यतः कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?
(a) विटामिन-A
(b) विटामिन-B
(c) विटामिन-c
(d) विटामिन-K
Ans. विटामिन-B
Que. विटामिन क्या होते हैं ?
(a) कार्बनिक यौगिक
(b) अकार्बनिक यौगिक
(c) जीवित जीव
(d) इनमें से कोई नहीं ना है
Ans. कार्बनिक यौगिक
Que. सूर्य की किरणों से कौन-सा विटामिन प्राप्त होता है
(a) विटामिन-A
(b) विटामिन-B
(c) विटामिन-C
(d) विटामिन-D
Ans. विटामिन-D
Que. मलेरिया रोग फैलाते हैं
(a) ऐनोफिलीज मच्छर
(b) पानी में रहने वाले मच्छर
(c) क्यूलेक्स मच्छर
(d) बरसाती मच्छर
Ans. ऐनोफिलीज मच्छर
Que. डिप्थीरिया रोग का संबंध है
(a) फेफड़ों से
(b) यकृत से
(c) कण्ठ से
(d) मस्तिष्क से
Ans. कण्ठ से
Que. खसरा रोग का कारण है
(a) जीवाणु
(b) बैक्टीरिया
(c) वाइरस
(d) प्रोटोजोआ
Ans. वाइरस
Que. किस रोग का वाहक गृह मक्खी (Housefly) नहीं है ?
(a) टायफाइड
(b) पीला ज्वर
(c) हैजा
(d) पेचिश
Ans. पीला ज्वर
Que. वाइरस द्वारा होने वाले रोगों में एक है –
(a) टी.बी. ट्यूबरकुलोसिस
(b) इन्फ्लुएन्जा
(c) डिप्थीरिया
(d) मलेरिया
Ans. इन्फ्लुएन्जा
Que. वह कौन-सा रोग है जिसका टीका अभी तक नहीं निकाला गया है, वह है।
(a) हैजा
(b) चेचक
(c) क्षय
(d) मलेरिया
Ans. मलेरिया
Que. जोड़ों का दर्द (आर्थाइटिस) होने का कारण है
(a) एक या अनेक संधियों में सूजन
(b) सांस का रुकना
(c) श्वसन में कठिनाई
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. एक या अनेक संधियों में सूजन
Que. कैंसर संबंधित है
(a) ऊतकों की अनियंत्रित वृद्धि से
(b) बड़े ट्यूमरों से
(c) ऊतकों के नियंत्रित विभाजन से
(d) घावों के सड़ जाने से
Ans. ऊतकों की अनियंत्रित वृद्धि से
Que. मां का दूध शिशु के लिए लाभदायक होता है, क्योंकि –
(a) यह स्वादिष्ट होता है।
(b) इसमें एण्टिबॉडी होता है
(c) इसमें लोहा पाया जाता है।
(d) इसमें कैल्सियम होता है।
Ans. इसमें एण्टिबॉडी होता है
Que. कैंसर है
(a) तपेदिक
(b) पीलिया
(c) ल्यूकेमिया
(d) हीमोफीलिया
Ans. ल्यूकेमिया </+A1:D144p>
Que. पौधे का प्रजनन अंग है
(a) फल
(b) बीज
(c) फूल
(d) कली
Ans. फूल
Que. परजीवी प्लाज्मोडियम उत्पन्न करता है
(a) पेचिश
(b) टाइफाइड
(c) फाइलेरियासिस
(d) मलेरिया
Ans. मलेरिया
मै उमीद करता हु की मेरे द्वरा दी गयी जानकारी आपको काफी पसंद आया होगा मेरा में मकसद है की आपको अच्छे से अच्छा कंटेंट प्रदान करे ताकि आपके पढाई में कोई असर न हो और आपको अपनी तैयारी और भी अच्छे तरीके से कर सकत.