जीव विज्ञान के जनक (Father of Biology) के नाम से किसे कहा जाता है?
A अरस्तू
B चार्ल्स डार्विन
C लैमार्क
D पुरकिन्जे
उत्तर- A
टॉक्सिकोलॉजी का सम्बन्ध किसके अध्ययन से है?
(a) वाइरसों के
(b) बैक्टीरिया के
(c) रोगों के
(d) विषों के
Ans: (d)
निम्नलिखित में से किसको सेल का ‘पॉवर प्लांट’ कहा जाता है?
(a) गॉल्जी काय
(b) माइटोकॉन्ड्रिअन
(c) राइबोसोम
(d)लाइसोसोम
Ans: (b)
जन्तु-विज्ञान (Zoology) का जनक किसे कहा माना जाता है?
A डार्विन
B लैमार्क
C अरस्तू
D थियोफ्रेस्ट्
उत्तर- C
‘वनस्पति शास्त्र (Botany) का जनक’ किसे कहा जाता है?
A थियोफ्रेस्ट्स
B लाइनस
C ट्रेविरेनस
D प्लाईनी द एल्डर
उत्तर- A
Read More – Maths Quiz In Hindi
‘चिकित्सा शास्त्र (Medical Science) का जनक’ किसे कहा जाता है?
A अरस्तू
B थियोफ्रेस्ट्स
C हिप्पोक्रेटस
D गैलन
उत्तर- C
जीव विज्ञान के किस शाखा के अन्तर्गत ‘पर्यावरण का अध्ययन’ किया जाता है?
A कार्यिकी (Physiology)
B आनुवंशिकी (Genetics)
C पारिस्थितिकी (Ecology)
D वर्गिकी (Taxonomy)
उत्तर- B
‘डेंड्रोलोजी’ (Dendrology) का सम्बन्ध किस अध्ययन से है一
A पुष्पों के अध्ययन से
B वृक्षों के अध्ययन से
C झाड़ियो के अध्ययन से
D पौधों के अध्ययन से
उत्तर- C
‘एग्रोस्टोलॉजी’ (Agrostology) में किसका अध्ययन होता है?
A तेल बीजो का
B फसलो का
C घासों का
D फलो का
उत्तर- B
‘Historia Plantarum’पुस्तक के लेखक कौन है?
A अरस्तू
B चार्ल्स डार्विन
C लैमार्क
D थियोफ्रेस्ट्स
उत्तर- D
‘Historia Animalium’ पुस्तक के लेखक कौन है?
A अरस्तू
B चार्ल्स डार्विन
C लैमार्क
D थियोफ्रेस्ट्स
उत्तर- A
‘पुष्पों के अध्ययन’ को क्या कहा जाता है?
A एन्थोलॉजी (Anthology)
B एग्रेस्टोलॉजी (Agrostology)
C फिनोलॉजी (Phenology)
D पॉलिनोलॉजी (Palynology)
उत्तर- A
‘बॉटनी’ (Botany) किस भाषा के शब्द से उत्पत्ति हुई है?
A फ्रेंच (French)
B लेटिन (Latin)
C पुर्तगाली (Portuguese)
D ग्रीक (Greek)
उत्तर- D ग्रीक
‘फाइकोलॉजी’ (Phycology) में किसका अध्ययन किया जाता है?
A शैवाल (Algae)
B कवक (Fungus)
C पारिस्थितिकी (Ecology)
D विषाणु (Virus)
उत्तर- A
जीवो एवं वातावरण की अन्तर अभिक्रिया से सम्बन्धित जीव-विज्ञान की शाखा क्या कहलाती है?
A पादप भूगोल (Plant Geography)
B पारिस्थितिकी (Ecology)
C कार्यिकी (Physiology)
D आनुवंशिकी (Genetics)
उत्तर- B
‘पीडोलॉजी’ (Pedology) में किसका अध्ययन किया जाता है?
A पादप रोग (Plant Diseases)
B भूमि (Land)
C प्रदुषण (Pollution)
D फलो (Fruits)
उत्तर- B
पौधों का नाम देने वाला विज्ञान क्या कहलाता है?
A वर्गीकरण
B पहचान
C नामकरण
D वर्गिकी
उत्तर- D
‘पौधों का अध्ययन’ क्या कहलाता है?
A स्पर्मोलॉजी (Spermology)
B एन्थोलॉजी (Anthology)
C पीडोलॉजी (Pedology)
D पोमोलॉजी (Pomology)
उत्तर- D
‘परागकणों’ (Pollen grains) का अध्ययन क्या कहलाता है?
A एन्थोलॉजी (Anthology)
B फाइकोलॉजी (Phycology)
C माइक्रोलॉजी (Mircology)
D पैलिनोलॉजी (Palynology)
उत्तर- D
संसार में ‘पौधों के वितरण’ (Distribution of Plants) के अध्ययन को क्या कहते है?
A फाइटोजियोग्राफी (Phytogeography)
B वानिकी (Forestry)
C एक्सो-बायोलॉजी (Exo-biology)
D एथानोबॉटनी (Ethnobotany)
उत्तर- A
पादप विज्ञान की शाखा ‘कवच शास्त्र’ (Armology) में किसका अध्ययन किया जाता है?
A फफूंद (Fungus)
B शब्दार्थ
C कीट (Pest)
D पादप (Plant)
उत्तर- A
साग-सब्जी उत्पन्न करने वाले पौधों का अध्ययन क्या कहलाता है?
A ओलेरीकल्चर (Olericulture)
B सेरीकल्चर (Sericulture)
C सिल्वीकल्चर (Silviculture)
D पिसीकल्चर (Pisciculture)
उत्तर- A
सूत्रकणिका (माइटोकॉड्रिया) निम्नलिखित में से किसका केन्द्र होती हैं?
(a) प्रोटीन संश्लेषण
(b) वसा संश्लेषण
(c) प्रकाश संश्लेषण
(d) कोशिकीय श्वसन
Ans: (d)
निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसने डी.एन.ए.का सबसे पहला पात्र विश्लेषण किया था?
(a) आर्थर कोर्नबर्ग
(b) हरगोविन्द खुराना
(c) एम. डब्ल्यू. नीरेनबर्ग
(d) वाटसन और क्रिक
Ans:(a)
किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप-कोशिका और पशु-कोशिका में अंतर पाया जाता है?
(a) क्लोरोप्लास्ट्स
(b) कोशिका-भित्ति
(c) कोशिका-कला
(d) केंद्रक (नाभिक)
Ans:(a)
कोशिकाओं के अध्ययन से सम्बन्धित जैविकी की शाखा को कहते हैं
(a) साइटोलॉजी
(b) हिस्टोलॉजी
(c) साइकोलॉजी
(d) फिजिओलॉजी
Ans:(a)
यूकैरियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती
(a) फॉस्फोलिपिड
(b) लिपोप्रोटीन
(c) फॉस्फोलिपो-प्रोटीन
(d)फॉस्फो-प्रोटीन
Ans:(a)
सेल्यूलोस निम्नलिखित में से किसका मुख्य घटक है?
(a) कोशिका-भित्ति
(b) कोशिका-कला
(c) जाइलेम की द्वितीयक भित्ति
(d) कीटों की शरीर-भित्ति
Ans:(a)
निम्नलिखित में वह कौनसा पदार्थ है जिसका उपयोग खाद्य परिरक्षी के रुप में किया जाता है?
(a) सेडियम बेंजोएट
(b) सोडियम थायोसल्फेट
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(d) सोडियम बाइकार्बोनेट
Ans:(a)