जीव विज्ञान क्विज Part 1| Biology Gk Quiz In Hindi

Categories:
आज के इस ऑनलाइन क्विज में हमने आपके लिए Biology gk Quiz का part 1 लेके आये है. इसमें हमने आपके लिए बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न क्विज के रूप में तैयार किये है biology objective question क्विज का  हम कोशिश करेंगे की आपके लिए हम इसमें प्रॉपर पीडीऍफ़ भी बनायेंगे.
Biology gk Quiz In Hindi Quizrs
Biology Gk Quiz In Hindi
इसके आलावा हमने साइंस के सभी पार्ट के ऊपर जैसे भौतिक विज्ञान क्विज, रसायन विज्ञान क्विज,  और जीवविज्ञान क्विज, बनाए है निचे आप जाकर उनके भी क्विज दिला सकते है.
आप सब जानते ही होंगे की साइंस से संबंधित प्रश्न अधिकतर हर प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते और इन सब से संबंधित सारे साइंस के क्विज हमने आपके लिए पोस्ट किये है आप एक बार जरूर चेक कीजिये.

जीव विज्ञान के जनक (Father of Biology) के नाम से किसे कहा जाता है?

A अरस्तू
B चार्ल्स डार्विन
C लैमार्क
D पुरकिन्जे
उत्तर- A

टॉक्सिकोलॉजी का सम्बन्ध किसके अध्ययन से है?

(a) वाइरसों के
(b) बैक्टीरिया के
(c) रोगों के
(d) विषों के
Ans: (d)

निम्नलिखित में से किसको सेल का ‘पॉवर प्लांट’ कहा जाता है?

(a) गॉल्जी काय
(b) माइटोकॉन्ड्रिअन
(c) राइबोसोम
(d)लाइसोसोम
Ans: (b)

जन्तु-विज्ञान (Zoology) का जनक किसे कहा माना जाता है?

A डार्विन
B लैमार्क
C अरस्तू
D थियोफ्रेस्ट्
उत्तर- C 

‘वनस्पति शास्त्र (Botany) का जनक’ किसे कहा जाता है?

A थियोफ्रेस्ट्स
B लाइनस
C ट्रेविरेनस
D प्लाईनी द एल्डर
उत्तर- A

Read More – Maths Quiz In Hindi

‘चिकित्सा शास्त्र (Medical Science) का जनक’ किसे कहा जाता है?

A अरस्तू
B थियोफ्रेस्ट्स
C हिप्पोक्रेटस
D गैलन
उत्तर- C

जीव विज्ञान के किस शाखा के अन्तर्गत ‘पर्यावरण का अध्ययन’ किया जाता है?

A कार्यिकी (Physiology)
B आनुवंशिकी (Genetics)
C पारिस्थितिकी (Ecology)
D वर्गिकी (Taxonomy)
उत्तर- B

‘डेंड्रोलोजी’ (Dendrology) का सम्बन्ध किस अध्ययन से है一

A पुष्पों के अध्ययन से
B वृक्षों के अध्ययन से
C झाड़ियो के अध्ययन से
D पौधों के अध्ययन से
उत्तर- C 

‘एग्रोस्टोलॉजी’ (Agrostology) में किसका अध्ययन होता है?

A तेल बीजो का
B फसलो का
C घासों का
D फलो का
उत्तर- B 

‘Historia Plantarum’पुस्तक के लेखक कौन है?

A अरस्तू
B चार्ल्स डार्विन
C लैमार्क
D थियोफ्रेस्ट्स
उत्तर- D 

‘Historia Animalium’ पुस्तक के लेखक कौन है?

A अरस्तू
B चार्ल्स डार्विन
C लैमार्क
D थियोफ्रेस्ट्स
उत्तर- A

‘पुष्पों के अध्ययन’ को क्या कहा जाता है?

A एन्थोलॉजी (Anthology)
B एग्रेस्टोलॉजी (Agrostology)
C फिनोलॉजी (Phenology)
D पॉलिनोलॉजी (Palynology)
उत्तर- A 

‘बॉटनी’ (Botany) किस भाषा के शब्द से उत्पत्ति हुई है?

A फ्रेंच (French)
B लेटिन (Latin)
C पुर्तगाली (Portuguese)
D ग्रीक (Greek)
उत्तर- D ग्रीक

‘फाइकोलॉजी’ (Phycology) में किसका अध्ययन किया जाता है?

A शैवाल (Algae)
B कवक (Fungus)
C पारिस्थितिकी (Ecology)
D विषाणु (Virus)
उत्तर- A

जीवो एवं वातावरण की अन्तर अभिक्रिया से सम्बन्धित जीव-विज्ञान की शाखा क्या कहलाती है?

A पादप भूगोल (Plant Geography)
B पारिस्थितिकी (Ecology)
C कार्यिकी (Physiology)
D आनुवंशिकी (Genetics)
उत्तर- B 

‘पीडोलॉजी’ (Pedology) में किसका अध्ययन किया जाता है?

A पादप रोग (Plant Diseases)
B भूमि (Land)
C प्रदुषण (Pollution)
D फलो (Fruits)
उत्तर- B

पौधों का नाम देने वाला विज्ञान क्या कहलाता है?

A वर्गीकरण
B पहचान
C नामकरण
D वर्गिकी
उत्तर- D

‘पौधों का अध्ययन’ क्या कहलाता है?

A स्पर्मोलॉजी (Spermology)
B एन्थोलॉजी (Anthology)
C पीडोलॉजी (Pedology)
D पोमोलॉजी (Pomology)
उत्तर- D 

‘परागकणों’ (Pollen grains) का अध्ययन क्या कहलाता है?

A एन्थोलॉजी (Anthology)
B फाइकोलॉजी (Phycology)
C माइक्रोलॉजी (Mircology)
D पैलिनोलॉजी (Palynology)
उत्तर- D

संसार में ‘पौधों के वितरण’ (Distribution of Plants) के अध्ययन को क्या कहते है?

A फाइटोजियोग्राफी (Phytogeography)
B वानिकी (Forestry)
C एक्सो-बायोलॉजी (Exo-biology)
D एथानोबॉटनी (Ethnobotany)
उत्तर- A 

पादप विज्ञान की शाखा ‘कवच शास्त्र’ (Armology) में किसका अध्ययन किया जाता है?

A फफूंद (Fungus)
B शब्दार्थ
C कीट (Pest)
D पादप (Plant)
उत्तर- A 

साग-सब्जी उत्पन्न करने वाले पौधों का अध्ययन क्या कहलाता है?

A ओलेरीकल्चर (Olericulture)
B सेरीकल्चर (Sericulture)
C सिल्वीकल्चर (Silviculture)
D पिसीकल्चर (Pisciculture)
उत्तर- A 

सूत्रकणिका (माइटोकॉड्रिया) निम्नलिखित में से किसका केन्द्र होती हैं?

(a) प्रोटीन संश्लेषण
(b) वसा संश्लेषण
(c) प्रकाश संश्लेषण
(d) कोशिकीय श्वसन
Ans: (d)

निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसने डी.एन.ए.का सबसे पहला पात्र विश्लेषण किया था?

(a) आर्थर कोर्नबर्ग
(b) हरगोविन्द खुराना
(c) एम. डब्ल्यू. नीरेनबर्ग
(d) वाटसन और क्रिक
Ans:(a)

किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप-कोशिका और पशु-कोशिका में अंतर पाया जाता है?

(a) क्लोरोप्लास्ट्स
(b) कोशिका-भित्ति
(c) कोशिका-कला
(d) केंद्रक (नाभिक)
Ans:(a)

कोशिकाओं के अध्ययन से सम्बन्धित जैविकी की शाखा को कहते हैं

(a) साइटोलॉजी
(b) हिस्टोलॉजी
(c) साइकोलॉजी
(d) फिजिओलॉजी
Ans:(a)

यूकैरियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती

(a) फॉस्फोलिपिड
(b) लिपोप्रोटीन
(c) फॉस्फोलिपो-प्रोटीन
(d)फॉस्फो-प्रोटीन
Ans:(a)

सेल्यूलोस निम्नलिखित में से किसका मुख्य घटक है?

(a) कोशिका-भित्ति
(b) कोशिका-कला
(c) जाइलेम की द्वितीयक भित्ति
(d) कीटों की शरीर-भित्ति
Ans:(a)

निम्नलिखित में वह कौनसा पदार्थ है जिसका उपयोग खाद्य परिरक्षी के रुप में किया जाता है?

(a) सेडियम बेंजोएट
(b) सोडियम थायोसल्फेट
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(d) सोडियम बाइकार्बोनेट
Ans:(a)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *